By Shivakant Shukla Last Updated:
कोराना वायरस ने भारत देश को भी अपने चपेट में ले लिया है। देश में लगातार मरीजों और मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। तो वहीं अब इस समस्या से निपटने के लिए सेलिब्रिटी अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ सोनू सूद (Sonu Sood) की खूब वाहवाही हो रही है। दरअसल, सोनू कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। इस विषम संकट में जहां उन्होंने अपने होटल को कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए खोल दिया है, वहीं, गरीबों को खाना और घर पहुंचने की व्यवस्था भी कर रहे हैं।
देखा जाय तो सोनू सूद अपनी एक्टिंग के बाद इन सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध हुए हैं। 46 वर्षीय अभिनेता को ट्विटर पर मसीहा तक की उपाधि दे रहे हैं। पर कई लोगों को उनकी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी तक नहीं है। आज हम आपको सोनू सूद के निजी जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की 10 ऐसी ननंद-भाभी की जोड़ियां, जो आपस में कभी नहीं झगड़ती)
सोनू के दो बेटे (इशांत और अयान सूद) हैं। उनकी पत्नी सोनाली लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। हालांकि,सोनाली जब भी मीडिया के सामने आई हैं उन्होंने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं। सोनू सूद ने 25 सितम्बर 1996 में सोनाली से शादी की थी।
आज करीब 24 सालों बाद भी दोनों का प्यार भरा रिश्ता कायम है। खास बात ये है कि सोनाली बॉलीवुड इंडस्ट्री से नहीं हैं। सोनू पंजाबी फैमिली से हैं वहीं, उनकी पत्नी सोनाली तेलुगू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के ऐसे भाई-बहनों की जोड़ियां जो दिखते हैं एक-दूसरे की कार्बन कॉपी)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू की सोनाली से मुलाकात तब हुई थी जब वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। अपनी निजी जिंदगी पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने सोनाली के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि किस तरह सोनाली ने हर कदम पर उनका साथ दिया। मुंबई में स्ट्रगलिंग पीरियड के दौरान उन्हें एक ऐसे फ्लैट में रहना पड़ा था जिसमें तीन और लोग भी रहते थे। शादी के बाद सोनाली, सोनू के साथ खुशी-खुशी एक कमरे में रहीं और कभी शिकायत नहीं की। सोनू बताते हैं कि- ''शुरुआत में वो नहीं चाहती थीं कि मैं एक्टर बनूं लेकिन अब वो मुझपर गर्व करती हैं।'' (ये भी पढ़ें: संजय कपूर की लव स्टोरी: शादी से पहले इन दो एक्ट्रेसेस से था अफेयर, फिर एनआरआई लड़की से रचाई शादी)
बात करें सोनू की तो इंजीनियर बनने के बाद सोनू ने मॉडलिंग की भी शुरुआत की और मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में भी प्रतियोगी रहे। सोनू ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 की तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से की थी। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी कई यादगार किरदार निभाए लेकिन सलमान खान की फिल्म 'दबंग' में छेदी लाल के किरदार से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। वहीं, इन दिनों वो कई बिग बजट साउथ इंडियन फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। (ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाक, जिनसे बर्बादी के कगार पर पहुंच गए थे अभिनेता)
सोनू कोरोना वायरस के इस महामारी के दौर में जरूरतमंदों को अपने घर पहुंचने में मदद करके लोगों के दिलों में बस रहे हैं, फैंस के साथ-साथ अन्य लोग भी इनकी प्रशंसा कर रहे हैं। तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो भी अवश्य दें।