By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और उनकी पत्नी सोनी राजदान (Soni Razdan) ने 20 अप्रैल 2023 को अपनी 37वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। कपल ने साल 1986 में शादी रचाई थी। अपनी सालगिरह के मौके पर सोनी राजदान ने पति महेश को क्यूट अंदाज में बधाई दी, साथ ही फैंस को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया कि उनकी मुलाकात कैसे हुई थी।
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्यारी फोटो शेयर की, जो उनकी बेटी आलिया की शादी की तस्वीर थी। फोटो में सोनी एक पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही थीं। कंट्रास्ट क्वार्टर स्लीव्स वाले ब्लाउज और मैचिंग ज्वेलरी के साथ अपने देसी लुक को फ्लॉन्ट करते हुए सोनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी ओर, महेश भट्ट एक सीक्विंड कुर्ता और व्हाइट पायजामा में डैपर दिख रहे थे।
इस तस्वीर के साथ सोनी ने पति के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने एक दोस्त के माध्यम से महेश से मिली थीं। उन्होंने आगे कहा कि यह एक बहुत लंबी कहानी है और वह सिर्फ यह साझा करना चाहती हैं कि वे कैसे मिले और एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए।
उन्होंने लिखा, "हमारी कहानी: एक दिन अचानक मेरे एक दोस्त का फोन आया, जो चाहता था कि मैं महेश भट्ट नाम के शख्स से मिलूं... अच्छा छोड़ो अब... बहुत लंबी कहानी है।" फिर कभी (इसे किसी और समय के लिए बचा कर रखते हैं।) मेन पॉइंट ये है कि हम मिले, प्यार हुआ अब हम यहां हैं। सालगिरह मुबारक हो बेबी। हम वास्तव में बहुत आगे आ गए हैं।"
बता दें कि सोनी राजदान से महेश भट्ट की यह दूसरी शादी थी। महेश की पहली पत्नी का नाम लोरेन ब्राइट था, जिन्होंने बाद में अपना नाम किरण रख लिया था। किरण और महेश ने 1968 में शादी कर ली थी। पूर्व कपल को पूजा भट्ट और बेटे राहुल भट्ट का आशीर्वाद मिला था। हालांकि, बाद में महेश और एक्ट्रेस परवीन बाबी के अफेयर की खबरें सामने आईं, तो किरण ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी थी।
दो साल बाद किरण और महेश के रिश्ते ने दम तोड़ दिया। हालांकि, महेश ने किरण को कभी तलाक नहीं दिया। महेश भट्ट और परवीन बाबी की लव स्टोरी भी हिंदी सिनेमा की कुछ अधूरी प्रेम कहानियों में से एक है, जिसके बारे में जानकर हर किसी का दिल भर आएगा। विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Mahesh Bhatt ने परवीन के बाद सोनी संग रिश्ते का किया था विरोध, कहा था- 'मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिल्म 'सारांश' की शूटिंग के दौरान महेश भट्ट उस समय की न्यूकमर एक्ट्रेस सोनी राजदान से मिले। जल्द ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। सोनी सा शादी करने के लिए महेश ने अपनी मां के इस्लाम धर्म के अनुसार किरण को तलाक दिए बिना 1986 में सोनी से सीक्रेटली दूसरी शादी कर ली।
दोनों ने बाद में मुंबई के होटल ताज में एक रिसेप्शन पार्टी रखी, जहां उन्होंने अपनी शादी की घोषणा की। महेश और सोनी ने 1988 में अपनी पहली बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने शाहीन भट्ट रखा और उन्होंने 1993 में अपनी दूसरी बेटी आलिया भट्ट का स्वागत किया।
फिलहाल, हम भी महेश और सोनी को एनिवर्सरी की ढेर सारी बधाई देते हैं। तो आपको उनकी पोस्ट कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।