By Pooja Shripal Last Updated:
एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का पावर कपल माना जाता है। यह जोड़ी स्वर्ग में बनी जोड़ी जैसी लगती है। जीवन में कई उतार-चढ़ाव आने के बावजूद दोनों एक-दूसरे की ताकत बने रहे और लोगों को सच्चे प्यार में विश्वास दिलाया।
तब के उभरते सितारे शाहरुख खान संग शादी के बाद उनकी पत्नी गौरी ने 1994 में 'फिल्मफेयर' के साथ अपने एक इंटरव्यू में एक्टर के बारे में एक अनसुना किस्सा साझा किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे शाहरुख खान ने उस मैगजीन के ऑफिस में घुसकर लगभग तोड़फोड़ कर दी थी, जिसने अभिनेत्री जूही चावला के साथ उनके कथित अफेयर के बारे में झूठी खबरें पब्लिश की थीं। गौरी ने बताया था कि मैगजीन ने अफवाह फैलाने के लिए शाहरुख और जूही की फिल्म 'डर' की तस्वीर इस्तेमाल की थी। उन्होंने कहा था, “उनके और जूही (चावला) के अफेयर की उस स्टोरी के लिए उन्होंने 'डर' की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया था। वह गए और उनका ऑफिस लगभग तोड़ दिया।”
जब Shah Rukh Khan को आर्यन के जन्म के वक्त सताने लगा था पत्नी गौरी की मौत का डर, खुद बताई थी वजह
2018 में गौरी खान ने मुंबई के बांद्रा में एक मैक्सिकन रेस्तरां डिजाइन किया था। उसके लॉन्च के समय गौरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक क्यूट नियम का खुलासा किया था, जो उन्होंने अपने पति शाहरुख खान के लिए निर्धारित किया है। दिवा ने बताया था, "उन्हें (शाहरुख खान) केवल उस रेस्तरां में जाने की अनुमति है, जिसे मैंने डिज़ाइन किया है।"
प्रीति जिंटा के साथ अपने एक पुराने साक्षात्कार में शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान के साथ अपने शुरुआती डेटिंग डेज के बारे में बात की थी और खुलासा किया था कि कैसे उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से 'हां' सुनने से पहले कई बार प्रपोज करना पड़ा था।
जब Kajol की मेहंदी में फैमिली संग पहुंचे थे Shah Rukh Khan, छोटे Aryan की फोटो ने जीता दिल, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उन्होंने कहा था, “मैंने उनसे कहा, चलो शादी कर लेते हैं। उन्होंने फिर भी मना कर दिया, वो काफी कठोर दिल की थीं। एक साल बाद मेरी मां की मृत्यु हो गई, इसलिए उन्हें मेरे लिए खेद हुआ। तो उन्होंने कहा कि चलो शादी कर लेते हैं। वह नहीं चाहती थीं कि मैं अभिनेता बनूं। तो मैंने कहा ठीक है, चलो शादी कर लेते हैं। मेरे निर्माताओं ने कहा कि शादी मत करो, 'बैचलर हीरो की फैन फॉलोइंग ज्यादा होती है', लेकिन मैंने कहा, 'मुश्किल से पटाया है, शादी करनी पड़ेगी'।''
Shah Rukh ने गौरी की प्रेग्नेंसी के दौरान खरीदा था पहला घर, 'मन्नत' लेने के बाद हो गई थी आर्थिक तंगी, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, आप शाहरुख द्वारा ऑफिस को तोड़ने की प्रतिक्रिया के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।