By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने 16 फरवरी 2023 को 'समाजवादी पार्टी' के नेता फहद अहमद (Fahad Ahmad) संग अपनी कोर्ट मैरिज की घोषणा की थी। इसके बाद कपल ने 13 मार्च 2023 को अपनी-अपनी परंपराओं का पालन करते हुए पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की। दोनों के हल्दी-मेहंदी जैसे प्री-वेडिंग फंक्शन्स एक्ट्रेस की नानी के घर हुए। हाल ही में, न्यूली मैरिड कपल ने अपनी शादी के जश्न की प्लानिंग के बारे में बात की, जो दोनों की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए संपन्न हुए।
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ हुए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में स्वरा और फहद ने कहा कि वे दोनों क्रमशः हिंदू और मुस्लिम के रूप में अपनी पहचान को लेकर 'बहुत सचेत और गौरवान्वित' हैं। उन्होंने बताया कि हिंदू और मुस्लिम दोनों शादियों में हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे समारोह कैसे होते हैं।
स्वरा और फहद ने कहा कि वे एक 'इंटरफेथ कपल (जो धर्मांतरण नहीं करता है)' के रूप में केवल कोर्ट में शादी कर सकते थे, जो उन्होंने किया है। अपनी वेडिंग फेस्टिविटीज साथ वे 'उत्सवों की एक सामान्य परंपरा का निर्माण' करना चाहते थे। Swara Bhasker ने फहद संग अपनी शादी में अपनाया तेलुगु ब्राइडल लुक, पहनी 94,000 रुपए की रेड साड़ी
स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने पहली बार एक-दूसरे को देखने के पल को भी याद किया। फहद ने बताया कि उन्होंने पहली बार स्वरा को उनकी फिल्म 'रांझणा' (2013) में देखा था। वहीं, स्वरा ने कहा कि उन्होंने फहद को एक विरोध प्रदर्शन में उनके बोलने के दौरान माइक को ठीक करते हुए देखा था। फहद ने कहा, "पहली बार मैंने इन्हें 'रांझणा' में देखा था और जिस तरह से उन्होंने अभिनय किया, वह मुझे वास्तव में पसंद आया था। मुझे नहीं पता था कि वह कौन थीं और मैंने उन्हें गूगल किया।''
अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए फहद ने बताया, ''हम पहली बार 19 दिसंबर 2019 को अगस्त क्रांति मैदान में 'सीएए' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मिले थे। जब विरोध प्रदर्शन चल रहा था, तो किसी ने मुझसे कहा, 'मैडम (स्वरा) काफी क्रांतिकारी हैं तो इनको बुलाओ।” Swara Bhasker ने मेहंदी में पहना ऑरेंज अनारकली, संगीत में फहद अहमद संग ग्रीन ड्रेस में की ट्विनिंग, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
स्वरा ने याद किया कि जब वह विरोध के लिए पहुंचीं, तो वह खो गई थीं। उन्होंने कहा कि 'अगस्त क्रांति मैदान बहुत बड़ा है' और जब वह किसी तरह मंच पर पहुंचने में कामयाब हो गईं, तो उन्हें पता नहीं था कि फहद कैसे दिखते हैं और वह मंच पर पूछ रही थीं, 'फहद कौन हैं (फहद कौन है)?' उन्होंने फहद को पहली बार माइक ठीक करते हुए देखा, जो उस वक्त काफी परेशान दिख रहे थे। इसके बाद दोनों मिले और अच्छे दोस्त बन गए।
अपनी पहली मुलाकात के एक साल से अधिक समय बाद दोनों ने साल 2021 में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करनी शुरू की। स्वरा ने कहा कि भले ही यह उनके दिमाग में कभी नहीं आया कि फहद के साथ दोस्ती से परे भी कुछ है, लेकिन उनके दोस्तों ने उनके बारे में पूछना शुरू कर दिया था, जो कहते थे कि 'यह लड़का तुमसे प्यार करता है'।
स्वरा ने फहद के 'कबूलनामे' को याद करते हुए बताया कि दोस्तों से काफी उलझने के बाद जब उन्होंने फहद से अपनी दोस्ती की 'सच्चाई' के बारे में पूछने का फैसला किया, तो उन्होंने कहा कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं। हालांकि, फहद ने स्वरा को डेढ़ साल तक इंतजार करने के लिए कहा, ताकि वह आर्थिक रूप से स्थिर हो सके और शादी कर सकें।
जानकारी के लिए बता दें कि स्वरा ने 16 फरवरी 2023 को अपने ट्विटर हैंडल से फहद संग कोर्ट मैरिज की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि उन्होंने 'विशेष विवाह अधिनियम' के तहत 6 जनवरी 2023 को अपनी शादी रजिस्टर की थी। इसके बाद कपल ने अपने-अपने हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों को फॉलो करते हुए अपने करीबियों के बीच शादी रचाई।
फिलहाल, स्वरा और फहद के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।