By Shivakant Shukla Last Updated:
अपने समय की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। उस समय उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। पटौदी ने उन्हें अचानक पेरिस में शादी के लिए प्रपोज किया था। लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद उन्होंने 27 दिसंबर 1969 को शादी रचाई थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रपोजल स्टोरी बताई है।
हाल ही में, शर्मिला टैगोर 'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई दीं और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के साथ अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात की। बातचीत के दौरान शर्मिला ने बताया कि कैसे वह शुरू में एक अन्य क्रिकेटर एम एल जयसिम्हा की फैन थीं। हालांकि, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे मंसूर अली खान का ह्यूमर पूरी तरह से अलग था।
उन्होंने कहा, “मैं जयसिम्हा (भारतीय क्रिकेटर) की फैन थी, लेकिन किसी तरह मैं नवाब पटौदी से मिली। वह हाल ही में इंग्लैंड से लौटे थे और यह समझना मुश्किल था कि वह अपनी ब्रिटिश एक्सेंट में क्या बोल रहे थे। उनका ह्यूमर अलग था। वो खुद के जोक पे खुद ही हंसते, क्योंकि वह हमें समझ ही नहीं आता था।'' शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इसके अलावा, शर्मिला ने इस बात से इनकार किया कि यह उनके लिए पहली नजर का प्यार नहीं था। हालांकि, उनका रिश्ता और मजबूत हो गया, क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे पर भरोसा किया और उनका मानना था कि टाइगर पटौदी कभी भी 'मुझे जानबूझकर चोट नहीं पहुंचाएंगे।'
उन्होंने एक खुश करने वाली प्रतिक्रिया भी दी, जब उनके जीवन के प्यार मंसूर ने उन्हें पेरिस में शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने कहा, "हम पेरिस में थे और यह बैस्टिल डे था, जब पूरा शहर अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर था। वहां वह अपने घुटनों पर बैठ गए जैसे फिल्मों में होता है और मुझसे पूछा, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' मैंने कहा 'क्या बोल रहे हो? सुनाई नहीं दे रहा। वहां बहुत अधिक शोर था, फिर उन्होंने जोर से कहा और मैंने कहा, 'हां हां मैं करूंगी'।'
एक बार, शर्मिला टैगोर गॉसिप करने वालों के बीच चर्चा का विषय बन गई थीं, क्योंकि उन्होंने 1966 में एक मैगजीन कवर के लिए बिकिनी शूट किया था। 'फिल्मफेयर' पत्रिका के शूट के लिए उन्होंने एक ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी थी और इसने बहुत सारे विवादों को जन्म दिया था। उस समय शर्मिला लंदन में थीं, लेकिन भारत में स्थिति बहुत गंभीर थी और लोग अभिनेत्री के इस साहसिक कदम की आलोचना कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
खैर, पेरिस में मंसूर के प्रपोजल पर शर्मिला की प्रतिक्रिया के बारे में आपका क्रूा कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।