By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' इस समय सुर्खियों में बनी हुई है, जिसमें मनीषा कोइराला से लेकर फरीदा जलाल, शेखर सुमन, फरदीन खान, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य किरदार में हैं।
वैसे तो फिल्म में सभी अभिनेताओं को अपने काम के लिए काफी तारीफ मिली है, लेकिन यह भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल (Sharmin Segal) थीं, जिन्हें अपनी एक्टिंग के लिए काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। इस बीच, जान्हवी कपूर के साथ अभिनेत्री की कुछ पुरानी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जिस पर नेटिजंस ने प्रतिक्रिया दी है।
'रेडिट' पर जैसे ही शर्मिन की पुरानी तस्वीरें शेयर की गईं, वैसे ही नेटिजंस ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक फोटो में एक्ट्रेस को जान्हवी कपूर के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है, जिसमें दोनों अपने-अपने आउटफिट में अच्छी दिख रही थीं। जहां जान्हवी ने पेस्टल कलर की शर्ट पहनी थी, वहीं शर्मिन व्हाइट शर्ट पहने दिख रही हैं। कुछ अन्य स्क्रीनग्रैब्स में शर्मिन बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही थीं, जिस इस अब नेटिजंस ने प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में शर्मिन सहगल ने 'आलमजेब' का किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना मिल रही है। हालांकि, जैसे ही अभिनेत्री की पुरानी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं, नेटिजंस ने उन पर अपनी राय देनी शुरू कर दी। जहां कुछ यूजर्स ने शर्मिन के लुक्स के बारे में बात की, वहीं कुछ ने 'हीरामंडी' में उनकी एक्टिंग स्किल्स पर हमला करना शुरू कर दिया। जबकि कुछ अन्य यूजर्स ने उनकी एक्टिंग स्किल्स की तुलना जान्हवी कपूर से की। इस बीच, नेटिजंस ने आपत्ति जताते हुए अनुमान लगाया कि क्या शर्मिन ने कुछ सर्जरी का विकल्प चुना है, क्योंकि वह पिछली तस्वीरों में थोड़ी अलग दिख रही थीं।
'हीरामंडी' कास्ट की फीस: Sonakshi Sinha को मिली है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें बाकी ने कितना किया चार्ज
बता दें कि शर्मिन ने कथित तौर पर 'हीरामंडी' में अपने किरदार के लिए 35 लाख रुपए बतौर फीस लिए हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ने कहा की अभिनेत्री भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट में उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। ऐसे में शर्मिन ने इस तरह की आलोचना को इग्नोर करना चुना और इंस्टा का कमेंट सेक्शन बंद कर दिया।
फिलहाल, शर्मिन की इन पुरानी तस्वीरों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।