By Shivakant Shukla Last Updated:
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) क्रिकेट जगत की सबसे प्रमुख हस्तियों में से एक हैं। उन्होंने क्रिकेट मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को गौरवान्वित किया है। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी खूबसूरत नहीं रही। पिछले कुछ दिनों में क्रिकेटर अपनी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ अपने शादीशुदा लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। काफी भावनात्मक उथल-पुथल से गुजरने के बाद शिखर को आखिरकार 4 अक्टूबर 2023 को आयशा से तलाक मिल गया। इस सब के बीच अब क्रिकेट ने अपने बेटे जोरावर के लिए एक प्यारा नोट लिखा है।
17 अक्टूबर 2023 को शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे ज़ोरावर के साथ अपने वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया। तस्वीर में हम एक छोटे से बॉक्स में शिखर की झलक देख सकते हैं और उनकी मुस्कान देखने लायक है।
दूसरी ओर, उनके बेटे ज़ोरावर को एक कमरे में खड़ा देखा जा सकता है और वह ब्राउन कलर की हुडी पहने हुए बहुत प्यारा लग रहा था। इस पोस्ट को साझा करते हुए शिखर ने गुलज़ार साहब की एक शायरी लिखी, जिसमें लिखा है, "एक अजीब सी बेताबी है तेरे बिन, रह भी लेता है और रहा भी नहीं जाता। - गुलज़ार साहब।"
बता दें कि 4 अक्टूबर 2023 को शिखर धवन को आखिरकार दिल्ली के पटियाला हाउस परिसर में फैमिली कोर्ट द्वारा आयशा मुखर्जी से तलाक दे दिया गया था। जज ने तलाक की याचिका में क्रिकेटर द्वारा अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया था।
जज हरीश कुमार ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि भारतीय क्रिकेटर को उनकी पूर्व पत्नी ने मानसिक पीड़ा और क्रूरता का शिकार बनाया था। अदालत ने यह भी बताया था कि आयशा ने शिखर को वर्षों तक अपने बेटे से दूर रहने के लिए मजबूर किया था, जिससे क्रिकेटर को मानसिक पीड़ा हुई। इसके अलावा, अदालत ने शिखर को एक निश्चित अवधि के लिए अपने बेटे जोरावर से मिलने की भी अनुमति दी थी।
अपनी बेटी से महज 15 साल बड़े हैं शिखर धवन, शेयर करते हैं खूबसूरत रिश्ता, देखें झलकियां
शिखर ने साल 2012 में आयशा के साथ शादी की थी और दोनों ने 2014 में अपने बेटे जोरावर का स्वागत किया था। हालांकि, 2020 में शिखर व आयशा की शादी में खटास आ गई और उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दायर की। इसके तुरंत बाद आयशा ऑस्ट्रेलिया चली गईं और अपने बेटे ज़ोरावर को अपने साथ ले गईं।
दुर्भाग्य से, इस वजह से शिखर लगभग तीन साल तक अपने बेटे से नहीं मिल सके और आख़िरकार, 8 जून 2023 को दिल्ली की एक फैमिली कोर्ट ने आयशा को आदेश दिया था कि वह अपने बेटे को पारिवारिक समारोह के लिए भारत लाएं। कोर्ट ने यह भी कहा था कि बच्चे पर सारे अधिकार सिर्फ मां के नहीं होते।
शिखर धवन और आयशा की लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले, 'इंडिया टुडे' के साथ एक साक्षात्कार में शिखर ने अपनी असफल शादी के बारे में खुलकर बात की थी और स्वीकार किया था कि वह अपने रिश्ते में रेड फ्लैग को पहचानने में फेल रहे। क्रिकेटर ने बताया था कि यदि वह दोबारा शादी करेंगे, तो वह एक समझदारी भरा विकल्प चुनेंगे, क्योंकि उन्होंने अपनी पिछली गलतियों से सीखा है।
उनके शब्दों में, "मैं फेल हुआ, क्योंकि अंतिम निर्णय व्यक्ति का अपना होता है। मैं दूसरों पर उंगली नहीं उठाता। मैं असफल हुआ, क्योंकि मुझे उस क्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं थी। मैं आज क्रिकेट के बारे में जो बातें करता हूं, मुझे इसके बारे में 20 साल पहले जानकारी नहीं होती। यह अनुभव के साथ आता है। अभी मेरा तलाक का मामला चल रहा है। कल, अगर मैं दोबारा शादी करना चाहता हूं, तो मैं उस क्षेत्र में अधिक समझदार हो जाऊंगा। मुझे पता चल जाएगा कि मुझे किस तरह की लड़की चाहिए, कोई ऐसा जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता सकता हूं।"
जब आयशा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बयां किया था तलाक का दर्द। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, बेटे ज़ोरावर के लिए शिखर की पोस्ट के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।