By Pooja Shripal Last Updated:
सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) और उनकी पत्नी शालिनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं। इनका प्यार फिल्म के सेट पर ही शुरू हुआ था। अजित कुमार की फिल्में जितनी शानदार और बेहतरीन होती हैं, उनकी प्रेम कहानी भी उतनी ही प्यारी है। शादी के 21 साल बाद भी इन दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है। तस्वीरों में भी इनके बीच के प्यार को साफ देखा जा सकता है। तो आइए जानते हैं प्यार से लेकर शादी तक के अजित और शालिनी के इस सुहाने सफर के बारे में।
बात है साल 1999 की, जब फिल्म 'अमरकलम' की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म में अजित के अपोजिट शालिनी काम कर रही थीं। फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान अजित को चाकू से शालिनी को डराना था, लेकिन गलती से चाकू शालिनी के हाथ पर लग गया था।
इस घटना के बाद अजित ने पूरी फिल्म के दौरान शालिनी का बहुत ख्याल रखा था। अजित के इस व्यवहार को देखकर शालिनी उनसे प्रभावित हो गईं और उन्हें पसंद करने लगीं। वहीं, शालिनी का ख्याल रखते-रखते अजित भी उन्हें पसंद करने लगे थे।
शालिनी फिल्मों से ज्यादा अपनी 12वीं की पढ़ाई के लिए चिंतित थीं। उनका सारा ध्यान 12वीं की परीक्षा पर था, इसलिए वो फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं। ऐसे में शालिनी के मना करने के बाद फिल्म निर्देशक सरन ने अजित से शालिनी को फिल्म के लिए मनाने को कहा।
सरन ने अजित से कहा कि वह शालिनी को समझाएं कि फिल्म की शूटिंग की वजह से उनकी पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरन के कहने पर अजित ने शालिनी से बात की और वह मान गईं। 'अमरकलम' फिल्म में काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और डेटिंग करने लगे।
अजित कुमार ने शालिनी के साथ अपने प्यार को काफी समय तक छिपाए रखा था। आलम ये था कि ये दोनों आमने-सामने बैठने से भी बचते थे। दरअसल, इसकी वजह ये थी कि शालिनी के माता-पिता उनके साथ फिल्म के सेट पर मौजूद रहते थे। मीडिया के सामने भी दोनों साथ आने से बचते थे।
'निरम' फिल्म में शालिनी के को-स्टार रहे कुंचको बोबन ने एक इंटरव्यू में अजित और शालिनी के बारे में बात करते हुए कहा था कि अजित ने शालिनी को एक कोड नेम दिया हुआ था। वह शालिनी को 'सोना' के नाम से बुलाते थे। दरअसल, 'सोना' फिल्म 'निरम' में शालिनी के कैरेक्टर का नाम था। अजित अक्सर फोन पर 'सोना एके 47 कॉलिंग' कहते हुए सुनाई देते थे।
साल 1999 में ही एक तमिल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अजित ने शालिनी का नाम लिए बिना अपने प्यार का खुलासा कर दिया था। अजित ने इंटरव्यू में कहा था, "मैं एक नदी की तरह हूं। मेरे जीवन में कई मोड़ आए हैं और मैं अपने कंधों पर बहुत कुछ लेकर चल रहा हूं। अब मुझे मेरे लिए समुद्र मिल गया है। मुझे विश्वास है कि इससे मुझे शांत होने और सही दिशा पाने में मदद मिलेगी।"
(ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन और पृथ्वी नारायणन की लव स्टोरी: कॉलेज फ्रेंड से जीवन साथी बनने तक, ऐसी है कहानी)
फिल्म के सेट से शुरू हुआ अजित और शालिनी के प्यार का ये सिलसिला 1 साल तक चलता रहा। फिर साल 2000 में इन दोनों ने चेन्नई में शादी कर ली। इनकी शादी में साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रजनीकांत, थलापति विजय, एक्टर प्रशांत जैसे कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी। शादी के 8 साल बाद शालिनी ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अनु्ष्का रखा है। अजित और शालिनी को बेटा भी है, जिसका नाम आद्विक है।
शादी के बाद शालिनी ने अपने परिवार को ही अपनी दुनिया बना ली और जब वह करियर में सफलता के शिखर पर थीं, तब उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। शालिनी ने अपने करियर में 'कधलुक्कु मरियाधाई', 'निरम', और 'अमरकलम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनकी तमिल फिल्म 'अलैपायुथै' बहुत बड़ी हिट रही थी।
(ये भी पढ़ें- जब परेश रावल ने स्वरूप संपत को प्रपोज करके 1 साल तक नहीं की थी बात, पत्नी ने कहा था- 'बेवकूफ')
कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अजित ने शादी से पहले शालिनी से एक वादा किया था। वादा ये था कि वो एक समय पर एक ही फिल्म करेंगे। शादी से पहले किए गए इस वादे को अजित अब तक निभा रहे हैं। अजित अब भी एक टाइम पर एक ही फिल्म साइन करते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों में भी ये साफ दिखाई देता है कि वो अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार से भी बहुत प्यार करते हैं।
(ये भी पढ़ें- कौन थीं पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता? जानें 'प्यार और जंग में सब जायज़' वाली असली प्रेम कहानी)
फिलहाल, शादी के दो दशक के बाद भी अजित और शालिनी के प्यार में कोई कमी नहीं आई है। आज भी इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है। तो आपको इनकी लव स्टोरी कैसी लगी? कमेंट करके जरूर बताएं।