Anupam Mittal Net Worth: आलीशान घर से 'Lamborghini' कार तक के मालिक हैं बिजनेसमैन

यहां हम आपको बिजनेस बेस्ड रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' के पॉपुलर जज अनुपम मित्तल की करोड़ों की नेटवर्थ से लेकर लग्जरी लाइफस्टाइल तक के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Anupam Mittal Net Worth: आलीशान घर से 'Lamborghini' कार तक के मालिक हैं बिजनेसमैन

Anupam Mittal Lavish Lifestyle: भारत के पॉपुलर बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का पहला सीजन सुपरहिट साबित हुआ था, जिसके बाद मेकर्स ने शो का दूसरा सीजन लाने का फैसला किया। 'शार्क टैंक इंडिया' का दूसरा सीजन भी काफी सुर्खियों में बना हुआ है, जिस वजह से शो के जजेस भी चर्चा में हैं। वैसे आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि शो में नजर आ रहे सभी जजेस अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। तो चलिए आज हम आपको 'शार्क टैंक इंडिया' के जज अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) की टोटल नेट वर्थ और उनके लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप यकीकन चौंक जाएंगे। 

ANUPAM MITTAL

अनुपम मित्तल का लग्जरी होम (Anupam Mittal Luxury Home)

 'Shaadi.com' के संस्थापक और 'पीपल ग्रुप' के सीईओ व संस्थापक अनुपम मित्तल एक सेल्फ मेड बिलिनेयर हैं। अनुपम न केवल अपने बिजनेस की वजह से बल्कि अपने विनम्र स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। अनुपम मित्तल, जो भारतीय घरों में एक जाना-माना नाम बन गए हैं, वह दक्षिण मुंबई के सबसे पॉश इलाके में एक शानदार घर के मालिक हैं। 'मैजिक ब्रिक्स' के अनुसार, 'शार्क टैंक इंडिया' के जज अपनी पत्नी आंचल कुमार और बेटी एलिसा के साथ कफ परेड में एक शानदार 6-बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके घर को बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है, जिसमें काफी प्यारे और सुंदर शो पीस हैं, जो घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। बड़े पैमाने पर बैठने की जगहों से लेकर पौधों के बड़े बर्तनों तक, उनके घर की डेकोरेशन घर में जान फूंकते हैं, जो देखने में वाकई बेहद शानदार है।

anupam mittal home

anupam mittal home

अनुपम मित्तल का शानदार कार कलेक्शन (Anupam Mittal Car Collection)

अनुपम मित्तल के कार कलेक्शन में 79.06 लाख रुपए की 'Audi S5' से लेकर करोड़ों की 'मर्सिडीज बेंज एस-क्लास' तक शामिल हैं। बिजनेस टाइकून के पास 'लेम्बोर्गिनी हुराकैन' भी है। 3.6 करोड़ रुपए की कीमत वाली यह इटैलियन स्पोर्ट्स कार 3.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

AUDI S5

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

अनुपम मित्तल की 'शार्क टैंक इंडिया' की प्रति एपिसोड फीस

अनुपम मित्तल 'शार्क टैंक इंडिया' के पॉपुलर जज हैं, ऐसे में उन्हें शो के लिए मोटी रकम मिल रही है। 'सीएनबीसी' के अनुसार, पहले सीज़न में लगभग 5.4 करोड़ रुपए का निवेश करने वाले बिजनेसमैन अनुपम मित्तल ने पहले सीज़न के प्रत्येक एपिसोड के लिए 7 लाख रुपए का पेचेक लिया था। 'शार्क टैंक इंडिया 2' के सभी जजेस की टोटल नेट वर्थ जानने के लिए यहां क्लिक करें।

ANUPAM MITTAL

अनुपम मित्तल की टोटल नेट वर्थ (Anupam Mittal total net worth)

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम मित्तल के पास 185 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। 'PropTiger', 'Fab Hotels', 'Ketto' और अन्य जैसे कई स्टार्टअप्स में निवेश के साथ, मित्तल से उम्मीद की जा सकती है कि वे रियलिटी शो के दूसरे सीज़न में नए और नवोदित उद्यमियों के साथ उनके स्टार्टअप्स में निवेश करके अपने पोर्टफोलियो में और विस्तार करेंगे।

ANUPAM MITTAL

फिलहाल, आपको अनुपम मित्तल का आलीशान घर कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

(Picture Credit: Instagram)
BollywoodShaadis