By Kanika Singh Last Updated:
हाल ही में हुए, एक इंटरव्यू में, जब एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) से पूछा गया कि, उनके पति व एक्टर कुणाल खेमू, भाई व अभिनेता सैफ अली खान और भाभी व एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक साथ डिनर पर किस तरह की बातचीत करते हैं, तो उन्होंने इसका मजाकिया जवाब दिया। उन्होंने मजाक में कहा कि, वे तीनों एक साथ डिनर टेबल पर अपनी विरासत पर चर्चा करते हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि, आखिर सोहा ने क्या कहा है।
जहां सोहा अली खान, एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की सबसे छोटी संतान हैं, वहीं सैफ अली खान सबसे बड़े हैं। इन दोनों की एक बहन भी हैं, जिनका नाम सबा अली खान है। पटौदी परिवार के सभी लोग अपनी विरासत और संस्कारों से काफी मजबूती से जुड़े हुए हैं। अक्सर इन भाई-बहनों को अपने खानदान और परिवार के बारे में चर्चा करते हुए देखा जाता है। खासकर सबा अली खान को, क्योंकि वो ही हैं, जो पटौदी परिवार की पूरी संपत्ति की देखरेख करती हैं। जाहिर तौर पर उन्हें सारी चीजों की अच्छी जानकारी है।
(ये भी पढ़ें- सोहा अली खान ने पटौदी पैलेस में बीते बचपन को किया याद, कहा- 'मच्छरदानी में सोते थे, नहीं थी बिजली')
हाल ही में, 'बॉलीवुड हंगामा' को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सोहा से पूछा गया कि, डिनर टेबल पर वो, सैफ, करीना और कुणाल किस बारे में सबसे ज्यादा बात करते हैं। इस बात पर उन्होंने एक मजेदार उत्तर दिया 'विरासत'। इसके साथ ही, सोहा ने अपने पिता मंसूर से जुड़ी अपनी सबसे प्यारी याद को भी शेयर किया। उन्होंने कहा, "जब मेरे पास ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्नातक करने के लिए अच्छी ड्रेसेस नहीं थीं और वे हमारे कपड़ों को लेकर बहुत सख्त थे। मुझे काले रंग का मोज़ा पहनना था, लेकिन मैंने स्टिलेटोस पहना था और मेरे पास सही स्टॉकिंग्स या मोज़े नहीं थे। उन्होंने अपने मोज़े उतारे और मुझे दे दिए। इसलिए जब मैं शेल्डोनियन थिएटर में गिरजाघर से नीचे उतरी थी, तो मैंने अपने सुंदर स्टिलेटोस के साथ बड़े-बड़े मोज़े पहने हुए थे। मैं हमेशा कहती हूं, 'मैं अपने पिता के जूते में कभी नहीं चल सकती थी, लेकिन मैं निश्चित रूप से उनके मोज़े में चलती थी'।"
(ये भी पढ़ें- सोहा का हाथ मांगने इस अंदाज में मां शर्मिला टैगोर के पास पहुंचे थे कुणाल, खाना पड़ा था जला हुआ खाना)
इसके अलावा, शर्मिला टैगोर अपने पुश्तैनी घर 'पटौदी पैलेस' में रहती हैं। पिछले साल 'द कपिल शर्मा शो' में एक उपस्थिति के दौरान, सैफ ने मजाक में कहा था कि, वह वो हैं, जो संपत्ति का वित्तीय लाभ उठाती हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सैफ से उनके अमेजॉन प्राइम शो 'तांडव' को पटौदी पैलेस में शूट किए जाने के बारे में पूछा था कि, 'क्या उन्होंने एक अभिनेता के रूप में अपनी संपत्ति को किराए पर देकर अधिक कमाई की?' इस पर उन्होंने मजाक में कहा था, "मेरी मां सारे पैसे लेती हैं।" उन्होंने यह भी कहा था कि, "मैं सिर्फ नाम का नवाब हूं।"
(ये भी पढ़ें: करीना कपूर और सैफ अली खान सीट बेल्ट नहीं लगाने पर हुए ट्रोल, नेटिज़न्स बोले- 'RTO कहां है')
हाल ही में, सोहा ने Zee5 की सीरीज़ 'कौन बनेगा शिखरवती' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया था, जिसमें लारा दत्ता, नसीरुद्दीन शाह, रघुबीर यादव और कृतिका कामरा जैसी नामचीन हस्तियां हैं।
फिलहाल, पटौदी परिवार का हर सदस्य अपनी उपस्थिति से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेता है। तो आपको सोहा का जवाब कैसा लगा? हमें कमेंट में अवश्य बताएं।