By Pooja Shripal Last Updated:
सुरेश ओबेरॉय (Suresh Oberoi) भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अनगिनत फिल्मों में काम किया है। हाल ही में, अभिनेता ने रणबीर कपूर-स्टारर फिल्म 'एनिमल' से अपनी वापसी की। फिल्मों के अलावा, सुरेश को राजनीतिक क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए भी पहचाना जाता है और वह 'BJP' के सदस्य हैं। उनकी तरह उनके बेटे विवेक भी बी-टाउन के पॉपुलर एक्टर हैं।
विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय 2000 के दशक में सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे। दुर्भाग्य से उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई और कुछ ही समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया। अब, 'लहरें' के साथ बातचीत में सुरेश ओबेरॉय ने अपने अतीत के बारे में बात की और खुलासा किया कि कैसे उन्होंने फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के माध्यम से अपने बेटे के निजी जीवन के इस चैप्टर के बारे में जाना था।
यह साझा करते हुए कि कैसे उन्होंने अपने बेटे को ऐश्वर्या के साथ न रहने के लिए समझाया था, सुरेश ने कहा, “ज्यादातर चीजें तो मैं जानता भी नहीं था। विवेक ने मुझे कभी नहीं बताया। रामू (राम गोपाल वर्मा) ने मुझे बताया। रामू से पहले किसी और ने मुझे बताया था। मैंने उसे समझाया था मत करो।”
सुरेश ओबेरॉय ने अमिताभ बच्चन के साथ बॉन्डिंग पर भी बात की। यह देखते हुए कि उनके बेटे विवेक का अमिताभ की अब की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एक पास्ट था। ऐसे में हर किसी को लग सकता है कि सुरेश और अमिताभ के बीच कोल्ड वॉर हो सकता है। हालांकि, सुरेश ने साफ किया कि वह और अमिताभ बच्चन वास्तव में कभी दोस्त नहीं थे, बल्कि एक दूसरे के अच्छे सहयोगी थे।
सुरेश ओबेरॉय और यशोधरा की लव स्टोरी: एक्टर के सपनों के लिए पत्नी ने ठुकरा दी थी आलीशान जिंदगी, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उनके शब्दों में, “मैं कभी उनका दोस्त नहीं था। मैं उनका सह-कलाकार था। फिल्म इंडस्ट्री के हिसाब से हमारा रिश्ता था। मेरी दोस्ती डैनी मुकुल से थी। हां, मिस्टर बच्चन ने मुझे अपने जन्मदिन पर आमंत्रित किया था, लेकिन यह ठीक था और वह ज्यादातर चीजों के बारे में लोगों को पता नहीं चलने देते, लेकिन जब भी हम मिलते हैं, हम एक-दूसरे के प्रति बहुत अच्छे होते हैं।''
यह तो सब जानते हैं कि सलमान खान द्वारा विवेक ओबेरॉय का करियर बर्बाद करने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और इसकी वजह यह थी कि विवेक ने सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या को डेट किया था। ऐसे में जब सुरेश से पूछा गया कि क्या उनके सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के साथ रिश्ते खराब हैं?
जब विवेक ओबेरॉय ने पिता सुरेश से कही थी सरनेम छोड़ने की बात, एक्टर ने संघर्ष के दिनों को किया था याद, पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इस पर सुरेश ने बताया, “मैं विवेक के मामले में उस समय भी राहत में था और अब भी। फिर भी हम सब एक-दूसरे से बहुत अच्छे से मिलते हैं। सलमान खान जब भी मुझसे मिलते हैं, तो सिगरेट छिपा लेते हैं और फिर सम्मान के तौर पर मुझसे बात करते हैं।' मैं विवेक को हमेशा सलीम जी के पैर छूने के लिए कहता हूं। मैं सलीम भाई का भी सम्मान करता हूं। चीजें हुईं, लेकिन मेरे रिश्ते काफी अच्छे हैं।''
ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय को अलग हुए कई साल बीत चुके हैं। ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह उनकी केमिस्ट्री उस समय शहर में चर्चा का विषय थी। अब दोनों अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं और अपने-अपने जीवनसाथी के साथ खुशी से रह रहे हैं। इससे पहले, अनस बौखश के पॉडकास्ट में बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने अपने पिछले रिश्तों के बारे में बात की थी। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन स्पष्ट रूप से कई रिश्तों में धोखा दिए जाने का जिक्र किया था, जिसमें कमिटेड होने के बावजूद उन्हें छोड़ दिया गया था।
जब Vivek Oberoi ने कबूली थी Aishwarya Rai संग रिश्ते की बात, जबकि एक्ट्रेस ने किया था इनकार, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, विवेक ओबेरॉय-ऐश्वर्या राय के रिश्ते पर सुरेश ओबेरॉय के बयान के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।