By Shalini Bajpai Last Updated:
वैसे तो साल भर में कई त्योहार आते हैं, लेकिन शादीशुदा महिलाएं जिस त्योहार का सबसे ज्यादा इंतजार करती हैं, वह है करवा चौथ। इस त्योहार में महिलाएं तरह-तरह के पकवान तो बनाती ही हैं, साथ ही सजने-संवरने के लिए भी बहुत उत्साहित रहती हैं। इस दिन वे डिजाइनर आउटफिट्स और ज्वेलरी पहनती हैं, जिससे वे दूसरी महिलाओं से अलग दिख सकें। इसके अलावा, महिलाएं अपने हाथों और पैरों को सुंदर बनाने के लिए तरह-तरह के मेहंदी डिजाइन्स (Mehendi Designs) लगवाती हैं। अगर आप, हर बार करवा चौथ पर एक जैसी मेहंदी डिजाइन लगवाकर परेशान हो चुकी हैं, तो बिल्कुल भी चिंता न करें। हम आपको बताने जा रहे हैं बिल्कुल अलग और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स के बारे में, जिन्हें लगवाकर आप बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।
भारतीय मेहंदी डिजाइन, मोर, फूल, पैस्ले और घुमावदार डिजाइन आदि का मिला हुआ रूप है।
हालांकि, इस डिजाइन को बनाने में बहुत समय लग सकता है, लेकिन इस मेहंदी डिजाइन को लगाने के बाद आपके हाथ और पैर बहुत खूबसूरत लगेंगे।
(ये भी पढ़ें- फेड हुई मेहंदी को हाथों से हटाने के 10 आसान टिप्स, इसे यूज करने से मिनटों में हाथ होंगे साफ)
ये डिजाइन घनी और मोटी होती हैं। इनमें पत्तियों और फूलों की डिजाइन बनाई जाती है। ये डिजाइन हाथों में भारतीय मेहंदी कला की तरह नहीं भरी जाती है। इसमें हाथों को पूरा भरने की बजाय, आउटलाइन की मोटाई पर अधिक ध्यान दिया जाता है, जिससे हाथों में मेहंदी सुंदर दिखती है।
ये डिजाइन आंशिक तौर पर ही हाथों व पैरों को कवर करते हैं। खास बात यह है कि, इस तरह के डिजाइन बनाने में समय कम लगता है और यह जल्दी सूख भी जाते हैं।
इस मेहंदी डिजाइन में मिश्रित पैटर्न को अपनाया जाता है। इस तरह के डिजाइन में पारंपरिक भारतीय पैटर्न के साथ बोल्ड अरेबिक आउटलाइन बनाई जाती हैं।
क्या आपने कभी ऐसी चीज देखी है, जो फूलों से सजी हुई अच्छी नहीं लगती है? निश्चित ही नहीं देखी होगी, तो आपके हाथों और पैरों में लगी फ्लोरल मेहंदी डिजाइन कैसे अच्छी नहीं लगेगी। फ्लोरल मेहंदी डिजाइन हाथों को फूलों की तरह ही सुंदर और आकर्षक बना देती है।
सबसे अच्छी बात यह है कि, ये फ्लोरल पैटर्न सभी प्रकार के डिजाइनों के साथ काफी अच्छी तरह से फिट हो जाते हैं। किसी भी डिजाइन के साथ फ्लोरल पैटर्न को अपनाया जा सकता है।
(ये भी पढ़ें- अपनी शादी में चांद सी नज़र आ रही थीं ये 24 एक्ट्रेसेस, इनके ब्राइडल लुक को देख नहीं हटेंगी निगाहें)
जब आप अपनी बाहों पर मेंहदी का टैटू गुदवा सकती हैं, तो आपको चूड़ियां पहनने की क्या ज़रूरत है? ये अभी तक की एक और खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन है, जो आपके हाथों और पैरों को खूबसूरत बनाती है।
मध्य पूर्व की इस मेहंदी कला में सभी प्रकार के ज्यामितीय पैटर्न जैसे- वर्ग, रेखा, बिंदु आदि का प्रयोग किया जाता है।
अगर आप घुमावदार पैटर्न से दूर जाना चाहती हैं, तो इस तरह की मेहंदी डिजाइन आपके लिए सबसे अच्छी साबित होगी।
राजस्थानी या मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन बहुत बारीकी से बनाई जाती है। इस मेहंदी डिजाइन को लगाने पर हाथों या पैरों में जरा सी भी जगह खाली नहीं बचती है।
इस डिजाइन में मोर, फूल और मोटिफ्स के साथ-साथ अन्य कई कर्व डिजाइन्स बनाए जाते हैं। ये मेहंदी हथेली से कोहनी तक और पैर की उंगलियों से घुटनों तक लगाई जाती है।
(ये भी पढ़ें- इस मेकअप आर्टिस्ट दुल्हन ने अपनी शादी में पहना था यूनिक घरारा सेट, लग रही थीं बेहद खूबसूरत)
ये मेहंदी डिजाइन सबसे पुराने मेहंदी डिजाइनों में से एक है। यह अपनी विस्तृत और अनूठी शैली के लिए प्रसिद्ध है।
यह मुगल डिजाइन अपनी संस्कृति की तरह ही समृद्ध है। इस डिजाइन में प्रमुख कर्ल और फूलों के रूप में तिरछे पैटर्न बनाने वाले बिंदु, गुंबद, पत्ते, पखुंड़ियां आदि बनाए जाते हैं।
इन दिनों, इस मेहंदी डिजाइन को महिलाएं और लड़कियां बहुत पसंद कर रही हैं। खासकर, मॉडर्न महिलाएं अपने हाथों को सबसे अलग दिखाने के लिए इस डिजाइन को लगवाना पसंद करती हैं।
इस डिजाइन को बनाने में समय भी कम लगता है और ज्यादा देर तक सुखाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। ये डिजाइन इंडियन के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी काफी अच्छी लगते हैं।
दुल्हन मेहंदी डिजाइन हाथों की उंगलियों की नोक से शुरू होकर आपकी कोहनी के आधे हिस्से तक और पैर की उंगलियों की नोक से आपके घुटनों तक लगाई जाती है।
जिन महिलाओं को शादी के बाद पहली बार करवा चौथ का व्रत रखना है, उनके हाथों के लिए दुल्हन मेहंदी डिजाइन बेस्ट है। इस डिजाइन में फूल, पत्तियों सहित अन्य डिजाइन्स को शामिल किया जाता है।
तो इन सुपर-कूल मेहंदी डिज़ाइनों में से आपको सबसे अच्छी डिजाइन कौन सी लगी और आप इस करवा चौथ पर इनमें से कौन सी मेहंदी डिजाइन लगवाना पसंद करेंगी? हमें कमेंट करके बताइए और कोई जरूरी सुझाव हो तो अवश्य दें।