By Rinki Tiwari Last Updated:
अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक हैं। ‘इश्क विश्क’ फिल्म से डेब्यू करने वाले शाहिद ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर खुद को एक स्टार बनाया है और उनके फैंस उन पर अपना जमकर प्यार लुटाते हैं। लेकिन एक्टर का कहना है कि, घर में पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) और बच्चे मीशा व जैन उनकी कोई इज्जत नहीं करते हैं।
जी हां, सही पढ़ा आपने! दरअसल, शाहिद कपूर ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में अपनी जिंदगी के असंभव पलों का खुलासा किया है। अभिनेता ने साझा किया कि, उन्हें लगता है कि मीरा और बच्चों मीशा व जैन के सामने उनका कोई मूल्य नहीं है। यही नहीं, अभिनेता ने मजाक में ये भी बताया कि, वह पिछले 7 सालों से ये सब सह रहे हैं और फिर भी घर नहीं छोड़ा।
(ये भी पढ़ें- अमृता राव ने पति अनमोल संग शेयर की हनीमून की अनदेखी तस्वीर, लाल जंपसूट में लग रही थीं सुंदर)
शाहिद कपूर ने कहा, “रोज अपने बीवी और बच्चों के सामने, ऐसा लगता है कि मेरी औकात ही नहीं है। लेकिन मैं घर में रह रहा हूं अभी भी। 7 साल से निकला नहीं मैं घर से, मतलब निकला, पर आ गया वापस।”
सिद्धार्थ कन्नन के पूछने पर कि, क्या उन्हें लगता है कि उनकी फैमिली उन्हें घर से बाहर निकाल देगी। अभिनेता ने साझा किया है कि, उन्हें लगता नहीं, बल्कि ऐसा होता है, जब उनकी बेटी मीशा घर पर नहीं होती है। शाहिद ने कहा, “मुझे लगता नहीं है, बल्कि ऐसा वास्तव में होता है। अगर आपकी दो बेटियां होती हैं, तो वे आपकी रक्षा करती हैं, लेकिन मेरे पास सिर्फ एक बेटी है और वह भी अब स्कूल जाने लगी है। जब वह नहीं होती है, तो मेरे साथ अन्याय होता है।”
(ये भी पढ़ें- देबिना बनर्जी ने बेटी के साथ पहली तस्वीर की शेयर, 23 हजार के बेबी स्ट्रॉलर में लेटी दिखीं लाडली)
बता दें कि, शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत के साथ अरेंज मैरिज की थी, जो उनसे करीब 14 साल छोटी हैं। मीरा दिल्ली की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम मीरा है और बेटे का नाम जैन है। कपल अपने बच्चों से बेहद प्यार करता है और उन्हें लाइमलाइट से दूर रखता है।
(ये भी पढ़ें- करीना कपूर ने पहना 23,000 रुपये का थाई-हाई स्लिट गाउन, बेस्ट फ्रेंड्स संग पार्टी करती आईं नजर)
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि, शाहिद कपूर अपनी बेटी मीशा के बेहद करीब हैं और एक सामान्य परिवार की तरह अपनी जिंदगी जी रहे हैं। वैसे, आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।