By Shivakant Shukla Last Updated:
अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की दोबारा दोस्ती देखकर हर कोई बेहद खुश है। बीते दिनों 'जवान' स्टार ने 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में शिरकत की थी, जहां दोनों को लगातार एक-दूसरे से बात करते देखा गया। जब दोनों ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाईं, तो उन्होंने सनी देओल का हाथ भी पकड़ा था।
हाल ही में, 'इंडिया टीवी' के शो 'आप की अदालत' में सनी देओल ने कहा कि वह शाहरुख खान के साथ अपने लंबे विवाद से आगे निकल चुके हैं और उन्हें एहसास हुआ है कि इस तरह के मुद्दे को लंबा खींचना कितना 'बचकाना' था। उन्होंने कहा कि उनकी शाहरुख खान से कोई दुश्मनी नहीं है, जैसा लोगों को लगता है। सनी देओल ने बताया कि कैसे शाहरुख खान ने अपने पूरे परिवार के साथ 'गदर 2' देखी।
सनी देओल ने कहा कि थोड़ी देर बाद वह इस मामले के बारे में सब कुछ भूल गए और उन्हें समझ आया कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यह बचकाना है। उनके शब्दों में, ''वह जमाना अलग था। एक वक्त आता है, जब लोग पुरानी सारी चीजें भूल जाते हैं। फिल्म 'डर' के बाद हमारे बीच जो कुछ भी हुआ, वह नहीं होना चाहिए था, वह बचपना था।''
सनी देओल ने आगे कहा, ''वो बात पुरानी हो चुकी है। अब सबकुछ ठीक है। मैं और शाहरुख कई बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं। हाल ही में, उन्होंने पूरे परिवार के साथ मेरी फिल्म देखी और उन्होंने मुझे कॉल करके इसके लिए बधाई दी।''
बता दें कि साल 1993 में आई फिल्म 'डर' के बाद से शाहरुख खान और सनी देओल के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं। दरअसल, सनी इस बात से नाराज थे कि फिल्म में शाहरुख के स्टॉकर किरदार को ज्यादा महिमामंडित किया गया था, जबकि रियल हीरो वह थे। इसी चीज को लेकर उनके बीच के रिश्ते ऐसे बिगड़े कि दोनों ने 16 सालों तक एक-दूसरे से कोई बातचीत नहीं की। हालांकि, पुराने शिकवे-गिले भुलाकर अब दोनों फिर से दोस्त बन चुके हैं।
सनी देओल ने इसके पहले, 'आप की अदालत' में ही कहा था कि उन्होंने यश चोपड़ा को समझाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि वह इस बात से संतुष्ट नहीं थे कि फिल्म में राहुल (शाहरुख खान) ने कितनी आसानी से सुनील (सनी देओल) को चाकू मार दिया। फिल्म के बाद शाहरुख खान को काफी तारीफ मिली थी और इसने उन्हें स्टारडम तक पहुंचा दिया। वहीं, सनी देओल फिल्म निर्माता यश चोपड़ा से नाराज हो गए। यहां तक कि सनी उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं नजर आए थे। हालांकि, बाद में वह पामेला चोपड़ा की प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे।
जब Shah Rukh Khan ने दिखाया था अपने पैरेंट्स की फोटो वाला गोल्डन लॉकेट, उसके वैल्यू पर भी की थी बात। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, अब शाहरुख और सनी के बीच रिश्ते सुलझ गए हैं। तो आपका इस पर क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।