शेफाली शाह ने याद किए संघर्ष भरे दिन, कहा- '4 लोगों के साथ मुंबई की चॉल में रहती थी फैमिली'

हाल ही में, एक्ट्रेस शेफाली शाह ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि पहले वह और उनकी फैमिली मुंबई की एक चॉल में रहती थी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

शेफाली शाह ने याद किए संघर्ष भरे दिन, कहा- '4 लोगों के साथ मुंबई की चॉल में रहती थी फैमिली'

बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। इस साल वह वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' और आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' में अपनी भूमिका निभाने के लिए चर्चा में हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद किया है।

shefali shah

अपने हालिया इंटरव्यू में शेफाली ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। उन्होंने बताया कि वह एक निम्न मध्यम परिवार से आती हैं और अपनी फैमिली के साथ मुंबई की एक चॉल में रहती थीं। उनका कहना है कि एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास रहने के लिए कोई घर भी नहीं था।

shefali shah

(ये भी पढ़ें- Raju Srivastava Net Worth: जानें राजू श्रीवास्तव की फैमिली-नेटवर्थ-घर और कार कलेक्शन के बारे में)

आगे शेफाली ने कहा कि जब तक उनके पिता को 'आरबीआई' में नौकरी नहीं मिली थी, वे जगह-जगह भटकते थे। उन्होंने ये भी बताया कि उनका परिवार और उनके चाचा-चाची का परिवार भी उनके साथ ही छोटी सी खोली में रहता था।

shefali shah

बकौल शेफाली, ''मैं सांता क्रूज में पली-बढ़ी थी, लेकिन इससे पहले हमने कई घर बदले थे। मैं एक निम्न मध्यम परिवार से आती हूं, जब मैं छोटी थी, तो 'आरबीआई' में मेरे पिता की नौकरी पक्की नहीं थी। यही कारण था कि हमारे पास स्थाई आवास नहीं था। कई बार मेरे पापा, मेरे चाचा या किसी रिश्तेदार से मुझे व मेरी मां को साथ रखने का अनुरोध करते थे।''

shefali shah

शेफाली ने आगे कहा कि, ''हम एक मछुआरा कॉलोनी में रहते थे, जहां मेरे चाचा-चाची, पापा-मम्मी और मैं रहते थे। वह एक खोली थी, जिसके अंदर एक रसोई और एक बाथरूम था।'' आगे उन्होंने बताया कि जब उनके पिता को 'आरबीआई' में स्थाई नौकरी मिल गई, तब वे सांता क्रूज के 'आरबीआई' क्वाटर में शिफ्ट हो गए थे। पढ़ाई के दौरान ही उनका एक्टिंग में इंटरेस्ट जगा और आज वह फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं।

shefali

(ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक, टॉलीवुड की सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस)

फिलहाल, शेफाली शाह के संघर्ष पर आपको क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis