By Shivakant Shukla Last Updated:
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मैदान के बाहर बुरे दौर से गुजर रहे हैं। धवन वर्तमान में तीनों प्रारूपों में से किसी में भी भारतीय नेशनल टीम की प्लानिंग में नहीं हैं, लेकिन 'इंडियन प्रीमियर लीग' की टीम 'पंजाब किंग्स' के कप्तान हैं। हालांकि, पिछले काफी समय से वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग होने के बाद धवन करीब एक साल से अपने बेटे जोरावर से नहीं मिल पाए हैं। हाल ही में, इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में धवन ने यह दावा किया कि उन्हें उन सभी वर्चुअल प्लेटफार्मों से ब्लॉक कर दिया गया है, जिनके माध्यम से वह अपने बेटे से जुड़ सकते थे।
बता दें कि अक्टूबर 2023 में दिल्ली की एक अदालत ने शिखर धवन को उनकी पूर्व पत्नी आयशा धवन द्वारा मशहूर भारतीय क्रिकेटर पर की गई 'क्रूरता' के आधार पर तलाक दे दिया था। अदालत ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया में अपने बेटे से मिलने के लिए अनिवार्य मुलाक़ात का अधिकार भी दिया था। इसने आयशा को अपने बेटे को धवन और उनके परिवार के साथ रात भर रहने व स्कूल की छुट्टियों के दौरान मुलाक़ात के लिए भारत लाने का भी आदेश दिया था, लेकिन ऐसा लगता है कि धवन अपने बेटे से वर्चुअल तौर पर भी नहीं जुड़ पा रहे हैं, व्यक्तिगत रूप से मिलना तो दूर की बात है।
26 दिसंबर 2023 को बेटे जोरावर के बर्थडे पर शिखर धवन ने अपने इंस्टा हैंडल से उसके साथ थ्रोबैक वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने लिखा, "एक साल हो गया जब मैंने तुम्हें व्यक्तिगत रूप से देखा था और अब लगभग तीन महीने से मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है, इसलिए तुम्हें मेरे बेटे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देने के लिए वही तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं। भले ही मैं आपसे सीधे नहीं जुड़ सकता हूं, लेकिन मैं टेलीपैथी के माध्यम से आपसे जुड़ता हूं। मुझे आप पर बहुत गर्व है और मुझे पता है कि आप बहुत अच्छा कर रहे हैं और अच्छे से बढ़ रहे हैं।''
धवन ने आगे लिखा, "पापा हमेशा आपको याद करते हैं और आपसे प्यार करते हैं। वह हमेशा पॉजिटिव रहते हैं, मुस्कुराते हुए उस समय का इंतजार करते हैं जब भगवान की कृपा से हम दोबारा मिलेंगे। शरारती बनो लेकिन विध्वंस नहीं, दाता बनो, विनम्र, दयालु, धैर्यवान और मजबूत बनो। आपको न देखने के बावजूद मैं लगभग हर दिन आपको मैसेज लिखता हूं, आपकी भलाई और दैनिक जीवन के बारे में पूछता हूं, साझा करता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरे जीवन में क्या नया है। ज़ोरावर, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।''
बता दें कि शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने साल 2012 में शादी की थी, इसके बाद उन्होंने दिसंबर 2014 में अपने बेटे जोरावर का स्वागत किया था। शादी में चल रही कुछ समस्याओं के चलते साल 2020 में शिखर और आयशा तलाक लेकर हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए।
शिखर धवन और आयशा की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, शिखर धवन की इमोशनल पोस्ट के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।