Shanthi Priya ने दिवंगत पति सिद्धार्थ रे संग शादी पर की बात, बताया फिल्मों में वापसी का प्लान

हाल ही में, 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शांति प्रिया ने फिल्मों से ब्रेक लेने की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि वह अपनी शादी के लिए समर्पित थीं। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Shanthi Priya ने दिवंगत पति सिद्धार्थ रे संग शादी पर की बात, बताया फिल्मों में वापसी का प्लान

90 के दशक की पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस शांति प्रिया (Shanthi Priya), जिन्होंने 24 साल की उम्र में अभिनेता सिद्धार्थ रे के साथ शादी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था, वह 3 दशक के लंबे इंतजार के बाद सरोजिनी नायडू की बायोपिक से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी शादी और शादी के बाद की लाइफ के बारे में बात की है। 

shanthi priya

बता दें कि शांति प्रिया ने 19 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और बहुत कम समय में वह बी-टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई थीं। उन्होंने अपने करियर में हिंदी सिनेमा के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका था।

shanthi priya

अब, वह एक बार फिर पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू बिखरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में 'ETimes' के साथ एक खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने पति व अभिनेता सिद्धार्थ रे की मृत्यु के बाद एक मां के रूप में अपने बच्चों की परवरिश करने के कठिन दौर और अपने फ्यूचर प्लान के बारे में विस्तार से बात की।

shanthi priya

करियर के पीक पर क्यों लिया फिल्मों से ब्रेक?

जब शांति प्रिया से पूछा गया कि करियर के पीक पर उन्होंने फिल्मों से ब्रेक क्यों लिया? इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''प्यार में पड़ गई थी, इश्क में पड़ गई थी। मैं उस व्यक्ति से प्यार करती थी, जिससे मेरी शादी हुई थी। मैं वास्तव में जो कुछ भी करती हूं, उस पर विश्वास करती हूं। जब मैंने शादी की, वो जो स्टेप लिया मैंने, उसे मैं अपना 1000 प्रतिशत देना चाहती थी। इसलिए मैंने वह किया और जीवन में उस किरदार को निभाया, जिसके कारण मुझे अभिनय से एक कदम पीछे हटना पड़ा। लेकिन वे (वी शांताराम के पोते और एक्टर अभिनेता सिद्धार्थ रे) भी उसी इंडस्ट्री से थे, इसलिए मेरे लिए कोई बैन नहीं था। 90 के दशक में यह धारणा थी कि शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहिए, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था। कई अभिनेताओं ने शादी के बाद भी अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाया है। यह पूरी तरह से मेरी शादी के लिए खुद को समर्पित करने का फैसला था। हमारी इंडस्ट्री में, कोई समय निर्धारित नहीं है, हमें लगातार शहर से बाहर जाना पड़ता है, आउटडोर शूटिंग के लिए जाना पड़ता है और बहुत सी अन्य चीजें थीं, जिनके बारे में मुझे यकीन नहीं था। इसलिए मैंने एक कदम पीछे लिया, अपने परिवार को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और अब भी कर रही हूं। अब मैंने वापस आने के बारे में सोचा जहां मैं हूं।''

shanthi priya

परिवार के लिए फिल्मों को छोड़ने के फैसले पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''एक एक्टर के रूप में जब हम किसी कैरेक्टर के बारे में सुनते हैं, तो हम तभी फैसला कर लेते हैं कि हमें फिल्म साइन करनी है या नहीं। आमतौर पर हम किरदार और फिल्म के लिए तभी हां कहते हैं, जब हम किरदार को लेकर आश्वस्त होते हैं। इसी तरह, शादी पूरी दिल से होती है और यह हम पर निर्भर है कि हम कैसे आगे बढ़ना चाहते हैं। यह हमारे हाथ में है कि इसे तोड़ना है या इसे अंत समय तक निभाना है। इसलिए मुझे यकीन था कि मैं क्या करनी चाहती हूं। मुझे खुद पर और अपने साथी पर विश्वास था। इसलिए हमारे बीच संबंध थे। हमारे दो सुंदर बेटे हैं, शुभम 27 साल का है और शिष्या 21 साल की है। मैं 30 साल बाद भी उसी परिवार के साथ रह रही हूं। मैंने 1992 में शादी की और उसी परिवार में मैं अभी तक हूं।''

shanthi priya

शांति ने अपने वास्तविक जीवन में कई भूमिकाएं कैसे निभाईं?

इस सवाल का जवाब देते हुए शांति प्रिया ने कहा कि ये कठिन था। उन्होंने कहा, ''आखिर मेरी निजी जिंदगी दांव पर थी। शादी, पत्नी, फिर बहू, फिर मां, इन भूमिकाओं को निभाना वाकई कठिन था। दक्षिण भारतीय होने के नाते मेरे लिए मराठी और बंगाली जैसी विभिन्न भाषाओं को समझना भी मुश्किल था। उनकी संस्कृति के बारे में जानना कठिन था। लेकिन धीरे-धीरे मैं सीखती रही।''

shanthi priya

शांति प्रिया का कमबैक प्लान

अपने कमबैक प्लान के बारे में बताते हुए शांति प्रिया ने कहा, ''मेरे पास अपने करियर के लिए पूरी योजना है। मैं मौज-मस्ती करने या फिल्मों में एक-दो साल काम करने और फिर जाने के लिए नहीं आई हूं। मैं जहां हूं वहां वापस आ गई हूं। मैंने बहुत आराम किया है, लेकिन अब मैं आराम नहीं करना चाहती। मैं पूरे 365 दिन 24/7 बिजी रहना चाहती हूं। मुझे अपने लिए ज्यादा समय नहीं निकालना चाहिए था। इसी सब की मेरी इच्छा थी। लोग मुझसे पूछते हैं, 'तू पागल हो गई है क्या? और मैं उनसे कहती हूं, 'नहीं, नहीं। मैं पागल नहीं हूं। मैं वही कर रही हूं, जो मुझे करना है।'' बता दें कि शांति को हालिया रिलीज वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में देखा गया था।

shanthi priya

फिलहाल, एक्ट्रेस के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis