Shahid Kapoor ने खुद को बताया 'आउटसाइडर', बोले- 'हर कोई कहता था ये पंकज कपूर का बेटा है, लेकिन..'

हाल ही में, एक्टर शाहिद कपूर ने खुलासा किया कि अभिनेता पंकज कपूर के बेटे होने के बावजूद उन्होंने अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Shahid Kapoor ने खुद को बताया 'आउटसाइडर', बोले- 'हर कोई कहता था ये पंकज कपूर का बेटा है, लेकिन..'

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है। भले ही वह पंकज कपूर के बेटे हैं, लेकिन अपनी खास पहचान बनाने में उनका अपना संघर्ष रहा है। हाल ही में, शाहिद कपूर ने एक अभिनेता के बेटे होने से जुड़े विशेषाधिकारों पर चर्चा की।

शाहिद कपूर ने खुद को बताया 'आउटसाइडर'

'नो फिल्टर नेहा' पर एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में शाहिद ने बताया कि कैसे कैरेक्टर अभिनेताओं की पावर कम होती है, केवल सुपरस्टार ही महत्वपूर्ण प्रभाव रखते हैं। यह क्लिप अब 'Reddit' पर वायरल हो गई है। शाहिद ने कहा, “हर कोई कहता था कि यह पंकज कपूर का बेटा है और वह सब, लेकिन आप जानते हैं कि कैरेक्टर अभिनेताओं के पास कोई ताकत नहीं होती, केवल बड़े फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं की पावर होती है। अगर आप एक 'बीएमडब्ल्यू' में संघर्ष करना शुरू करते हैं और फिर शुरुआत के बाद दूसरी 'बीएमडब्ल्यू' खरीद लेते हैं, तो इसमें क्या मजा है?''

shahid kapoor

उन्होंने आगे कहा, ''जब मैंने श्यामक (डावर, कोरियोग्राफर) से शुरुआत की थी, तब मैं लास्ट लाइन में रहता था। तो, एक स्टार के पीछे रहना भूल जाइए। आप अपने समकालीनों के भी पीछे हैं। आपको पहली लाइन में रहने का अधिकार अर्जित करना होगा, कोने की तुलना में सेंटर में होने का अधिकार अर्जित करना होगा और इसलिए बहुत काम करना पड़ता है और मुझे बस यही पसंद है। मुझे यह फैक्ट अच्छा लगता है कि हर कदम आगे बढ़ाने के लिए बहुत अधिक प्रयास की आवश्यकता होती है और इसके मायने बहुत होते हैं। जब आपने इसे अर्जित किया, तो आपको जो संतुष्टि महसूस होती है, वह बहुत खास होती है। कुछ पाना कठिन होगा, यदि आप एक 'बीएमडब्ल्यू' में संघर्ष करना शुरू करते हैं और फिर दूसरी 'बीएमडब्ल्यू' खरीदते हैं, तो इसका मजा क्या है? आपको ट्रेनों में यात्रा करनी चाहिए थी, आपको सोचना चाहिए कि आप अपने फोटोशूट के पैसे कैसे हासिल करेंगे।''

शाहिद ने अपने माता-पिता के अलगाव के बारे में भी खुलकर बात की और बताया कि इसका उन पर क्या प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा, “क्योंकि मेरे माता-पिता अलग हो गए थे और मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता था, इसलिए मैंने कभी किसी को कुछ नहीं बताया। मैंने फिल्म साइन करने के बाद अपने पिता को बताया कि मैंने फिल्म साइन कर ली है। उन्हें पता भी नहीं चला था।'' 

shahid kapoor

जब Shahid Kapoor ने Mira Rajput संग झगड़े पर की थी बात, कहा था- 'यह वास्तव में मुझे हर्ट करता है'...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

इस बारे में बात करते हुए कि कैसे बाहरी लोगों को अब टैलेंट के बावजूद इंडस्ट्री में मौके नहीं मिलते हैं, शाहिद ने कहा, “जब से आपने शुरुआत की है तब से अब तक, सबसे बड़ा अंतर क्या है। वहां बहुत सारे लोग हैं जो बिरादरी से हैं और कुछ बाहर से हैं। मैं भी वास्तव में बाहर से आया था, क्योंकि मैं अपनी मां के साथ दिल्ली से बॉम्बे आया था और फिर मैंने संघर्ष किया। मेरे पास कोई चैनल नहीं था। प्रतिभा को उतना अवसर नहीं दिया जा रहा है जितना मिलना चाहिए और मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं यहां उस काम की वजह से हूं, जो मैंने किया और उस अभिनेता की वजह से जो मैंने बनना सीखा। जो कुछ भी है, मैं स्किल सीखने के लिए पर्याप्त टाइम और एफर्ट्स देता हूं।”

shahid kapoor

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

जब Shahid Kapoor ने बेटी Misha के जन्म के बाद Mira के डैड से मांगी थी माफी, कहा था- 'मैं डरा हुआ..', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि शाहिद कपूर एक्ट्रेस-डांसर नीलिमा अजीम और अभिनेता पंकज कपूर के बेटे हैं। हालांकि, उनका तलाक हो गया था और तब से शाहिद अपनी मां के साथ ही रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें, तो शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म 'देवा' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस एक्शन थ्रिलर की घोषणा पिछले साल की गई थी।

shahid kapoor

नीलिमा अजीम 3 शादियों के बाद भी रहीं अकेली, मुश्किलों से उबरने के लिए बेटे शाहिद को दिया श्रेय, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, शाहिद के इस दावे के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis