By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर का टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' अपने पहले एपिसोड से ही सुर्खियों में छाया हुआ है। हालिया, एपिसोड में एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपनी मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के साथ शो की शोभा बढ़ाई, जहां दिग्गज अभिनेत्री ने सैफ और अमृता सिंह की शादी व तलाक के बारे में खुलकर बात की।
बता दें कि जब सैफ अली खान ने अक्टूबर 1991 में अमृता से शादी की थी, तब वह सिर्फ 20 साल के थे और उनकी उम्र में 12 साल का अंतर था। अब, करण ने अपने शो के हालिया एपिसोड में अमृता के साथ सैफ की शादी का विषय उठाया, तब सैफ ने खुलासा किया कि शादी के बाद शर्मिला उनसे नाराज थीं। एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मां और पिता को बताए बिना शादी की थी, जिसकी वजह से उन्हें दुख हुआ था।
सैफ ने कहा, "उन्होंने (शर्मिला) मुझसे कहा, 'मुझे विश्वास है कि तुम किसी के साथ रह रहे हो।' तो मैंने हां कहा और उन्होंने कहा, 'ठीक है, शादी मत करना।' और मैंने कहा, 'मैंने कल शादी कर ली।' यह सुनकर उनकी आंख से आंसू निकल पड़े और वह रोने लगीं। उन्होंने कहा था, 'तुमने सचमुच मुझे दुख पहुंचाया है। तुमने मुझे क्यों नहीं बताया?''
इसके बाद, शर्मिला ने खुलासा किया कि सैफ के डेटिंग डेज के बाद जब वह मुंबई आई थीं, तो उनकी मुलाकात अमृता से चाय पर हुई थी। जबकि शर्मिला इस घटना से हैरान थीं, लेकिन उन्हें अमृता पसंद थीं। शर्मिला के शब्दों में, “मैं किसी काम से मुंबई जा रहा थी, तो सैफ मुझसे मिलने आए और कहा, 'मुझे आपसे कुछ कहना है'। उन्होंने कहा, 'अम्मा, आपका रंग बदल रहा है, आप अलग दिख रही हैं' और मैंने कहा, 'ठीक है, हम इसके बारे में बाद में बात करेंगे।' उनके जाने के बाद मैं टाइगर (सैफ अली खान के पिता) के पास गई और उन्हें बताया। उस हिस्से पर भी एक लंबी चुप्पी थी और हमने उसे वहीं छोड़ दिया। अगले दिन, मैंने सैफ को फोन किया और कहा, 'मैं अमृता से मिलना चाहूंगी' और हमने साथ में चाय पी और बातें कीं। शर्मिला ने कहा, ''मुझे वह पसंद थीं, लेकिन फिर भी मैं हैरान थी।''
इसके बाद, शर्मिला ने सैफ और अमृता के तलाक के बारे में भी बात की। शर्मिला ने कहा कि यह परिवार के लिए खुशी का समय नहीं था। उन्होंने कहा कि न केवल सैफ बल्कि पूरे परिवार को उस समय अमृता और बच्चों सारा अली खान व इब्राहिम अली खान को खोने का गम सहना पड़ा था।
वहीं, सैफ ने खुलासा किया कि अमृता से अलग होने के उनके फैसले के बारे में सबसे पहले शर्मिला को पता चला था। उनके शब्दों में, “अलगाव के साथ मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अलग होने से पहले मैंने सबसे पहले जिस व्यक्ति से बात की थी, वह मेरी मां थीं। उन्होंने गहरी सांस ली, फोन पर बातचीत रुकी और कहा, 'अगर आप यही चाहते हैं तो मैं आपके साथ हूं' और इससे बहुत मदद मिली।''
सैफ अली खान-अमृता सिंह की लव स्टोरी: जानें पहली मुलाकात से तलाक और एलिमनी तक की पूरी कहानी
इस बारे में शर्मिला ने कहा, “जब आप इतने लंबे समय तक एक साथ होते हैं और आपके इतने प्यारे बच्चे होते हैं, तो कोई भी ब्रेकअप आसान नहीं होता है। फिर यह सामंजस्यपूर्ण नहीं है... मुझे पता है कि उस लेवल पर सामंजस्य बिठाना मुश्किल है, हर कोई आहत होता है... इसलिए वह चरण अच्छा नहीं था, लेकिन मैंने कोशिश की। उन्हें (अमृता) शांत होने के लिए समय चाहिए था और उन्होंने मिलकर इस पर काम किया।''
उन्होंने आगे कहा, “यह सिर्फ दूर रहना नहीं है, इसमें कई अन्य चीजें भी शामिल हैं। यह हमारे लिए ख़ुशी का समय नहीं था, क्योंकि इब्राहिम सिर्फ तीन साल के थे और हम बच्चों से बहुत प्यार करते थे। स्पेशली टाइगर, वह इब्राहिम से बहुत प्यार करते थे और वह कहते थे, 'वह एक अच्छा लड़का है।' उन्हें उसके साथ वह समय नहीं मिला। इसलिए अमृता और दो बच्चों को खोने से हमें दोगुना दुख महसूस हुआ। इसलिए उन्हें ही नहीं, बल्कि हमें भी इन सबके साथ तालमेल बिठाना पड़ा।''
शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी करने के लिए रखी थी ये शर्त, पूरी करने पर किया था निकाह, पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि 13 सालों की शादी खत्म करते हुए सैफ और अमृता 2004 में अलग हो गए थे। पिछले कुछ सालों में सैफ ने अपने बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ बहुत कम समय बिताया है। आज, सैफ को अक्सर सारा और इब्राहिम के साथ समय बिताते देखा जाता है। वे जन्मदिन, रक्षा बंधन व दिवाली जैसे बड़े कार्यक्रमों में उनके और सैफ की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान, उनके बेटों तैमूर अली खान व जेह अली खान के साथ भी शामिल होते हैं।
जब शर्मिला टैगोर ने पति मंसूर के मैरिज प्रपोजल का बताया था किस्सा, कहा था- 'मैंने बोला था सुनाई नहीं दे रहा' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, सैफ और अमृता के तलाक पर शर्मिला के खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।