By Shivakant Shukla Last Updated:
भारतीय टेलीविजन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लगभग हर भारतीय के दिल में एक खास जगह रखता है। 'TMKOC' हमेशा अन्य डेली शोप की तुलना में एक लेवल ऊपर ही रहा है। हालांकि, हाल के दिनों में हमने शो में बहुत से नए एक्टर्स को देखा है। शो में ऐसे ही एक नए कलाकार सचिन श्रॉफ हैं, जो 'तारक मेहता' के यादगार किरदार को निभा रहे हैं, जिसे पहले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने निभाया था।
शैलेश लोढ़ा ही नहीं, बल्कि शो में 'जेठालाल' (दिलीप जोशी) के बेटे 'टप्पू' का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने भी हाल ही में शो छोड़ दिया है। उनकी जगह मेकर्स ने नीतीश भलूनी को शो में साइन किया। हाल ही में, एक कार्यक्रम में शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माताओं के साथ अपने मतभेदों के बारे में खुलकर बात की, जिसके कारण उन्हें शो से बाहर होना पड़ा।
हाल ही में, एक फेमस न्यूज चैनल ने एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें शैलेश लोढ़ा सहित कई अन्य पॉपुलर सेलिब्रिटीज को आमंत्रित किया गया था। इवेंट के दौरान अभिनेता ने बहुत सी चीजों पर अपने विचार साझा किए और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा भी किया, जो इस समय सुर्खियों में है। शैलेश ने शो से बाहर निकलने के बारे में खुलकर बात की और शो के निर्माता असित मोदी पर निशाना साधा। निर्माताओं के साथ अपने मतभेदों के बारे में बात करते हुए शैलेश ने कहा, "दूसरों की प्रतिभाओं से अपना नाम करने वाले लोग, किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति से बड़े नहीं हो सकते। दुनिया का कोई पब्लिशर लेखक से बड़ा नहीं हो सकता, कोई निर्माता किसी अभिनेता से बड़ा नहीं हो सकता, वो व्यापारी हैं। जब भी कोई व्यापारी मेरे कवि होने पर, मेरे अभिनेता होने पर हावी होगा, तब-तब ज्वालामुखी फटेगा।"
आगे अपने बयान में शैलेश लोढ़ा ने यह भी साझा किया कि कैसे पब्लिशर राइटर के काम से पैसा कमाते हैं और इस कड़वी वास्तविकता के बावजूद वे हमेशा उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। मेकर्स और प्रोड्यूसर्स प्रतिभाशाली कलाकारों का शोषण कैसे करते हैं, इस पर अपने विचार साझा करते हुए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पूर्व अभिनेता ने निर्माताओं पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "इस देश में पब्लिशर्स हीरे की अंगूठी पहनते हैं और एक लेखक को जो अपनी किताब छपवाना चाहता है, उसे पैसा खर्च करना पड़ता है। दूसरे लोगों की प्रतिभा से कमाने वाले लोग अगर खुद को प्रतिभाशाली लोगों से ऊपर समझने लगें, तो एक प्रतिभाशाली व्यक्ति को अपनी आवाज उठानी चाहिए। शायद मैं उन प्रतिभाशाली लोगों में से हूं, जिन्होंने अपनी आवाज उठाई है।''
बता दें कि जब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 2022 में वापस आया, तो शैलेश लोढ़ा ने आधिकारिक तौर पर शो से बाहर निकलने की पुष्टि की थी, जिसके बाद कुछ रिपोर्ट में बताया गया कि निर्माताओं के साथ उनकी अनबन और फाइनेंशियल ईश्यू उनके निकलने के कारण थे। हालांकि, जल्द ही शो के निर्माताओं द्वारा शैलेश लोढ़ा के बकाया के बारे में बढ़ती खबरों के संदर्भ में एक बयान जारी किया गया। इसमें लिखा था, "सभी बकाया दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने और अपने लंबित भुगतान को लेने के लिए बार-बार बातचीत के बावजूद शैलेश लोढ़ा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। जब आप किसी कंपनी या शो को छोड़ते हैं, तो हमेशा एक प्रक्रिया होती है, जिसका पालन करने और उसे पूरा करने की आवश्यकता होती है। प्रत्येक कलाकार, कर्मचारी या तकनीशियन इन औपचारिकताओं को करने की जरूरत है। कोई भी कंपनी औपचारिकताओं को पूरा करने से पहले भुगतान जारी नहीं करेगी।" रिपोर्ट की मानें, तो शैलेश लोढ़ा को 'तारक मेहता' के लिए 1 लाख रुपए प्रति एपिसोड मिलते थे। शैलेश लोढ़ा की रियल वाइफ स्वाति व बेटी स्वरा किसी सेलिब्रिटी से नहीं हैं कम, इनके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माताओं पर शैलेश लोढ़ा के सीधे हमले पर आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।