By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं, जो अक्सर अपनी बेटियों से जुड़े खास दिनों पर उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर करना नहीं भूलतीं। हाल ही में, उन्होंने उस समय को याद किया, जब वह अपनी दोनों बेटियों आलिया और शाहीन के लिए फर्स्ट क्लास का टिकट नहीं खरीद सकती थीं। हालांकि, इसके लिए अब वह ट्रोल हो गई हैं।
दरअसल, सोनी राजदान ने साझा किया कि उन्होंने अपने लिए फर्स्ट क्लास का टिकट चुना था, जबकि उनकी बेटियों को इकोनॉमी क्लास से सफर करना पड़ा। एक नए साक्षात्कार में उन्होंने साझा किया कि उनकी बेटियों का पालन-पोषण मध्यम वर्ग में हुआ है, जिसमें पर्याप्त पैसा और लग्जरी नहीं थी।
सोनी राजदान को बेटी आलिया के जन्म के बाद प्रोड्यूसर्स कर देते थे रिजेक्ट, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अपनी किताब 'राइजिंग स्टार्स' के लिए रश्मि उचिल के साथ बातचीत करते हुए सोनी राजदान ने अपनी और महेश भट्ट की बेटियों आलिया व शाहीन के साथ अपनी एक दुबई यात्रा को याद किया। उन्होंने साझा किया कि वे तीन बिजनेस क्लास के टिकट नहीं खरीद सकती थीं। उनके शब्दों में, "मैंने अपने बच्चों से कहा, 'मैं फर्स्ट क्लास में यात्रा करूंगी और तुम लोग इकोनॉमी क्लास में यात्रा करो।' ये सुनकर उन्होंने मुंह बना लिया था।"
बीते दिनों को याद करते हुए उन्होंने एक कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि उनकी बेटियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने आगे बताया कि वह क्यों चाहती थीं कि उनके बच्चे इकोनॉमी क्लास में सफर करें। सोनी ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने बिजनेस क्लास की सीट के लायक होने के लिए पर्याप्त कमाई नहीं की थी। अपनी फाइनेंशियल मुश्किलों को याद करते हुए सोनी ने बताया कि हालांकि उनके पास कभी भी पर्याप्त चीजें नहीं थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने सब कुछ मैनेज किया। उन्होंने बताया कि उनके बच्चों की परवरिश अच्छे संस्कारों के साथ-साथ मध्यम वर्ग में हुई है।
पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
सोनी का कहना है कि वह, आलिया और शाहीन 'मारुति ज़ेन' कार के साथ दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहती थीं, जहां वह अपने आप अपनी बेटियों को स्कूल ले जाती थीं और उन्हें खुद लेकर भी आती थीं। अब जैसे ही उनके इंटरव्यू को एक 'रेडिट' यूजर ने शेयर किया, वैसे ही नेटिजंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, ''अमीर लोग ऐसे क्यों लगते हैं... ऐसा लगता है जैसे उन्हें पता ही नहीं है कि बाहरी दुनिया कैसी है।'' एक अन्य ने लिखा, ''उन्हें भी उनके साथ इकोनॉमी क्लास में शामिल होना चाहिए था। पैसा बच जाता।'' यहीं देखें प्रतिक्रियाएं।
जब सोनी राजदान को महेश भट्ट की पहली पत्नी से थी दिक्कत, निर्माता ने कहा था, 'वो वैम्प बन गई थी', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि सोनी राजदान एक भारतीय-ब्रिटिश अभिनेत्री और निर्देशक हैं। उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। वह मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में अपनी सहायक और मुख्य किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। अभिनय के अलावा, उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया है। उन्होंने अप्रैल 1986 में महेश भट्ट से शादी की थी। कपल की दो बेटियां आलिया और शाहीन हैं।
फिलहाल, सोनी राजदान के इस खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।