Adhyayan-Kangana Ranaut के ब्रेकअप पर सालों बाद Shekhar Suman बोले- 'यह कंगना की गलती नहीं थी'

हाल ही में, एक्टर-कॉमेडियन शेखर सुमन ने अपने बेटे अध्ययन सुमन और कंगना रनौत के सालों पहले हुए ब्रेकअप पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Adhyayan-Kangana Ranaut के ब्रेकअप पर सालों बाद Shekhar Suman बोले- 'यह कंगना की गलती नहीं थी'

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व कॉमेडियन शेखर सुमन (Shekhar Suman) अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। इस समय शेखर अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं, जिसमें उन्होंने अपने बेटे अध्ययन सुमन और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के सालों पहले हुए ब्रेकअप पर बात की है। इस दौरान, उन्होंने पूर्व कपल के ब्रेकअप पर कुछ ऐसा कहा, जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है।

शेखर सुमन ने बेटे अध्ययन और कंगना के ब्रेकअप पर की बात

हाल ही में, 'बॉलीवुड हंगामा' के साथ बातचीत में शेखर सुमन ने कंगना रनौत के साथ अपने बेटे अध्ययन सुमन के असफल रिश्ते के बारे में बात की और खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी उनके रिश्ते में किसी तरह की कोई दखलअंदाजी नहीं की थी। उन्होंने कहा, ''मुझे हर एक चीज का पता था, लेकिन मैंने कभी कंगना से बात नहीं की थी। ये अध्ययन का मामला था, जो उसे ही हल करना था। मैं उन पिता में से नहीं हूं, जो जाकर दूसरे इंसान को कहे, ‘तुमने मेरे बच्चे के साथ।’ मुझे लगता है कि वह इतना मैच्योर है कि अपनी लड़ाई खुद लड़ सके।''

shekhar suman

 शेखर ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि वह कभी भी कंगना और अध्ययन के रिश्ते के खिलाफ नहीं थे। उन्होंने कहा, ''मैं कभी भी किसी रिश्ते के खिलाफ नहीं हूं। मैं कंगना के साथ उनके (अध्ययन) रिश्ते के खिलाफ नहीं था। मुझे लगता है कि यह जीवन का एक चरण है, कभी-कभी आप अपने पहले रिश्ते में सफल हो जाते हैं और कभी-कभी आप असफल हो जाते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''कोई भी अपने पहले रिश्ते में असफल नहीं होना चाहता, लेकिन समाज को ड्रामा पसंद है। लोग चाहते होंगे कि कंगना और अध्ययन का रिश्ता खत्म हो जाए। कभी-कभी आपके दोस्त भी आपकी खुशी नहीं चाहते हैं।''

shekhar suman

कंगना-अध्ययन के ब्रेकअप के लिए किसे दोषी मानते हैं शेखर सुमन?

जब शेखर से पूछा गया कि वह अपने बेटे के टूटे रिश्ते के लिए किसे दोषी मानते हैं, तो अनुभवी अभिनेता ने कहा, “यह कंगना या अध्ययन की गलती नहीं थी। यह परिस्थितियों का दोष था, क्योंकि कुछ चीजें ऐसी हुईं, जो नहीं होनी चाहिए थीं। रिश्ता हमेशा एक अच्छे नोट पर खत्म होना चाहिए। साथ ही, अगर गलती से अध्ययन ने कुछ ऐसा कह दिया, जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था, तो उन्होंने माफ़ी मांग ली थी। अब उसके मन में किसी के लिए कोई नाराजगी नहीं है।''

कंगना रनौत और अध्ययन सुमन का रिश्ता

जानकारी के लिए बता दें कि कंगना और अध्ययन सुमन 'राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़' फिल्म में साथ नजर आए थे। इसी के बाद दोनों एक-दूजे के करीब आए थे। साल 2008 से 2009 तक दोनों कुछ महीनों के लिए रिश्ते में थे। बी-टाउन के गलियारों में दोनों के अफेयर की खूब चर्चा थी। हालांकि, जल्द ही दोनों के रिश्ते ने एक बदसूरत मोड ले लिया और एक खराब नोट पर उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद अध्ययन ने कंगना रनौत पर उनका करियर खराब करने के कई संगीन आरोप लगाए थे।

kangna-adhyayan

ध्ययन ही नहीं, इन 5 लोगों से था बॉलीवुड की 'कंट्रोवर्सी क्वीन' कंगना का अफेयर, जानने के लिए यहां क्लिक करें

खैर, कंगना रनौत के साथ अध्ययन सुमन के असफल संबंधों के बारे में शेखर सुमन के इन बयानों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis