By Shivakant Shukla Last Updated:
यंग टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) ने अपने दमदार अभिनय कौशल और वर्सेटाइल किरदार के लिए बहुत सारी तारीफें हासिल की हैं। उन्होंने अब तक की जर्नी में एक लंबा सफर तय किया है और इस दौरान उन्हें कई उतार-चढ़ाव से भी गुजरना पड़ा है, लेकिन वह हर बार वापसी करने में सफल रही हैं। 'इमली' फेम एक्ट्रेस जिन्हें बचपन में अपनी स्किन कलर के लिए रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था, आज वह टेलीविजन इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
'ईटाइम्स' के साथ एक बातचीत में सुंबुल ने 19 साल की उम्र में घर खरीदने के बारे में बात की। अपने सपनों के घर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं और यह सिर्फ मेरी ही उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह मेरी बहन और मेरे पिता की भी उपलब्धि है। यह घर जहां मैं अभी बैठी हूं, वह मेरे पिता, मेरी बहन और मेरी पिछले 9 सालों में की गई मेहनत है। यह लगन का परिणाम है। यह मेरे सपनों में से एक है और मुझे खुशी है कि हम इसे पूरा कर पाए।''
सुंबुल ने अपनी डार्क स्किन के बारे में बात करते हुए कहा, ''जब मैं मुंबई आई तो मेरी दिलचस्पी अभिनेत्री बनने की ओर कभी नहीं थी। मेरा ध्यान डांसर बनने पर था, लेकिन मेरा दिल बदल गया था। मेरे शुरूआती दिन बहुत कठिन थे। मैंने एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी और जब भी मैं ऑडिशन के लिए जाती थी, तो वे केवल गोरी चमड़ी वाली एक्ट्रेसेस चाहते थे। यह बहुत ही निंदनीय और अपमानजनक था।''
उन्होंने आगे कहा, ''यह कुछ ऐसा था, जिसे मैंने कभी सराहा नहीं और न ही पसंद किया। मेरे लिए रंग मायने नहीं रखता। मुझे लगने लगा था कि अगर आप सांवली हैं, तो आप लीड हीरोइन नहीं बन सकतीं। अगर देखा जाए, तो सभी हीरोइनें ज्यादातर गोरी थीं। मुझे किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलना है, लेकिन मैं यही मानने लगी थी। हालांकि, यह स्टीरियोटाइप तब टूटा, जब 'इमली' में मुझे चुना गया।''
सुंबुल ने इंटरव्यू में आगे कहा, ''जब मैंने 'इमली' शुरू किया, तो चीजें तुरंत नहीं बदलीं। लोग फोन करते थे और कहते थे 'अरे कैसी लड़की को कास्ट कर लिया, काली है।' उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा था और मैं बहुत रोई भी थी, लेकिन टेलीकास्ट के बाद चीजें बदलने लगीं। लोग भूल गए कि मैं कैसी दिखती हूं, उन्होंने बस मेरे काम पर ध्यान दिया। जो लोग मुझे नापसंद करते थे, वे भी मेरी तारीफ करने लगे।'' क्या 'इमली' फेम सुंबुल तौकीर-फहमान खान करने वाले हैं शादी? पूरी खबर पढत्रने के लिए यहां क्लिक करें।
सुंबुल ने कहा, ''हां, मैं एक बच्चे के रूप में इन कमेंट्स से प्रभावित हुई हूं। मेरी बहन इन कमेंट्स से कभी प्रभावित नहीं हुई, क्योंकि वह गोरी चमड़ी वाली है। बच्चे इन छोटी-छोटी बातों से प्रभावित हो जाते हैं, कहेंगे नहीं लेकिन इन कमेंट्स का असर उन पर जरूर पड़ता है। हमारे समाज में भी ऐसा होता है कि हम खेल-खेल में चेहरे के रंग पर कमेंट कर देते हैं और वह बच्चे के साथ रह जाता है और उसे चोट लग जाती है। यह मेरे साथ रहा और मैं इसे बयां नहीं कर सकी।''
इस बारे में बात करते हुए सुंबुल ने कहा, ''शुरुआत में मैं बहुत डरी हुई थी, लेकिन अब मुझे खुद पर भरोसा है। मुझे नहीं लगता कि लोगों को आपको स्वीकार करने की कोई जरूरत है। आज के समय में बहुत सी युवा लड़कियां और लड़के अपने दिखने के तरीके को लेकर असुरक्षित हैं। वे अपने लुक को लेकर बहुत ही कम कॉन्फिडेंट हैं। आज भी मुझे ऐसे लोगों से बुरे कमेंट्स मिलते हैं, जो मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता और मुझे लगता है कि हर किसी को ऐसा ही बनना चाहिए। इन कमेंट्स से आपको बिल्कुल परेशान नहीं होना चाहिए। बस जीवन में खुश रहो और अपना आत्मविश्वास बनाए रखो।''
आगे उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं और जिस दिन सोशल मीडिया पोस्ट और कमेंट के पैसे वसूलने लगेगा, लोग कमेंट करना बंद कर देंगे। जो लोग एज शेमिंग, बॉडी शेमिंग या यहां तक कि दूसरों के स्किन कलर पर कमेंट्स करते हैं, मुझे लगता है कि उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। मैं जिस तरह से हूं उससे प्यार करती हूं और अब यह मुझे परेशान नहीं करता है, लेकिन जब वे दूसरों का मज़ाक उड़ाते हैं या उन्हें ट्रोल करते हैं, तो मुझे गुस्सा आता है।''
फिलहाल, सुंबुल के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।