By Ruchi Upadhyay Last Updated:
बॉलीवुड में बच्चन फैमिली का काफी बड़ा योगदान रहा है। खुद परिवार के मुखिया ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं, वहीं उनकी पत्नी जया बच्चन भी अपने जमाने की सुपरस्टार रह चुकी हैं। अमिताभ की फैमिली में उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या बच्चन भी एक्टिंग जगत से जुड़े हुए हैं। हालांकि, ‘बिग बी’ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ने फिल्मों से दूरी बना रखी है, लेकिन फिर भी श्वेता बच्चन की पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। हाल ही में, श्वेता ने अपने भाई अभिषेक के ट्रोलर्स के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि जब ट्रोलर्स उनके भाई को ट्रोल करते हैं, तो उसका उन पर क्या प्रभाव पड़ता है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
(ये भी पढ़ें : भूमि पेडनेकर के दिवाली बैश में न्यासा को नहीं पहचान पाए नेटिजंस, कहा- 'सर्जरी के लिए धन्यवाद')
पहले ये जान लीजिए कि श्वेता बच्चन ने 16 फरवरी 1997 को 'एस्कॉर्ट ग्रुप' के बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी। वर्तमान में दोनों दो बच्चों नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा के माता-पिता हैं। फिलहाल, श्वेता अपनी बेटी नव्या के टॉक शो 'व्हाट द हेल नव्या' का हिस्सा हैं, जिसमें वह अपनी मां जया बच्चन के साथ नजर आती हैं।
इसी टॉक शो के लेटेस्ट एपिसोड में श्वेता ने बताया कि जब ट्रोलर्स उनके भाई और एक्टर अभिषेक बच्चन को ट्रोल करते हैं, तो उनको बहुत गुस्सा आता है। श्वेता ने कहा, ''यह बहुत बुरी बात है। ट्रोलर्स हर समय अभिषेक पर हमला करते हैं और यह वास्तव में आपके परिवार के सदस्य के लिए परेशान करने वाली बात है, जिससे वास्तव में मेरा खून खौलता है। मुझे इनमें से किसी की भी परवाह नहीं है, लेकिन इससे मुझे परेशानी होती है। मुझे पसंद नहीं है जब वह उनके साथ ऐसा करते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि क्या सही है और क्या गलत। बस…मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहती। यह वास्तव में मुझे परेशान करता है, क्योंकि वह मेरे छोटे भाई हैं और मैं पूरी तरह से उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव हूं।''
(ये भी पढ़ें : जया बच्चन ने बताया- क्यों करती हैं मीडिया से नफरत? कहा- 'निजी जिंदगी में घुसने वाले नहीं हैं पसंद')
नव्या को बताते हुए श्वेता कहती हैं, ''मैं आपके नाना (अमिताभ बच्चन) के लिए यह फील नहीं करती, क्योंकि वह आपके नाना हैं, लेकिन आपके मामू (अभिषेक बच्चन) के लिए फील करती हूं, क्योंकि अभिषेक को ऐसी चीज के लिए हमेशा कंपेयर किया जाता है, जिसे कंपेयर किया ही नहीं जा सकता। यह ऐसा है कि आप दो ऐसी चीजों को कंपेयर कर रहे हैं, जिनका कोई मैच ही नहीं है। किसी की सफलता की किसी दूसरे की सफलता से तुलना नहीं की जा सकती। आप किसी की उपलब्धियों को पूरी तरह से इग्नोर नहीं कर सकते, क्योंकि उसके परिवार में किसी और ने बेहतर किया है। इसका मतलब यह नहीं है कि वह किसी मामले में कम हैं, मुझे लगता है कि यह ठीक नहीं है।''
(ये भी पढ़ें : मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बात करते दिखे EX लवर्स कार्तिक आर्यन-सारा, देखें वायरल फोटो)
खैर, अपने छोटे भाई-बहन को लेकर तो हर कोई प्रोटेक्टिव होता है। फिलहाल, आप इस बात पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य साझा करें।