By Pooja Shripal Last Updated:
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी का जश्न आज यानी 5 फरवरी 2023 से राजस्थान के जैसलमेर स्थित 'सूर्यगढ़ पैलेस' में शुरू हो रहा है। कपल पहले ही जैसलमेर पहुंच चुका है। अब उनके करीबी दोस्त और मेहमानों का भी वेडिंग वेन्यू पर पहुंचना शुरू हो गया है। हाल ही में, फिल्ममेकर करण जौहर, एक्टर शाहिद कपूर व उनकी पत्नी मीरा राजपूत और बिजनेसमैन आकाश अंबानी जैसलमेर पहुंच चुके हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने के लिए फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर शाहिद कपूर व उनकी पत्नी मीरा राजपूत जैसलमेर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर जहां करण जौहर ऑल-ब्लैक आउटफिट में कैजुअल लुक में नजर आए, वहीं शाहिद और मीरा ने व्हाइट कलर के आउटफिट में एक-दूसरे को ट्विन किया था।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
हाल ही में, एक पैपराजी इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसके साथ जानकारी दी गई है कि कड़ी सिक्योरिटी के बीच बिजनेसमैन आकाश अंबानी बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ और कियारा की शादी के जश्न में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंच चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि शादी के लिए आकाश की बहन ईशा अंबानी को भी न्योता भेजा गया है, क्योंकि ईशा एक्ट्रेस कियारा की बीएफएफ हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जानकारी के मुताबिक, 6 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधने के बाद कपल अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए दो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा। जिनमें से एक दिल्ली में होगा और दूसरा मुंबई में। 'इंडिया टुडे' के मुताबिक, कपल 12 फरवरी 2023 को अपने रिसेप्शन में मीडिया को भी बतौर गेस्ट आमंत्रित करेगा। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा व निक जोनस, दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह ने भी अपने वेडिंग रिसेप्शन में मीडिया को शामिल किया था।
'बॉलीवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी उनके संगीत समारोह में कपल के लिए एक स्पेशल सॉन्ग गाएंगे। मिशाल एक रैपर, कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपना पहला ट्रैक 'नो माई नेम' नवंबर 2022 में रिलीज किया था। सिद्धार्थ और कियारा के संगीत की प्लेलिस्ट के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी में करीब 100-150 लोगों को आमंत्रित किया है। सिद्धार्थ-कियारा के एक करीबी सूत्र ने 'ईटाइम्स' को बताया था, "सिड और कियारा चाहते हैं कि यह एक निजी मामला हो और ज्यादातर शादियों की तरह इसमें भी केवल चुनिंदा दोस्त ही होंगे।" होटल के कर्मचारियों के लिए विवाह स्थल पर एक सख्त 'नो फोन पॉलिसी' भी लागू की गई है, ताकि कोई भी इस शादी की तस्वीरें शेयर न कर पाए।
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी साल 2018 में एक पार्टी के दौरान शुरू हुई थी। हालांकि, फिल्म 'शेरशाह' के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और अब दोनों अपने प्यार को अगले लेवल पर ले जाने के लिए 6 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इनकी लव स्टोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरों का इंतजार है। वैसे, आप इस शादी के लिए कितने एक्साइटेड हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।