By Rinki Tiwari Last Updated:
टीवी इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने साल 2013 में अभिनेता अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) संग दूसरी शादी की थी। अभिनव और श्वेता का एक बेटा है, जिसका नाम रेयांश है। हालांकि, साल 2019 में दोनों के बीच विवाद की खबरें उस वक्त सामने आईं, जब एक्ट्रेस ने अभिनव के खिलाफ ये शिकायत करते हुए केस दर्ज कराया था कि, उन्होंने उनकी बेटी पलक के साथ अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया है।
इसके बाद श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली अलग-अलग रहने लगे थे। उनके बेटे रेयांश अपनी मां श्वेता के साथ रहते हैं। अभिनव, श्वेता पर कई बार आरोप लगा चुके हैं कि, वो उन्हें रेयांश से मिलने नहीं देती हैं। यही नहीं, काफी समय से कोर्ट में रेयांश की कस्टडी को लेकर लड़ाई चल रही है, जिसमें श्वेता तिवारी को जीत हासिल हुई। जी हां, श्वेता तिवारी को उनके बेटे रेयांश की कस्टडी मिल गई है। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।
(ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी के पति अभिनव को कोर्ट से मिली बेटे रेयांश से मिलने की इजाजत, कहा- 'काश रोज मिल पाता')
दरअसल, श्वेता तिवारी से अलग हुए पति अभिनव कोहली ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनके बेटे रेयांश की कस्टडी की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि, श्वेता एक व्यस्त अभिनेत्री हैं और उनके पास अपने बेटे के लिए समय नहीं है। हालांकि, कोर्ट ने श्वेता के पक्ष में आदेश देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी और अभिनव को रेयांश से सप्ताह में दो बार दो घंटे मिलने का अधिकार दिया है।
‘बॉलीवुड बबल’ संग बातचीत में श्वेता तिवारी ने कोर्ट के आदेशों के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, "मैं अभी के लिए राहत महसूस कर रही हूं। उम्मीद है कि, कोर्ट के इस आदेश से हमारे खिलाफ उनका बेवजह उत्पीड़न बंद हो जाएगा। पिछले दो सालों में मैं जहां भी गई, अभिनव मेरा पीछा करते थे। दिल्ली या पुणे में या जहां भी मैं रेयांश के साथ अपने शो के लिए जाती थी, वहां वो हंगामा करते थे। यह मेरे और मेरे बच्चे दोनों के लिए मानसिक रूप से थका देने वाला था।”
श्वेता ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि, वो अपने बेटे रेयांश को जहां भी लेकर जाती थीं, वहां अभिनव उस बात का बतंगड़ बना देते थे। उन्होंने कहा, “वह हर जगह केवल सीन क्रिएट करने और यह साबित करने के लिए मेरा पीछे करते थे कि, मेरा बच्चा मुझसे खुश नहीं है। यहां तक कि, जब रेयांश मेरे साथ रहता था, तो वह मुझे बुरी मां साबित करने के लिए चीजों में हेरफेर करने की कोशिश करते थे। वो यहीं नहीं रुकते थे, वो एक सीन क्रिएट करते थे और कभी भी मेरे दरवाजे पर आ जाते थे।”
(ये भी पढ़ें- वहीदा रहमान से फ्लर्टिंग करते थे देव आनंद, पुराने किस्से बताते हुए एक्ट्रेस का शर्म से लाल हुआ चेहरा)
श्वेता तिवारी ने आगे कहा, “मैंने हमेशा उन्हें रेयांश से मिलने का अधिकार दिया था। दरअसल, कोर्ट के पिछले आदेश के मुताबिक, उन्हें रेयांश से सिर्फ आधे घंटे के लिए वीडियो कॉल पर बात करनी थी, लेकिन मैंने उन्हें ज्यादा बात करने से कभी नहीं रोका, क्योंकि मैं समझती हूं। लेकिन उसी व्यक्ति ने मुझे एक बुरी मां के रूप में चित्रित किया। एक ऐसी मां, जो अपने बच्चे की परवाह नहीं करती है और उसकी सेहत को अनदेखा कर रही है। मैं अपने परिवार के लिए काम करती हूं और उन्हें एक अच्छी लाइफस्टाइल देना चाहती हूं। इसमें गलत क्या है? लेकिन वह मेरे खिलाफ इसका इस्तेमाल करते रहे और मुझे खुशी है कि, अदालत ने उन आरोपों को खारिज कर दिया।”
श्वेता ने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग के दौरान उस पल को याद किया, जब अभिनव ने उन पर झूठे आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "उन्होंने आरोप लगाया कि, मैंने रेयांश का अपहरण कर लिया और उसे उनसे दूर रखा। जबकि मेरे पास सबूत हैं कि, वो रेयांश के बारे में सब कुछ जानते थे कि, रेयांश कहां है और किसके साथ है। यहां तक कि, ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान भी उन्होंने रेयांश के रहने के बारे में पूरी तरह से जागरूक होने के बावजूद एक और सीन क्रिएट करने की कोशिश की।”
हाई कोर्ट ने अभिनव द्वारा श्वेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए एक्ट्रेस को रेयांश की कस्टडी दे दी। अपने फैसले में कोर्ट ने कहा, "ऐसी कोई सामग्री नहीं थी, जो प्रथम दृष्टया इंगित करती हो कि, मां के पास बच्चे की कस्टडी उसके कल्याण और विकास के लिए हानिकारक थी। इतनी कम उम्र में बच्चे को मां के साथ की जरूरत होती है और इसलिए उसे अपनी कस्टडी में रखना बच्चे के विकास के लिए अधिक स्वाभाविक और अनुकूल लगता है।”
(ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को कश्मीरा शाह ने बताया 'निर्दयी सास', ट्वीट कर कही ये बात)
फिलहाल, रेयांश की कस्टडी मिलने के बाद श्वेता तिवारी राहत की सांस ले रही हैं। तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।