By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने तीन दशक के करियर में 90 से अधिक फिल्में की हैं। यह उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'गदर 2' थी, जिसने उन्हें अपार सफलता दिलाई। फिल्म में अपने मास्टरक्लास परफॉर्मेंस की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। खबरें हैं कि सनी देओल अगली बार नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे। अब, एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि सनी ने पौराणिक फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मोटी रकम ली है।
बता दें कि नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में सनी देओल को 'हनुमान जी' के रूप में देखे जाने की अटकलें हैं। 'बॉलीवुड हंगामा' की एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिनेता ने 'हनुमान' की भूमिका के लिए भारी रकम चार्ज की है। अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने न्यूज पोर्टल को बताया कि सनी देओल इसके लिए मोटी रकम चार्ज करेंगे। वह नितेश तिवारी की फिल्म में अपनी भूमिका के लिए 45 करोड़ रुपए लेंगे।
सूत्र ने यह भी बताया कि सनी 'रामायण' की शूटिंग के बीच में कोई प्रोजेक्ट नहीं लेना चाहते, क्योंकि वह अपना फोकस इससे हटाना नहीं चाहते। रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म 'रामायण' में 'भगवान हनुमान' का किरदार निभाने के लिए सनी अपने बॉडी टाइप में भी बदलाव करेंगे। सूत्र ने यह भी बताया कि हनुमान की भूमिका निभा रहे सनी भगवान को उस सफलता के लिए धन्यवाद देंगे, जो उन्होंने अभिनेता के भाग्य में लिखी थी। हालांकि, एक्टर की तरफ से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्र ने कहा, "स्क्रीन पर 'भगवान हनुमान' का किरदार निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और सनी ने 'रामायण' की शूटिंग के बीच में कोई भी प्रोजेक्ट नहीं करने का फैसला किया है। वह इस पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं और भगवान हनुमान का किरदार निभाने के लिए अपने बॉडी टाइप में भी बदलाव करेंगे। वह 'रामायण' के लिए नितेश तिवारी और मधु मंटेना के साथ 45 करोड़ रुपए की डील पर बातचीत कर रहे हैं। हनुमान का किरदार सनी के जीवन में इतनी सफलताएं देने के लिए उनकी ओर से भगवान हनुमान को धन्यवाद देने जैसा होगा।''
क्या करती हैं धर्मेंद्र की बेटियां विजेता-अजीता देओल? जानें सनी देओल की दोनों बहनों के बारे में
सूत्र ने यह भी बताया कि सनी देओल एक एक्शन फिल्म के लिए दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े निर्माता के साथ बातचीत कर रहे हैं। यह बताते हुए कि बातचीत चल रही है, सूत्र ने आगे कहा कि सनी ने एक फिल्म में अभिनय के लिए 75 करोड़ रुपए की डिमांड की है।
इससे पहले, ऐसी खबरें आई थीं कि सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए कर दी है। हालांकि, 'आप की अदालत' कार्यक्रम में जब सनी से इसके बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने साझा किया था कि यह तय करना निर्माता के हाथ में है कि वह अभिनेताओं को कितना भुगतान करने को तैयार हैं।
सनी ने यह भी कहा था कि अभिनेता केवल इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हुए शुल्क ले सकते हैं कि वे फिल्म में कितनी मदद कर रहे हैं। सनी ने यह भी बताया कि अगर निर्माता उन्हें मोटी रकम देने को तैयार हैं, तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें ऐसी स्थिति में रहना पसंद है, जहां वह किसी प्रोजेक्ट पर बोझ न बनें।
जब Amrita Singh को गले न लगा पाने पर Sunny को Dharmendra ने कहा था 'साधु', सुनकर शरमाने लगे थे एक्टर, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आप सनी की फीस बढ़ोतरी की रिपोर्ट के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।