Sunny Leone ने बताई अपने स्टेज नेम के पीछे की स्टोरी, बोलीं- 'सनी मेरे भाई का निकनेम है' 

हाल ही में, एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने स्टेज नेम के पीछे की कहानी शेयर की है, जो काफी इंटरेस्टिंग है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Sunny Leone ने बताई अपने स्टेज नेम के पीछे की स्टोरी, बोलीं- 'सनी मेरे भाई का निकनेम है' 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) को उनकी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी और बेमिसाल खूबसूरती के लिए जाना जाता है। उन्हें सब उनके स्टेज नेम सनी लियोनी के नाम से ही जानते हैं। हालांकि, बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। हाल ही में, एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला। उनका पहला नाम 'सनी' उनके भाई संदीप सिंह का निकनेम है। हालांकि, उनके नाम के पीछे 'लियोनी' क्यों लगा, इसके पीछे की कहानी कुछ अलग है।

सनी लियोनी का जन्म कनाडा में एक भारतीय सिख परिवार में हुआ था। कुछ साल पहले वह भारत आ गईं। अब हाल ही में, एक साक्षात्कार में सनी ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपना नाम सनी रखा और एक पत्रिका को अपना अंतिम नाम चुनने के लिए कहा था, जो 'लियोनी' रखा गया।

sunny leone

सनी लियोनी ने कैसे चुना अपना स्टेज नाम?

अपने स्टेज नाम की बैक स्टोरी बताते हुए सनी ने कहा, "मैं अमेरिका में एक मैगजीन के लिए इंटरव्यू दे रही थी और उन्होंने कहा, 'आप अपना नाम क्या रखना चाहती हैं?' मैं उस पल कुछ भी नहीं सोच सकी। मैं एक टैक्स एंड रिटायरमेंट फर्म में काम कर रही थी और मैंने मानव संसाधन विभाग (एचआर डिपार्टमेंट), अकाउंटिंग डिपार्टमेंट और एक अन्य एजेंट के लिए काम किया। मैंने इन सभी चीजों में मदद की और फिर मैं एक रिसेप्शनिस्ट भी थी। इसलिए, मैं जिस जगह पर इंटरव्यू कर रही थी मुझे पता था कि मुझे जल्द ही फोन बंद करना होगा और काम पर वापस जाना होगा, क्योंकि मैं पकड़ी जा सकती थी। और वे पूछ रहे थे 'आप अपना नाम क्या रखना चाहेंगी' और मैंने कहा, 'मेरे पहले नाम के रूप में 'सनी' लिखें और फिर आप अंतिम नाम खुद चुन सकते हैं।''

सनी लियोनी की मां को पसंद नहीं था उनका नाम 

आगे अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "सनी मेरे भाई का निकनेम है। उसका नाम संदीप सिंह है, हम उसे सनी कहते हैं। मेरी मां को इस बात से नफरत थी कि मैंने अपना नाम सनी रखा। उन्होंने कहा, 'सभी नामों में से वही एक नाम था, जिसे वे (इंटरव्युअर) सेलेक्ट कर सकते थे।" मैंने कहा- हां, यह वही है जो मेरे दिमाग में आया था... और फिर मैगजीन ने लास्ट नेम खुद रखा और मैंने इसे वैसे ही रख लिया।"

sunny leone

सनी का फिल्मी करियर

अमेरिका में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कुछ वर्षों तक काम करने के बाद सनी ने 'बिग बॉस 5' में हिस्सा लिया। साल 2012 में पूजा भट्ट की थ्रिलर 'जिस्म 2' से अभिनय की शुरुआत की थी। बाद में वह 'जैकपॉट', 'रागिनी एमएमएस 2', 'एक पहेली' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। वह हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023' में भी शामिल हुई थीं। सनी लियोनी के मुंबई वाले घर की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

sunny leone

फिलहाल, सनी लियोनी के नाम के पीछे की स्टोरी के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis