By Pooja Shripal Last Updated:
80 के दशक में श्रीदेवी (Sridevi) और हेमा मालिनी (Hema Malini) टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। कहा जाता है कि दोनों अभिनेत्रियां एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती थीं, लेकिन फिर भी उनके बीच कोल्ड वॉर भी खूब सुर्खियां बटोरता था। एक बार तो श्रीदेवी ने हेमा पर कटाक्ष तक कर दिया था। क्या था पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं।
अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी अक्सर अपने लिंक-अप की अफवाहों के चलते सुर्खियों में रहती थीं। जहां एक ओर इस बात की लगातार चर्चा थी कि अभिनेत्री ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, वहीं दूसरी ओर एक और खबर आई थी कि श्रीदेवी का पहले से ही शादीशुदा अभिनेता जीतेंद्र के साथ अफेयर चल रहा था। हालांकि, 1984 में एक मैगजीन के साथ अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
श्रीदेवी की लव लाइफ: बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना की सहेली से 'सौतन' तक का सफर रहा ऐसा, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उन्होंने कहा था, "कभी नहीं! सच कहूं तो आज तक मैं कभी जीतू (जीतेंद्र) के होटल के कमरे में नहीं गई, न ही वह कभी घर आए। मैं जानती हूं कि लोग बहुत सारी बुरी बातें कह रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है। मैं मूर्ख नहीं हूं, लेकिन मैं हिसाब-किताब करने वाली व्यक्ति भी नहीं हूं। यह मेरे लिए नया नहीं है। मैं इस तरह की चीजों की आदी हूं और इसके लिए तैयार हूं। मेरे माता-पिता हालांकि रूढ़िवादी हैं, लेकिन वे जानते हैं कि यह इंडस्ट्री कैसी है। इसके अलावा, वे जीतू से कई बार मिल चुके हैं और उन्हें वह एक बहुत ही सभ्य व्यक्ति मानते हैं।''
उसी बातचीत में श्रीदेवी से उनकी दोस्त हेमा मालिनी के पहले से शादीशुदा आदमी धर्मेंद्र को डेट करने के फैसले के बारे में पूछा गया था। इसके अलावा, उनसे यह भी पूछा गया था कि साउथ में दूसरी पत्नियां रखना आम बात है। अपने जवाब में श्रीदेवी ने मौन सहमति व्यक्त की कि पहले से शादीशुदा आदमी के साथ डेटिंग करना उनका रुख नहीं है और वह ऐसा कभी नहीं करेंगी। इसके अलावा, उन्होंने दक्षिणी संस्कृति की महिलाओं के बारे में किए गए दावों का बचाव भी किया था।
जब Boney Kapoor ने शादी से पहले Sridevi के प्रेग्नेंट होने की अफवाहों को किया खारिज, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उन्होंने कहा था, “मैं किसी शादीशुदा आदमी से कभी शादी नहीं करूंगी। यह गलत धारणा है कि दक्षिण में दूसरी पत्नियां एक आम बात है। यहां भी शादीशुदा आदमी से शादी करना या दूसरी पत्नी रखना बहुत बड़ी बात है। हर कोई इसके बारे में गपशप करता है। दक्षिण में लोग बंबई की तुलना में अधिक रूढ़िवादी हैं।”
श्रीदेवी और कमल हासन उन दिनों टॉप ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक थे। इस जोड़ी ने दर्शकों को कुछ यादगार फिल्में दीं, जैसे 'सदमा', 'कुट्टवुम शिक्षायुम', 'गुरु' और 'वरुमायिन निरम शिवप्पु'। दिलचस्प बात यह है कि एक समय ऐसा भी था, जब श्रीदेवी की मां अपनी बेटी की शादी का प्रपोजल लेकर कमल हासन के पास पहुंची थीं। श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी याद में आयोजित एक कार्यक्रम में उस किस्से को याद करते हुए कमल ने बताया था कि कैसे उन्होंने अभिनेत्री की मां को यह कहकर मना कर दिया था कि अगर उन्होंने शादी की, तो वे दोनों एक-दूसरे से इतने नाराज हो जाएंगे कि श्रीदेवी को वापस अपने घर जाना होगा।
Hema Malini ने शादी के 43 साल बाद भी Dharmendra के पहले घर में नहीं रखा कदम, जानें क्यों?
फिलहाल, आप श्रीदेवी के खुलासे के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।