By Pooja Shripal Last Updated:
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) और फिल्ममेकर गोल्डी बहल (Goldie Behl) बी-टाउन के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं। दोनों ने हर सुख-दुख में एक-दूजे का साथ देकर प्यार की ताकत और उसके असल मायनों को साबित किया है। कपल का एक बेटा है, जिसके साथ वे अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
यहां हम आपको गोल्डी और सोनाली की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन फिर भी दोनों एक-दूसरे के लिए हमेशा स्ट्रॉन्ग पिलर बने रहे। उनकी लव स्टोरी वाकई किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, जो यंग जनरेशन को प्रेरित भी करती है।
सोनाली और गोल्डी की पहली मुलाकात सोनाली की फिल्म 'नाराज़' की शूटिंग के दौरान हुई थी। जहां उनके फैंस की तरह गोल्डी भी सोनाली की खूबसूरती पर फिदा हो गए। हालांकि, उस वक्त गोल्डी एक्ट्रेस को मेगास्टार मान चुके थे। ऐसे में उनके लिए सोनाली संग प्यार के बारे में सोचना भी मुश्किल था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था, क्योंकि गोल्डी की बहन सृष्टि आर्या, सोनाली की बहुत अच्छी दोस्त थीं। ऐसे में अपनी बहन की मदद से गोल्डी सोनाली से मिले थे और पहली मुलाकात में सोनाली के धीरे-धीरे खाने की आदत पर गोल्डी फिदा हो गए थे।
इस मुलाकात के बाद दोनों अच्छे दोस्त बने और बाद में एक साथ घूमने लगे। उनकी बॉन्डिंग तब और बन गई, जब सोनाली ने एक ऐसी फिल्म (अंगारे) साइन की, जिसके निर्माता गोल्डी थे। इसलिए, इससे उन्हें एक-दूसरे के बारे में और अधिक जानने का मौका मिला। इस बारे में गोल्डी ने कहा था, “कुछ समय बाद उन्होंने 'अंगारे' फिल्म साइन की, जिसका निर्माण मैं कर रहा था। मैं महेश भट्ट की भी सहायता कर रहा था, जो फिल्म का निर्देशन कर रहे थे। मुझे निर्देशक से लेकर अभिनेता तक संदेश भेजना था। उस नौकरी की बदौलत सोनाली और मैं अधिक बातचीत करने लगे और अच्छे दोस्त बन गए।''
हालांकि, शुरू में सोनाली के लिए गोल्डी का प्यार एकतरफा था, लेकिन बाद में जैसे-जैसे दोनों धीरे-धीरे एक रोमांटिक रिश्ते में आ गए, उनके सभी कॉमन दोस्तों ने उनके प्रपोजल का इंतजार करना शुरू कर दिया, जो सोनाली और गोल्डी के सबसे अच्छे दोस्त अभिषेक बच्चन की मदद से पूरा हुआ। हालांकि, गोल्डी इस प्रपोजल से घबरा गए थे और तभी अभिषेक ने अपने दोस्तों के साथ एक कैजुअल पार्टी होस्ट करने का बहाना करके मामले को हल्का करने का फैसला किया। तभी गोल्डी ने सोनाली के लिए एक प्रपोजल प्लान किया और जैसा कि अपेक्षित था, सोनाली ने एक्साइटेड होकर 'हां' कर दी।
दोस्ती से प्यार होने के बाद, कपल ने आखिरकार 12 नवंबर 2002 को शादी कर ली। उनकी शादी मुंबई के तत्कालीन मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख जैसे हाई-प्रोफाइल मेहमानों के साथ एक भव्य समारोह थी, जिसमें मनीषा कोइराला, अभिषेक बच्चन व उनका परिवार और ऋतिक रोशन जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए थे। शादी के तीन साल बाद कपल ने अपने बेटे रणवीर का वेलकम किया।
जब Sonali Bendre ने बेटे के अस्थमा पर की बात, बोलीं- 'यह डरावना होता है, जब बच्चा सांस नहीं ले पाता', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सोनाली और गोल्डी अपनी लाइफ अच्छे से जी रहे थे, लेकिन 2018 में उन्हें अचानक पता चला कि सोनाली बेंद्रे को मेटास्टेटिक कैंसर है। वह समय अभिनेत्री और उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल था। हालांकि, सोनाली ने अपना बेस लंदन शिफ्ट करने और तुरंत इलाज कराने में कोई समय बर्बाद नहीं किया, लेकिन यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण था कि खूबसूरत अभिनेत्री को कीमोथेरेपी से पहले अपना सिर पूरी तरह से मुंडवाना पड़ा, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उनके पति गोल्डी मजबूती से उनके साथ खड़े रहे। सोनाली ने एक बार अपने पति के सपोर्ट के बारे में तारीफ करते हुए कहा था, “गोल्डी कैंसर से लड़ने में मेरी मदद करने के लिए मेरी चट्टान और ताकत का पिलर रहे हैं। भगवान का शुक्र है, मैंने उनसे शादी करने का फैसला किया।''
जब सोनाली बेंद्रे ने कैंसर सर्जरी के निशान और गंजेपन को बताया था 'डरावना', बॉडी शेमिंग पर भी की थी बात, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कैंसर के खिलाफ सोनाली की सफल लड़ाई के कई वर्षों के बाद एक्ट्रेस अब फिर से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हो गई हैं। दूसरी ओर, गोल्डी भी अपने प्रोडक्शन-संबंधी काम पर लगातार काम कर रहे हैं। इतना सब कुछ झेलने के बाद भी हर मुश्किल घड़ी में जिस तरह वे दोनों एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहे, वह लोगों में प्यार में विश्वास को मजबूत करता है और प्रेरित करता है।
फिलहाल, गोल्डी और सोनाली की लव स्टोरी के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।