By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput Kapoor) निश्चित रूप से फैशन के मामले में (खासकर एथनिक आउटफिट को लेकर) एक कदम आगे रहना जानती हैं। उन्होंने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के लिए अपने बेहद खूबसूरत लुक से सभी को दीवाना बना दिया था। मीरा के एथनिक क्लोसेट कलेक्शन को देखकर फैंस क्लीन बोल्ड हो गए हैं, जिसे उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में खुशी-खुशी फ्लॉन्ट किया था। हालांकि, मीरा के लुक पर किसी की नजर नहीं पड़ी, जिसे उन्होंने बड़ी चतुराई से रिपीट किया था।
कियारा और सिद्धार्थ के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में मीरा राजपूत बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अनामिका खन्ना के उनके खूबसूरत ग्रीन कलर के जैकेट सेट ने हमारा दिल जीत लिया, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि मीरा ने अपनी ननद सनाह कपूर की शादी के उत्सव के लिए पहले पहने गए अपने आउटफिट को रिपीट किया था। उनके आउटफिट में एक फ्लेयर्ड घरारा और एक ओवरसाइज़्ड जैकेट के साथ एक फिटेड टॉप था।
एक और स्टाइलिंग हैक, जिसने मीरा के पक्ष में काम किया, वह था जिस तरह से उन्होंने अपने को-ऑर्ड सेट के साथ एक फ्लोरल शॉल चुना। इसने उनके लुक में ताजगी भर दी। मीरा ने अपने लुक को स्टेटमेंट इयररिंग्स से स्टाइल किया था। कियारा की मेहंदी के लिए मीरा ने ऑन-पॉइंट मेकअप और सॉफ्ट कर्ल्स के साथ अपने लुक को ग्लैमरस रखा था।
मीरा और शाहिद की शादी को सात साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन ये कपल जानता है कि शादी में प्यार को कैसे जिंदा रखना है। वास्तव में, वे एक-दूसरे के लिए अपने अटूट प्यार का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। 20 फरवरी 2023 को मीरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ और कियारा की मेहंदी की एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर में हम देख सकते हैं कि मीरा अपने पति शाहिद का हाथ थामे हुए मेहंदी लगवा रही हैं।
हमें मीरा की पेस्टल पिंक साड़ी बहुत पसंद आई, जो उन्होंने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली थी, इस आउटफिट में क्रिस्टल और पेस्टल बीड्स थे। उन्होंने अपनी साड़ी को स्लीवलेस सीक्विन ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था। वहीं, शाहिद क्रीम कलर के फ्लोरल थ्रेडवर्क एम्ब्रॉएडर्ड कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे। मीरा राजपूत के कीमती हैंडबैग्स की झलकियां देखने व उसकी कीमत के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, मीरा द्वारा अपने आउटफिट को दूसरी स्टाइल में रिपीट करने के तरीके के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।