सौतेले बेटे शाहिद और बहू मीरा संग कैसा रिश्ता रखती हैं सुप्रिया पाठक, एक्ट्रेस ने बताई बॉन्डिंग

एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक का एक लेटेस्ट इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ने सौतेले बेटे शाहिद कपूर व बहू मीरा राजपूत के संग रिश्ते बारे में बताया है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

img

By Kavita Gosainwal Last Updated:

सौतेले बेटे शाहिद और बहू मीरा संग कैसा रिश्ता रखती हैं सुप्रिया पाठक, एक्ट्रेस ने बताई बॉन्डिंग

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में कई ऐसे कलाकार हैं, जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) का नाम भी शामिल है। सुप्रिया पाठक ने कभी सीरियल ‘खिचड़ी’ की हंसा बेन बनकर, तो कभी फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में धनकोर बा बनकर अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है। लेकिन एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं। सुप्रिया एक्टर व फिल्म मेकर पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) की पत्नी और बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की सौतेली मां हैं। हाल ही में, सुप्रिया पाठक ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने परिवार और शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या-क्या कहा है।

shahid

इससे पहले आप ये जान लीजिए कि, शाहिद कपूर के पैरेंट्स पंकज कपूर और नीलिमा अजीम की शादी साल 1979 में हुई थी। लेकिन वक्त के साथ दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया था, जिस वजह से दोनों ने आपसी सहमति से 1984 मे तलाक ले लिया। इसके बाद पंकज कपूर ने साल 1989 में एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी कर ली और वह शाहिद की दूसरी मां बन गईं। पंकज-सुप्रिया के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम रूहान कपूर है और बेटी सना कपूर हैं। सना फिल्म 'शानदार' में नजर आ चुकी हैं।

(ये भी पढ़ें: पति श्रीराम नेने की बाहों में दिखीं माधुरी दीक्षित, थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा- 'अपनों को करीब रखें')

supriya

आइए अब आपको एक्ट्रेस के लेटेस्ट इंटरव्यू के बारे में बताते हैं। दरअसल, सुप्रिया पाठक ने ‘पिंकविला’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने सौतेले बेटे शाहिद कपूर व बहू मीरा राजपूत संग अपने रिश्ते के बारे में बताया है। सुप्रिया पाठक ने कहा कि, ‘मेरे और शाहिद के बीच मां-बेटे के रिश्ते से कहीं ज्यादा प्यार है, क्योंकि हमारी मुलाकात एक अलग प्लेटफॉर्म पर हुई थी। जब मैं शाहिद से मिली थी, तब वह सिर्फ 6 साल के थे। शाहिद मुझे अपनी जिंदगी के उन 6 सालों में नहीं जानते थे, जब वह बड़े हो रहे थे। इसी वजह से हम दोस्त के रूप में मिले थे। उस वक्त मैं उनके पिता की दोस्त थी और इसी वजह से मैं उनकी भी दोस्त बन गई थी और यही रिश्ता हमारा हमेशा बना रहा। हम हमेशा एक-दूसरे के साथ वही बॉन्ड शेयर कर रहे हैं, जो पहले करते थे। मैं और शाहिद कभी एक साथ नहीं रहे थे, लेकिन ये बात सच है कि, वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन पर मैं निर्भर हो सकती थी। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। मैं इस रिश्ते को कभी भी परिभाषित नहीं कर सकती हूं और मैं कभी इसे करना भी नहीं चाहती हूं। हमारे बीच कुछ ऐसा है, जिस वजह से मैं उन पर विश्वास करती हूं।’

(ये भी पढ़ें: अली गोनी की फैमिली व भांजे हुए कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने भावुक होकर कहा- 'वे योद्धा हैं')

supriya pathak

इस इंटरव्यू में सुप्रिया पाठक ने शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि, मैं उनके लिए एक मां नहीं हूं और न ही बन सकती हूं। मुझे ये सब पहलू समझ ही नहीं आते हैं। हां, मैं अपने आस-पास ये चीजें देखती हूं। मेरे कई फ्रेंड हैं, जिनके पास एक्सपीरियंस हैं और मेरे पास एक ग्रेट सास भी थी। इसलिए मैं आपको ईमानदारी से कहूं, मैं कभी नहीं जान पाई कि एक सास कैसी होती है। मीरा मेरे पास एक बेटी के रूप में आई थी और मुझे लगता है कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम एक साथ शॉपिंग, लंच और डिनर को एंजॉय करते हैं। इसलिए मेरे दिमाग में सास वाली परिभाषाएं नहीं हैं और मुझे नहीं पता कि इन बातों पर कैसे रिएक्ट करना है।’  

(ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की फैमिली हुई कोरोना पॉजिटिव, पिता को अस्पताल में कराया गया भर्ती)

mira rajput

वहीं, अपने पोते जैन और पोती मीशा संग अपने रिश्ते बारे में बताते हुए कहा कि, ‘जैन मेरा स्वीटहार्ट है। मैं सच में अपने पोते-पोतियों से बहुत प्यार करती हूं। खास बात ये है कि मैं पोता-पोतियों की बहुत शौकीन हूं। मीशा और जैन दोनों की असाधारण बच्चे हैं। जिस तरह से मैं उन्हें देखती हूं, वह एक दम कमाल हैं।’

mira and shahid

वहीं, इंटरव्यू में आगे सुप्रिया पाठक ने अपने पति पंकज और बच्चे रूहान और सना संग भी अपने स्पेशल बॉन्ड के बारे में बताया है। एक्ट्रेस से पूछा गया कि, वह सीरियल ‘खिचड़ी’ की हंसा पारेख से लेकर फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ की धनकोर बा तक जैसे अलग-अलग माताओं वाले किरदार कैसे निभा लेती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैंने अपने पति पंकज से बहुत कुछ सीखा है। मेरा मतलब है कि मैं अभी भी उनसे हर मिनट कुछ न कुछ सीखती रहती हूं और उन्होंने मुझे हमेशा बताया है कि कैसे मेरे दिमाग की एक बात हर इंसान के लिए अलग होती है। यह इंसान के बात करने के तरीके और उस वातावरण पर निर्भर करता है, जहां वह रहते हैं। तो मैंने सोचा कि मैं अपने फैंस के लिए अलग-अलग किरदार और अलग-अलग माताओं की भावनाओं को पेश क्यों नहीं कर सकती हूं।’

shahid

वहीं, आखिर में अपने दोनों बच्चे बेटे रूहान और बेटी सना के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने बच्चों की मां से ज्यादा दोस्त हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘यह आपको मुझे नहीं, बल्कि मेरे बच्चों से जानना चाहिए, कि हमारा कैसा रिश्ता है। मुझे लगता है कि मैं उनकी एक मां से ज्यादा दोस्त हूं। मुझे उनके साथ चिल करना पसंद है। हम एक जैसा ही म्यूजिक सुनते हैं और मैं वही चीजें देखती हूं, जो वह देखते हैं। इसलिए मैं उनकी मां नहीं हूं। मैं अपने बच्चों की अच्छी दोस्त हूं। मैं अपनी बेटी सना के साथ हर परेशानी को शेयर कर सकती हूं, जो एक दोस्त के साथ ही होता है।’

supriya pathak family

फिलहाल, सुप्रिया पाठक के इस इंटरव्यू से ये तो साफ है कि सुप्रिया अपने बच्चों की दोस्त बनकर रहती हैं। तो एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।  

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis