By Pooja Shripal Last Updated:
इन दिनों हर किसी पर क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है। 'इंडियन प्रीमियर लीग' (IPL) के चलते क्रिकेट का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसमें सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं, जो अपनी टीम को चीयर करने के लिए लगभग हर मैच में मौजूद रहते हैं। ऐसे में भला बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) कैसे पीछे रह सकती हैं। हाल ही में, श्लोका को 'मुंबई इंडियंस' और 'पंजाब किंग्स' के बीच हुए मैच के दौरान स्टेडियम में स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
हाल ही में, अंबानी फैमिली के एक इंस्टाग्राम फैन पेज से श्लोका की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें वह अपनी सासू मां नीता अंबानी की स्वामित्व वाली 'आईपीएल' टीम 'मुंबई इंडियंस' और 'पंजाब किंग्स' के बीच खेले गए मुकाबले को देखने पहुंची थीं। इस दौरान वह एक ब्लू कलर की मिडी ड्रेस में दिखाई दीं। फोटोज में उनका फुल ग्रोन बेबी बंप भी साफ नजर आया। इसके साथ ही श्लोका के नो मेकअप लुक में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा था।
हालांकि, अपनी टीम 'मुंबई इंडियंस' (MI) को चीयर करने पहुंचीं श्लोका की खुशी उस समय दुख में बदल गई, जब उनकी टीम 'पंजाब किंग्स' से 13 रन से हार गई। इस दौरान श्लोका के चेहरे का रंग उड़ता हुआ दिखाई दिया। साथ ही उन्होंने टीम के हारने पर जो एक्सप्रेशन दिया, वह यह बताने के लिए काफी था कि वह इससे कितनी निराश थीं। जब WPL के फाइनल मैच में Shloka Mehta ने पहना था 28,000 रुपए का हैंडक्राफ्टेड कोबाल्ट ब्लू को-ऑर्ड सेट, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। कपल को एक बेटे पृथ्वी आकाश अंबानी का आशीर्वाद प्राप्त है, जो 10 दिसंबर 2022 को 2 साल के हो गए हैं। अब दोनों अपने दूसरे बेबी की उम्मीद कर रहे हैं। श्लोका ने 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' में पहली बार अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए प्रेग्नेंसी को रिवील किया था।
मैच की बात करें, तो 22 अप्रैल 2023 को खेले गए 'पंजाब किंग्स' वर्सेज 'मुंबई इंडियंस' मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम आखिरी ओवर तक 201 रन ही बना पाई। पंजाब के अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत उनकी टीम ने इस मैच को 13 रनों से जीतकर अपने नाम किया।
वैसे, खेल में हार और जीत चलती रहती है। तो मुंबई और पंजाब के बीच हुए मैच पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।