By Pooja Shripal Last Updated:
Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: लंबे समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आखिरकार 7 फरवरी 2023 को हमेशा के लिए एक-दूजे के होने वाले हैं। 6 फरवरी को दोनों की संगीत सेरेमनी हुई और खबर है कि कियारा के हाथों में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लग चुकी है, साथ ही उनके हाथों में चूड़ा भी सज चुका है।
'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी से एक दिन पहले कियारा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी हुई, साथ ही उनके हाथों में होने वाले पति सिद्धार्थ के नाम का चूड़ा भी सज चुका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान कपल के करीबी के साथ-साथ करण जौहर, जूही चावला, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, ईशा अंबानी और अन्य करीबी लोग मौजूद रहे। हालांकि, उनके किसी भी फंक्शन की कोई भी तस्वीर अब तक सामने नहीं आई है, क्योंकि वेडिंग वेन्यू पर 'नो फोन पॉलिसी' रखी गई है, ताकि एक भी फोटो लीक न हो पाए।
'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी से एक दिन पहले यानी 6 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें एक्ट्रेस के परिवार ने होने वाली खूबसूरत दुल्हन के लिए एक खास परफॉर्मेंस दी। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने 'गोरी नाल' से 'रंगिसारी' जैसे कुछ गानों पर डांस किया। संगीत सेरेमनी की शुरुआत अंग्रेजी गानों से हुई, जिसके बाद डीजे गणेश ने बॉलीवुड नंबर्स प्ले किए, जिनमें 'रांझा', 'मन भरैया', 'कभी तुम्हें', 'तेरा बन जाऊंगा', 'सई ना', 'मेहंदी लगाके रखना', 'साजन जी' और 'पटियाला पेग' जैसे गाने बजाए गए। इससे पहले, कियारा-सिद्धार्थ का डांस परफॉर्मेंस वायरल हुआ था। नेटिजंस ने दावा किया था कि यह कपल के 'संगीत' का वीडियो है। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
'आईएएनएस' की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने पहुंचे मेहमानों को 10 देशों के 100 से ज्यादा व्यंजन परोसे जाएंगे। कथित तौर पर, मेन्यू में इटैलियन, चाइनीज, साउथ इंडियन, मैक्सिकन, राजस्थानी, पंजाबी और गुजराती डिशेज शामिल हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि मिठाइयों में जैसलमेर के 'घोटवन लड्डू' भी परोसे जाएंगे। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ एक सामान्य पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अपने पंजाबी रिश्तेदारों के स्वाद को ध्यान में रखते हुए उन्होंने उनके लिए मसालेदार भोजन की व्यवस्था की है। शादी में 50 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे, जिनमें 500 वेटर्स अपने ड्रेस कोड में होंगे। प्रत्येक अतिथि की देखभाल की जिम्मेदारी प्रत्येक वेटर को दी गई है। हर स्टॉल पर दो से तीन व्यंजन रखे जाएंगे। इसके अलावा, नाश्ते और दोपहर के भोजन के मेन्यू में कई व्यंजन हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से की थी, जिसे करण जौहर ने निर्देशित किया है। सिद्धार्थ के साथ-साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन की भी यह फिल्म थी। अब तीनों को अपना प्यार मिल चुका है। जहां वरुण धवन ने सबसे पहले शादी करते हुए 24 जनवरी 2021 को अपने बचपन के प्यार नताशा दलाल के साथ सात फेरे लिए थे, वहीं आलिया भट्ट ने भी पिछले साल 14 अप्रैल को एक्टर रणबीर कपूर संग शादी रचाई थी। अब बारी सिद्धार्थ मल्होत्रा की है, जो 7 फरवरी 2023 को कियारा आडवाणी संग सात फेरे लेने वाले हैं। सिद्धार्थ और कियारा की बात करें, तो दोनों ने 3 साल तक एक-दूजे को डेट किया है और अब दोनों पति-पत्नी बनने जा रहे हैं।
फिलहाल, हमें सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तस्वीरों का इंतजार है? तो आपकी इस पर क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।