मां से एक पल भी दूर नहीं रह पाते थे सिद्धार्थ शुक्ला, थ्रोबैक इंटरव्यू में शेयर की थीं फीलिंग्स

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को निधन हो गया। एक्टर अपनी मां के बेहद करीब थे। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।

img

By Vidushi Gupta Last Updated:

मां से एक पल भी दूर नहीं रह पाते थे सिद्धार्थ शुक्ला, थ्रोबैक इंटरव्यू में शेयर की थीं फीलिंग्स

आज यानी 2 सितंबर 2021 को टीवी जगत से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। टीवी के रियलिटी शोज ‘बिग बॉस 13’ और ‘खतरों के खिलाड़ी-सीजन 7’ के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने 40 की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। हार्ट अटैक आने के बाद एक्टर को मुंबई के कूपर अस्पताल लेकर जाया गया था। हॉस्पिटल के एक सीनियर ने बताया कि, एक्टर हॉस्पिटल में मृत लाए गए थे। सिद्धार्थ अपनी मां के प्रिय थे। अब एक्टर के निधन के बाद उनका एक थ्रोबैक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है।

sidharth shukla

पहले ये जान लीजिए कि, सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म मुंबई की एक ब्राह्मण फैमिली में हुआ था। सिद्धार्थ की दो बहनें भी हैं। अपनी मॉडलिंग के दिनों में एक्टर ने अपने पिता अशोक शुक्ला को फेफड़ों की बीमारी के चलते खो दिया था। उनकी मां रीता शुक्ला एक होममेकर हैं और अपने पति के निधन के बाद उन्होंने अकेले ही अपने बच्चों को पाल-पोसकर बड़ा किया। लेकिन उन्हें क्या पता था कि, पति की तरह उनका बेटा भी इतनी जल्दी, यूं उन्हें अकेला छोड़ कर चला जाएगा।

sidharth shukla

(ये भी पढ़ें: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ निधन, 'बिग बॉस 13' और सीरियल 'बालिका वधू' से मिली थी खास पहचान)

अब आपको बताते हैं एक्टर के इंटरव्यू के बारे में। सिद्धार्थ का अपनी मां से सबसे ज्यादा लगाव था। अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे होने के चलते वो अपनी मां के लाडले थे। एक बार ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने पिता के चले जाने के बाद अपनी मां के सामने आई परेशानियों का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था, “जब 15-16 साल पहले पापा का निधन हुआ, तो ऐसा लगा जैसे हमारे सिर से छत छिन गई है। लेकिन मेरी मां एक पहाड़ की तरह मजबूत बनी रहीं। उन्होंने खुद को कभी टूटने नहीं दिया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद मां ने तीनों बच्चों को ढंग से पाला और हमारी सारी डिमांड पूरी कीं। मैं जानता हूं कि, उन्हें हमारी डिमांड पूरी करने के लिए अपनी कई इच्छाओं की कुर्बानी देनी पड़ी होगी।”

sidharth shukla with his mother

सिद्धार्थ ने आगे बताया था, “लोग मुझे एक सख्त आदमी के रूप में जानते हैं। लेकिन एक व्यक्ति जिसके लिए मैं हमेशा पिघल जाता हूं, वो मेरी मां हैं। जब से मैं पैदा हुआ हूं, तब से वो मेरी जिंदगी की सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति रही हैं। मैं तीनों बच्चों में सबसे यंग था और अपनी बहनों के साथ खेलने के लिहाज से काफी छोटा था, तो मैं हमेशा मां के आसपास रहता था। जब मैं बच्चा था, तब अगर मुझे एक सेकेंड भी उनसे दूर जाना पड़ता था, तो मैं रोने लगता था। इसलिए जब उन्हें रोटी भी बनानी होती थी, तब भी वो एक हाथ से मेरा हाथ पकड़ती थीं और दूसरे हाथ से बेलन पकड़ती थीं।”

sidharth shukla with his mother

(ये भी पढ़ें: सायरा बानो हेल्थ अपडेट: एक्ट्रेस का लेफ्ट वेंट्रिकुलर हुआ फेल, जल्द होगी एंजियोग्राफी)

सिद्धार्थ अपनी मां के कितने करीब थे, इसकी गवाह उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मां के साथ शेयर की गईं कई सारी तस्वीरें हैं। ‘बिग बॉस 13’ में एक टास्क के दौरान भी उनकी अपनी मां से बॉन्डिंग देखने को मिली थी। जब सिद्धार्थ की मां उनसे मिलने ‘बिग बॉस’ के घर में पहुंची थीं, तब उन्हें गले लगाकर एक्टर की आंखें नम हो गई थीं। पैपराजी ने आखिरी बार सिद्धार्थ शुक्ला को उनकी मां रीता शुक्ला के साथ ही मुंबई में देखा था। उस दौरान वो एकदम फिट थे। ऐसे में लोगों को उनकी मौत पर यकीन करना बेहद मुश्किल लग रहा है।

फिलहाल, सिद्धार्थ के जाने से पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। तो एक्टर की उनकी मां से बॉन्डिंग के बारे में आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
BollywoodShaadis