By Pooja Shripal Last Updated:
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी अग्निहोत्री (Shilpa Saklani), जिन्हें पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू' थी में 'गंगा' का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है, उन्होंने रातों-रात सफलता देखने के साथ-साथ ट्रोलिंग का भी सामना किया है। अपने एक हालिया व्लॉग में एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें गंगा की भूमिका कैसे मिली थी और कैसे इस किरदार के फेमस होने के बाद उन्हें लोग उसी रूप में देखना पसंद करते थे और उनकी रियल पर्सनैलिटी को स्वीकार नहीं कर पाए।
एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों तो याद करते हुए अपने व्लॉग में बताया कि यह उस समय की बात है, जब उनका शो 'एक टुकड़ा चांद का' खत्म हुआ। उन्होंने कहा, मेरा शो 'एक टुकड़ा चांद का' खत्म हुआ और मुझे 'बालाजी' से फोन आया। उन दिनों में, जब आप सड़कों पर चलते थे और अगर हर तरफ इमारतें होतीं, तो हर नुक्कड़ और कोने से रात 10.30 बजे आपको बस 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का टाइटल ट्रैक सुनाई देता। यह देश के राष्ट्रगान की तरह था।''
शिल्पा ने अपने व्लॉग में बताया कि उस समय वह शोज नहीं देख पाती थीं, क्योंकि उनके पिता की तबीयत खराब थी और वह हॉस्पिटल में भर्ती थे। तो जब तक वे घर पहुंचते थे, तो कुछ भी करने या टीवी देखने में सक्षम नहीं होते थे, लेकिन शो के बारे में पूरी दुनिया जानती थी। एक्ट्रेस ने बताया, ''मुझे एक फोन आया और उन्होंने मुझे एक नए किरदार की एंट्री के बारे में बताया। वे मुझसे मिलना चाहते थे।''
एक्ट्रेस ने अपनी किरदार की ब्रीफिंग के बारे में बात करते हुए कहा, ''मैं राइटर से मिली, जिन्होंने मुझे भूमिका के बारे में जानकारी दी। फिर मुझे बताया गया कि 'वो मीटिंग रूम में इंतज़ार कर रही हैं' मुझे एहसास हुआ कि वह एकता कपूर थीं। मैं केबिन में गई, जहां एक तरफ एकता बैठी थीं और दूसरी तरफ लेखक बैठे थे। लगभग 45 मिनट तक एकता ने मुझे भूमिका के बारे में बताया। मुझे उनके बारे में बस इतना कहना है कि वह सबसे अद्भुत और शानदार ब्रीफिंग देती हैं।''
शिल्पा ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्हें पॉपुलर किरदार 'गंगा' का रोल कैसे मिला था। इस बारे में वह कहती हैं, ''नरेशन के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मेरे किरदार को नई पीढ़ी की 'बहू' के रूप में पेश किया गया था। नई पीढ़ी की पहली बहू। जब एकता ने मुझसे पूछा 'क्या आपको यह पसंद है?' तो उस समय ना कहना मेरी मूर्खता होती। मैंने कहा, 'हां मुझे यह पसंद है'। जिस तरह दूसरों ने ऑडिशन देकर शो जीता, उसके उलट मैं अगले दिन सेट पर 'क्योंकि' की 'गंगा' के रूप में थी।''
गंगा के किरदार से कैसे उनकी जिंदगी रातों-रात बदल गई थी, इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया, ''उन दिनों एक 1-2 दिन के एपिसोड बैंक में होते थे। जब तक मेरा एपिसोड प्रसारित हुआ, तब तक मैं थोड़ी जानी जाती थी, क्योंकि मैंने पहले भी कुछ शोज किए थे। जिस दिन शो में मेरी एंट्री दिखाई गई, उससे अगले दिन हर किसी ने मुझे घेर लिया। पेट्रोल पंप पर बेतरतीब लोगों से लेकर इडली ज्वाइंट तक, जहां से मैं इडली लेती थी, दुनिया में हर कोई मुझे रातों-रात जानने लगा था। यह शो की ताकत थी। यहां तक कि अगर किसी के 5 वर्किंग डेज थे, तो उसे भी खूब पहचान मिली। वे सब कहते थे, 'हमने इतना काम किया है लेकिन 'क्योंकि' में एक भूमिका ने हमारे लिए सब कुछ बदल दिया।'' पूरा व्लॉग देखने के लिए यहां क्लिक करें।
शो के किसी किरदार के फेमस हो जाने के बाद एक्टर की लाइफ पर उसका असर जरूर देखने को मिलता है और शिल्पा भी इस असर से अछूती नहीं हैं। शो के किरदार का उनकी रियल लाइफ पर क्या असर पड़ा, इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ''शो के बाद हमारे जीवन की दिशा बदल गई। गालियां भी काफी मिली हैं। आंटी मुझे देखकर चिल्लाती थीं, 'अरे क्या पहना है? तुम गंगा हो' मुझे उन्हें समझाना था कि असल जिंदगी में मैं शिल्पा हूं। यह एक बड़ी समस्या थी।'' अपूर्व अग्निहोत्री-शिल्पा सकलानी शादी के 18 साल बाद बने माता-पिता, बेटी का वीडियो शेयर कर बताया नाम, देखने के लिए यहां क्लिक करें।
शिल्पा की करेंट लाइफ की बात करें, तो इन दिनों वह अपनी बेटी ईशानी और पति अपूर्व अग्निहोत्री के साथ अपनी फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। शिल्पा चार साल के ब्रेक के बाद जल्द ही टीवी पर नजर आएंगी। वह करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और रीम शेख स्टारर 'तेरे इश्क में घायल' में दिखाई देंगी।
फिलहाल, शिल्पा अग्निहोत्री के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।