By Shivakant Shukla Last Updated:
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता अपनी हैंडसमनेस, एक्टिंग स्किल और चार्मिंग पर्सनैलिटी से लाखों दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में एंट्री की थी, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली। अभिनेता को 'विवाह', 'जब वी मेट', 'कमीने', 'उड़ता पंजाब', 'ब्लडी डैडी' और 'कबीर सिंह' जैसी कई अन्य फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। अपने प्रोफेशनल लाइफ में शाहिद इस समय कृति सेनन के साथ अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सफलता का आनंद ले रहे हैं।
अपने निजी जीवन में शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की है और वे अपने दो प्यारे बच्चों मीशा व जैन के माता-पिता हैं। हाल ही में, एक बातचीत में अभिनेता ने खुलासा किया कि फादरहुड ने उन्हें कैसे बदल दिया है और उन्हें स्मोकिंग की बुरी आदत छोड़ने में मदद की है। पॉडकास्ट 'नो फिल्टर नेहा' में शाहिद कपूर ने स्मोकिंग छोड़ने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की। ऑडियो चैट शो में अभिनेता ने बताया कि जब भी वह स्मोकिंग करते थे, तो वह इसे अपनी बेटी मीशा से छिपाते थे, यही वजह है कि उन्होंने इसे छोड़ दिया।
इसके बारे में और अधिक जानकारी साझा करते हुए शाहिद ने कहा कि एक दिन जब वह धूम्रपान कर रहे थे और उन्हें इसे अपनी बेटी से छिपाना था, तो इसे हमेशा के लिए छिपाने का विचार उनके दिमाग में आया और उन्होंने हमेशा के लिए इसे छोड़ने का फैसला किया। शाहिद ने कहा, "जब मैं स्मोकिंग करता था, तो मैं अपनी बेटी से छिपकर करता था। वास्तव में यही कारण है कि मैंने इसे छोड़ दिया। एक दिन जब मैं छिपकर स्मोकिंग कर रहा था, तो मैंने खुद से कहा कि मैं इसे हमेशा के लिए छोड़ दूंगा और यही वह दिन था, जब मैंने स्मोकिंग छोड़ने का फैसला किया।
जब शाहिद कपूर-करीना की किसिंग फोटो ने मचा दिया था बवाल, EX कपल ने दी थी ऐसी प्रतिक्रिया, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
मीशा के जन्म के ठीक बाद 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ एक साक्षात्कार में शाहिद कपूर से पूछा गया था कि पिता बनने से उनमें क्या बदलाव आया है। इस पर एक्टर ने कहा था कि पहले वह घर पर बोर हो जाते थे और जिम जाना, फिल्में देखना जैसी कई तरह की एक्टिविटीज में लगे रहते थे, लेकिन मीशा के जन्म के बाद वह आसानी से घंटों अपने घर पर रह सकते हैं।
पिता बनने से उनमें कितना बदलाव आया है, इस बारे में बात करते हुए शाहिद ने खुलासा किया था कि पिता बनने से पहले जब भी वह फिल्में देखते थे, तो हमेशा एक बच्चे के नजरिए से देखते थे, लेकिन जब से वह पिता बने हैं, उन्होंने फिल्मों में एक पिता का दृष्टिकोण देखना शुरू कर दिया। उसी साक्षात्कार में जब पूछा गया था कि क्या वह एक पजेसिव पिता हैं, तो शाहिद ने कहा था, "जब भी हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं, जिसका तीन या चार महीने का बच्चा भी है, तो मैं आगे बढ़ता हूं और कहता हूं, 'मीशा भैया को हैलो बोलो'। तो मैं उस तरह से काफी बेकार हूं। मेरा अभी से चालू हो गया है।"
जब Shahid Kapoor ने Mira संग शादी से पहले Kareena-Priyanka के साथ लिंक-अप रूमर्स पर दी प्रतिक्रिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
'पिंकविला' के शो 'मास्टरक्लास' के साथ एक साक्षात्कार में शाहिद कपूर से पूछा गया था कि क्या उनके बच्चों मीशा और जैन ने उनकी कोई फिल्म देखी है। इस पर अभिनेता ने कहा था कि उनकी पत्नी मीरा ने एक बार पूछा था कि उन्हें बच्चों को कौन सी फिल्म दिखानी चाहिए और उन्होंने जवाब दिया था 'एक भी नहीं'। अभिनेता ने आगे बताया था कि उन्होंने और मीरा ने इसके बाद फैसला किया कि उनके बच्चे उनकी फिल्म 'जब वी मेट' देखेंगे। फिल्म पर अपने छोटे बेटे ज़ैन की प्रतिक्रिया को याद करते हुए शाहिद ने बताया था कि 'जब वी मेट' देखने के बाद जैन ने अभिनेता से पूछा था कि 'क्या वह दाढ़ी के बिना ऐसे ही दिखते हैं।'
जब Kareena Kapoor ने 'DPIFF' इवेंट में EX-BF Shahid Kapoor को किया इग्नोर, नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, शाहिद के स्मोकिंग छोड़ने के इस खुलासे पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।