By Vidushi Gupta Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘शेरशाह’ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। हाल ही में, फिल्म के लेखक संदीप श्रीवास्तव ((Sandeep Srivastava) ने फिल्म और कैप्टन विक्रम की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा संग लव स्टोरी के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, 12 अगस्त 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अब तक की सबसे ज्यादा बार देखी गई मूवी बन चुकी है। फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं, वहीं कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का रोल निभाया है। फिल्म में दोनों की एक्टिंग की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
(ये भी पढ़ें: 'कारगिल हीरो' विक्रम बत्रा ने अपने खून से भरी थी मंगेतर डिंपल चीमा की मांग, ऐसी है लव स्टोरी)
अब आपको बताते हैं संदीप श्रीवास्तव के इंटरव्यू के बारे में। दरअसल, ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से एक कैंडिड चैट के दौरान संदीप ने बताया कि, उन्होंने अपनी ग्राउंड रिसर्च करण जौहर के प्रोडक्शन के लिए जुलाई 2017 में शुरू कर दी थी। कई आर्मी ऑफिसर्स और विक्रम बत्रा के दोस्तों से मुलाकात के बाद, उन्होंने कैप्टन के क्लोज लोगों से बात करनी शुरू कर दी। संदीप ने कहा, “हम जानते थे कि, फिल्म कारगिल युद्ध के बारे में नहीं, बल्कि विक्रम बत्रा के बारे में है। मैं यूनिफ़ॉर्म के पीछे के उस व्यक्ति को जानता था, क्योंकि यूनिफ़ॉर्म पहनकर जो उन्होंने किया उसके बारे में इतिहास में पहले से ही काफी कुछ लिखा जा चुका है। उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही इम्पोर्टेंट थी। मैं उसको एक्सप्लोर करना चाहता था।”
संदीप ने आगे कहा, “वो उस तरह की पर्सनैलिटी थे। तो आपने जो भी चीजें मूवी में देखीं, वो वास्तव में हुई थीं।” श्रीवास्तव इस दौरान विक्रम के फनी साइड और डिंपल चीमा के साथ उनके रोमांस के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हमें ये एक्सेप्ट करने में काफी टाइम लगा कि, उनकी लव स्टोरी ने कुछ इस तरीके से मोड़ लिया था। ऐसा कोई है, जो पीछे छूट चुका है, डिंपल जो अभी तक सिंगल हैं। तो हम इस चीज को कुर्बान नहीं करना चाहते थे। उनकी युद्ध में एक अहम भागीदारी रही है। तो हमारी स्टोरी को दोनों चीजों को कुछ इस तरीके से बैलेंस करना था कि, पूरी मूवी लोगों को बांध कर रखे।”
(ये भी पढ़ें: डिंपल चीमा ने कैप्टन विक्रम बत्रा संग बिताए थे सिर्फ 40 दिन, 'शेरशाह' के लेखक ने बताई अनसुनी बातें)
फिल्म में विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा का रोमांस काफी रियल लगता है। श्रीवास्तव ने साझा किया कि, कैसे वह दो प्रेमियों के बीच इंटिमेट फीलिंग को दर्शाने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया, “मैं डिंपल से 2-3 बार मिला। हमें ये एहसास हुआ कि, इस लव स्टोरी में कुछ निश्चित मील के पत्थर हैं। तो स्टोरी के बीच में हमने थोड़ी कल्पना और सिनेमाई स्वतंत्रता यूज की।”
श्रीवास्तव को शुरुआत में लगा कि, बस स्टॉप जहां विक्रम अपने अंगूठे में एक कट मारकर डिंपल के माथे पर सिंदूर लगाते हैं, वो एक बनाई गई स्टोरी है। लेकिन जब डिंपल ने खुद से ये कंफर्म किया, तो उन्होंने इसको कुछ इस तरह से लिखने की कोशिश की, जो कहानी के साथ में फिट बैठ जाए। संदीप ने कहा, “ये एक्ट खुद में ही 70 या 80 के दशक का लगता है, लेकिन इस पर डिंपल का ‘किन्ना फ़िल्मी बंदा मिला है मैनू’ (मेरा आदमी कितना फ़िल्मी है) रिएक्शन उस चीज को बैलेंस कर देता है। डिंपल इस कहानी की एक खूबसूरत पहलू हैं।”
(ये भी पढ़ें: विक्रम बत्रा संग शादी को उत्साहित थीं डिंपल चीमा, शहादत के पहले वेडिंग को लेकर कही थी ये बात)
फिलहाल, कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की लव स्टोरी वास्तव में फैंस को कपल गोल्स दे रही है। तो आपकी संदीप श्रीवास्तव के इंटरव्यू के बारे में क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।