By Pooja Shripal Last Updated:
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर शारवानंद (Sharwanand) ने 3 जून 2023 को अपनी लेडी लव रक्षिता रेड्डी (Rakshita Reddy) संग जयपुर में ग्रैंड वेडिंग की। शादी के 6 दिन बाद कपल ने 9 जून 2023 को अपने सेलेब फ्रेंड्स और करीबियों के लिए वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जिसमें 'आरआरआर' स्टार राम चरण और कई बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से चार-चांद लगा दिए।
तेलुगु एक्टर शारवानंद और रक्षिता रेड्डी के रिसेप्शन की झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अपने इस खास दिन के लिए जहां न्यू ब्राइड रक्षिता एक पिंक कलर की खूबसूरत सीक्विन साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं, वहीं शारवानंद ब्लैक पैंट, व्हाइट शर्ट और क्रीम कलर के टक्सीडो में डैपर दिख रहे थे। हालांकि, शारवा के टक्सीडो की कीमत आपको चौंका सकती है।
इसमें कोई शक नहीं कि अपने रिसेप्शन लुक में शारवानंद बेहद हैंडसम लग रहे थे। हालांकि, यह उनके टक्सीडो की कीमत है, जिसने हमारा ध्यान खींच लिया। दरअसल, 'the tollywood closet' नाम के एक फैशन इंस्टा पेज द्वारा शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक, शारवानंद का यह क्रीम कलर का 'Tomford' टक्सीडो, जो दिखने में बेहद एलिगेंट और क्लासी लुक दे रहा है, 3,30,943 रुपए की भारी कीमत के साथ आता है।
तेलुगु अभिनेता शारवानंद और रक्षिता रेड्डी की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से जयपुर के 'लीला पैलेस' में हुई थी। अपनी शादी के दिन शारवानंद ने पेस्टल पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा और आइवरी कलर की पगड़ी पेयर की थी। ग्रीन बीड्स का हार पहने शारवानंद किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। वहीं, उनकी दुल्हन ने अपने साउथ इंडियन ब्राइडल लुक को क्रीम कलर की साड़ी, हैवी नेकलेस, मांग टीका, गोल्डन कड़े और सटल मेकअप के साथ पूरा किया था। शादी की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
शारवानंद की शादी का जश्न 2 जून 2023 को मेहंदी, संगीत और हल्दी कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ था, इसके बाद 3 जून को 'पेलिकोडुकु' (साउथ इंडियन शादी की रस्म) कार्यक्रम हुआ था। शादी में राम चरण, सिद्धार्थ, अदिति राव हैदरी, निर्माता वामसी, विक्रम जैसे साउथ इंडियन सेलेब्स शामिल हुए थे। वहीं, रिसेप्शन में चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और मोहनलाल जैसे दिग्गज मौजूद रहे थे।
कथित तौर पर, रक्षिता यूएसए की एक तकनीकी एक्सपर्ट हैं। उनके पिता मधुसूदन रेड्डी आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में एक वकील हैं, जबकि उनके दादा भोजला गोपाल कृष्ण रेड्डी एक जाने-माने राजनीतिज्ञ हैं।
फिलहाल, शारवानंद के टक्सीडो की कीमत पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।