By Shivakant Shukla Last Updated:
दिग्गज अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही स्टार किड सालों से चर्चा में हैं। अपने डांस वीडियो से लेकर अपनी हॉट बिकिनी तस्वीरों तक, युवा दिलों की धड़कन शनाया लाइमलाइट बटोरना अच्छे से जानती हैं। लेकिन, हाल ही में वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
(ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के 'पठान' लुक पर बेटी सुहाना ने लुटाया प्यार, पत्नी गौरी ने भी की तारीफ)
शनाया कपूर, जो फिल्म निर्माता करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन' के तहत बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। बीते दिन, शनाया 'एफडीसीआई एक्स लैक्मे फैशन वीक' में सेलिब्रिटी-पसंदीदा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन डिफ्यूज के लिए शो-स्टॉपर बनीं। उन्होंने अपने डेब्यू शो के लिए रैंप वॉक किया। रैंप वॉक के लिए उनका ड्रेस बेहद चमकीला और शानदार था, लेकिन यहां उनका ड्रेस नहीं, बल्कि कुछ और ही चर्चा का विषय बन गया। शो के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोगों का ध्यान शनाया के रैंप वॉक पर गया।
(ये भी पढ़ें- राम चरण और उपासना कामिनेनी की लव स्टोरी: कॉलेज से शुरू हुई दोस्ती, ऐसे बने हमसफर)
शनाया की रैंप वॉक के वीडियो ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद नेटिज़न्स ने उन्हें उनके 'अजीब' वॉक के लिए बेरहमी से ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, "ठीक है..वह निश्चित रूप से रैंप पर चलना नहीं जानती..." एक अन्य ने कहा, "उनका रैंप वॉक बहुत मजेदार है।" उनके गुरु पर तंज कसते हुए एक नेटिजन ने कमेंट में लिखा, "उन्हें सुष्मिता सेन से प्रशिक्षित होने की जरूरत है.. करण जौहर से नहीं।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये बतख के जैसे क्यों चल रही है?" यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।
25 मार्च 2022 की रात को हुए इस कार्यक्रम में शनाया के अलावा, जाह्नवी कपूर और अजय देवगन की बेटी न्यासा समेत कई स्टार किड्स ने भाग लिया था। 'लैक्मे फैशन वीक' का आयोजन नई दिल्ली में हो रहा है। इसमें कई अभिनेत्रियां भी रैंप वॉक करेंगी।
(ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा की मां जनक रानी ने की बहू गिन्नी चतरथ की तारीफ, कहा- 'वह बहुत अच्छी हैं')
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शनाया कपूर एक्टर लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा के साथ फिलम 'बेधड़क' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
फिलहाल, नेटिजंस की इस ट्रोलिंग पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।