By Kavita Gosainwal Last Updated:
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को बखूबी मैनेज किया है। एक्ट्रेस ने बेशक अपनी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन उनका सामना भी वह बखूबी करती नजर आई हैं। इन दिनों श्वेता तिवारी रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 की शूटिंग के लिए केपटाउन में गई हुई हैं। लेकिन इस दौरान भी उनकी पर्सनल लाइफ में काफी बवाल देखने को मिला। एक्ट्रेस के हसबैंड अभिनव कोहली पर उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें श्वेता ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या-क्या कहा है।
दरअसल, श्वेता तिवारी ने ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने सबसे पहले शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘मैंने हर तरह के रियलिटी शो में भाग लिया है। ‘खतरों के खिलाड़ी’ काफी यूनिक शो है, जिसमें आप अपने डर का सामना करते हैं और ऐसे स्टंट करने की कोशिश करते हैं, जिसे आप अपनी नॉर्मल लाइफ में नहीं कर सकते हैं। इस शो से जुड़े रोमांच की वजह से ही मैंने इसे करने का फैसला किया। इतना ही नहीं, मेरी बेटी ने भी मुझसे कहा था कि, अगर मैंने अब इस शो में हिस्सा नहीं लिया, तो भविष्य में इसके लिए बहुत देर हो जाएगी।’
(ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस नुसरत जहां! पति निखिल जैन ने कहा- 'मेरा बच्चा नहीं है')
बीते दिनों, श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि, वह बेटे रेयांश को उनसे मिलने नहीं देती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी दावा किया था कि, श्वेता महामारी के बीच बेटे रेयांश को अकेले छोड़कर केप टाउन चली गई हैं। इस इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने अपनी पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने से मना कर दिया। लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि, ‘देखिए, हर किसी की जिंदगी में कोई न कोई समस्या होती है। उतार-चढ़ाव जीवन के हिस्से हैं। लेकिन अगर आप अपने लक्ष्यों, प्राथमिकताओं और जिम्मेदारियों को छोड़कर समस्या या फिर समस्याओं को पैदा करने के पीछे भागते हैं, तो आप जिंदगी को खोया हुआ महसूस करते हैं। मेरी प्रायोरिटी मेरे बच्चे हैं और मैं अपना सारा फोकस उन्हीं पर रखना चाहती हूं और हमेशा काम करती रहना चाहती हूं, क्योंकि आने वाले समय में यही मेरे काम आएगा।’
(ये भी पढ़ें: रुपाली गांगुली को आई प्रेग्नेंसी के दिनों की याद, एक्ट्रेस ने शेयर की गोदभराई रस्म की अनदेखी तस्वीर)
इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैं किसी भी चीज के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं देना चाहती हूं, क्योंकि मेरे बच्चों के लिए क्या अच्छा है। इसे मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता है। मैं अपने बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना चाहती हूं और उन्हें बेहतर जिंदगी देना चाहती हूं। लोगों के सही-गलत से मेरी जिंदगी नहीं चलती है। मेरी जिंदगी मेरे सही-गलत और मेरे बच्चे की भलाई है। मैं अपने बच्चों और अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित हूं। यही वजह है कि, मैं लगातार काम करती रहती हूं और आगे बढ़ रही हूं। अगर लोग अपने काम को छोड़कर मुझ पर अपना सारा फोकस करना चाहते हैं, तो मैं उनका स्वागत करती हूं। लेकिन मेरी जिंदगी में मेरे बच्चों और फैमिली के अलावा किसी के लिए कोई जगह नहीं है।’
(ये भी पढ़ें: मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिखीं यामी गौतम, लाल साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए फोटो जीत रही लोगों का दिल)
श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चे रेयांश और पलक से दूर केपटाउन में हैं। इस इंटरव्यू में अपने बच्चों का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि, वह उन दोनों को काफी ज्यादा मिस कर रही हैं। श्वेता ने कहा कि, ‘रात को हम वीडियो कॉल पर बात करते हैं और उसे चालू करके ही सो जाते हैं, ताकि हम सुबह उठकर एक-दूसरे को देख सकें। हम हर मौके पर बात करते रहते हैं। मैं अपने हर स्टंट से पहले अपनी बेटी से बात करती हूं और स्टंट पूरा करने के बाद उसे बताती भी हूं, कि मैंने कैसा किया है। मेरा बेटा चाहता है कि, मैं उसे हिप्पोपोटामस दिला दूं। अगर मुझे किसी एपिसोड के दौरान हिप्पोपोटामस से मिलने का मौका मिला, तो मैं उसे घर ले जाऊंगी, क्योंकि मेरा बेटा ऐसा चाहता है (हंसते हुए)।’
कोरोना काल में कई लोगों को काम के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, ऐसे में इन दिनों श्वेता तिवारी इंडस्ट्री में काम पाकर काफी ज्यादा खुश हैं। अपनी खुशी का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘यह सच में हम सबके लिए एक कठिन समय है। मैं अपने बच्चों और परिवार के साथ बिताए क्वालिटी टाइम के लिए काफी ज्यादा आभारी हूं। मुझे अहसास होता है कि, काम करते रहना कितना ज्यादा जरूरी है। अगर काम रुक जाए, तो सब कुछ रुक जाता है। आपकी इनकम रुक जाती है, लेकिन खर्चे नहीं। आपको ईएमआई और बाकी खर्चों का भुगतान करना होता है। इसलिए काम करना बेहद जरूरी है। आज मेरे पास काम है और मैं इसके लिए आभारी हूं।’
अपने फ्यूचर प्लान्स की बात करते हुए टीवी की ‘प्रेरणा’ यानी श्वेता तिवारी ने कहा कि, ‘जब भी मुझे कोई नया शो ऑफर होता है, तो मैं हमेशा सबसे पहले अपने कैरेक्टर के ग्राफ को देखती हूं कि, ये दिलचस्प है या नहीं। ताकि मैं शो खत्म होने से पहले ही अपने किरदार से ऊब न जाऊं। अगर मेरे पास कुछ इंट्रेस्टिंग आता है, तो मैं इसे जरूर करना पसंद करूंगी, फिर चाहे वो निगेटिव हो या पॉजिटिव, नागिन हो या फिर डायन। मैं डेली सोप एक्ट्रेस हूं।’
फिलहाल, इस बात में कोई शक नहीं है कि श्वेता तिवारी अपनी लाइफ को बच्चों के साथ बिंदास तरीके से जीती हैं। तो एक्ट्रेस के इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।