By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे अध्ययन एस सुमन अपनी फिल्मों से ज्यादा एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) संग रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उनकी पहली मुलाकात फिल्म 'राज' के सेट पर हुई थी और दोनों को प्यार हो गया। कुछ टाइम तक डेट करने के बाद 2009 में वे अलग हो गए थे। हालांकि, अलग होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर कई सीरियस एलिगेशन लगाए थे, जिसकी वजह से उनका रिश्ता काफी चर्चा में रहा था।
अब, शेखर सुमन, जो इस समय अपनी फिल्म 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में हैं, उन्होंने अपने बेटे अध्ययन और कंगना रनौत के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। 'ज़ूम' के साथ एक साक्षात्कार में शेखर ने साझा किया कि अब कंगना और अध्ययन के बीच कोई मनमुटाव या बुरी भावना नहीं है और कहा कि हर कोई लाइफ में अलग-अलग फेज से गुजरता है।
उन्होंने कहा, “हम सभी जीवन में अलग-अलग फेज से गुजरते हैं। जो आज सही लगता है, हो सकता है कल वह सही न लगे और इसके विपरीत भी हो सकता है। कोई भी रिश्ता बनाकर ब्रेकअप करना और आगे बढ़ना नहीं चाहता। हर कपल अपने रिश्ते में स्थिरता चाहता है, क्योंकि यह गहरा और पवित्र होता है।''
61 वर्षीय अभिनेता ने आगे कहा कि कंगना और अध्ययन एक साथ खुश थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। अध्ययन और कंगना के असफल रिश्ते पर बोलते हुए शेखर ने कहा, “भाग्य में जो लिखा होता है, आपको वह फॉलो करना होता है। कंगना और अध्ययन जब साथ थे, तो खुश थे और बाद में वे अलग हो गए। ऐसा होना तय था, इसलिए एक-दूसरे के प्रति कोई गलत भावना और शत्रुतापूर्ण फीलिंग नहीं है। कभी-कभी, चीजें आवेश में आकर घटित हो जाती हैं, लेकिन व्यक्ति को प्यार से पीछे मुड़कर देखना चाहिए। वो अफ़साना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन, उसे ख़ूबसूरत मोड़ देकर छोड़ देना अच्छा।"
बता दें कि कंगना और अध्ययन के ब्रेकअप के बाद शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर कंगना पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कंगना की इंग्लिश को खराब बताने से लेकर उन्हें 'एक कोकीन वाली अभिनेत्री' कहने तक, शेखर ने कई मौकों पर कंगना पर कटाक्ष किया था।
अब, अपने इसी इंटरव्यू में जब एक्टर से कंगना के राजनीति में आने पर उनकी राय पूछी गई, तो उन्होंने कहा, “हम इस पर टिके नहीं हैं, न तो परिवार और न ही अध्ययन। यह उनके जीवन का एक फेज था। हम कौन होते हैं कमेंट करने वाले और जजमेंट देने वाले? हम अपने रास्ते पर चले गए हैं और हर कोई अपनी खुशी व संतुष्टि के लिए काम कर रहा है। इधर-उधर घूमने या उंगली उठाने या यह कहने का कोई मतलब नहीं है कि 'यह सही है' या 'यह गलत है'।''
बता दें कि 2017 में अध्ययन सुमन ने कंगना संग अपने रिश्ते और ब्रेकअप के बारे में पब्लिकली बात की थी और इसे 'टॉक्सिक' कहा था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि अभिनेत्री ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उन्होंने कंगना पर 'काला जादू' करने का भी आरोप लगाया था।
'News18 Shosha' के साथ एक साक्षात्कार में अध्ययन ने कहा था, “मुझे अपने रिश्ते के बारे में पब्लिकली बात करने का कोई अफसोस नहीं है। मैंने वैसे ही बात की, जैसे कोई भी इंसान करता है। मैंने इसके बारे में उस समय बात की थी, जब लोग मेरे पक्ष को नहीं जानते थे। अगर आपको याद हो तो कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की गई थी। मैंने यह कहकर कभी हंगामा नहीं मचाया कि मेरे साथ कुछ गलत हुआ। यह केवल एक बार था, जब मैंने उस व्यक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए और उससे भी महत्वपूर्ण रूप से अपने लिए बात की थी।''
अध्ययन ही नहीं, इन 5 लोगों से था बॉलीवुड की 'कंट्रोवर्सी क्वीन' कंगना का अफेयर, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, कंगना और अध्ययन के ब्रेकअप और रिश्ते बारे में कही गई शेखर सुमन की इन बातों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।