By Shashwat Mishra Last Updated:
''कभी-कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं।'' ये डायलॉग सुनते ही आप समझ गए होंगे कि हम यहां बॉलीवुड के ‘रोमांस किंग’ कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख़ खान की बात कर रहे हैं। बॉलीवुड में जब भी रोमांस का नाम आता है, तो लड़कियों के चहेते शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम खुद-ब-खुद जुबां पर आ जाता है। शाहरुख ने युवा पीढ़ी को प्यार करने का तरीका सिखाया है और उनके जिस्म को भी ये एहसास दिलाया है कि आपके पास भी रूह है। मगर, लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले किंग खान के दिल की शहजादी सिर्फ उनकी पत्नी गौरी खान हैं। शाहरुख अपनी पत्नी के बाद अगर किसी को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, तो वो सिर्फ उनके बच्चे ही हैं।
बॉलीवुड में जहां अक्सर रिश्ते बिखरते रहते हैं, उसी इंडस्ट्री में शाहरुख की लव लाइफ को हमेशा इंस्पिरेशनल माना जाता है। करीब 25 साल तक इंडस्ट्री में राज करने के बावजूद आज तक शाहरुख की किसी एक्ट्रेस के साथ कभी लिंकअप की ख़बरें नहीं आई हैं। शाहरुख खान एक बेहतरीन पति होने के साथ ही 3 बच्चों (आर्यन, सुहाना और अब्राहम) के सपोर्टिंग और लविंग फादर भी हैं। अपने बच्चों के बेहद क्लोज 'रोमांस किंग' अक्सर अपने इंटरव्यूज में बच्चों के पैदा होने से लेकर उनके नाम रखने तक का किस्सा शेयर किया करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के बादशाह 'शाहरुख खान' के अपने बच्चों के नाम रखने के पीछे की सोच व उनसे रिश्ते के बारे में बताएंगे, जो युवा पेरेंट्स के लिए एक मिसाल से कम नहीं है।
बचपन से ही शरारती शाहरुख का किंग खान बनने तक का सफर काफी इंस्पायरिंग रहा है। उनके स्ट्रगलिंग टाइम से ही गौरी उनके साथ हमेशा खड़ी रही थीं। शाहरुख के साथ गौरी ने अच्छे-बुरे सारे दिन काटे हैं और उनका हर मोड़ पर साथ भी दिया है। बॉलीवुड के 'रईस' ने 25 अक्टूबर 1991 को गौरी से शादी कर पूरी दुनिया को अपने सच्चे प्यार की मिसाल दी थी।
शाहरुख़-गौरी की शादी के करीब 7 साल बाद 13 नवंबर 1997 को दोनों ने अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने 'आर्यन' रखा था। 'रेडिफ.कॉम' को दिए गए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने बेटे का नाम रखने का किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि “हमने उसे आर्यन नाम दिया। मुझे नहीं पता मैंने उसे ये क्यों दिया? मुझे सिर्फ नाम की आवाज पसंद थी। मैंने सोचा जब वह किसी लड़की को बताएगा कि 'मेरा नाम आर्यन है', आर्यन खान, वह वास्तव में प्रभावित होगी। उसका लुक हम दोनों से आया है। दरअसल, गौरी और मेरे बीच समान विशेषताएं हैं- हम दोनों की आंखें बड़ी हैं और मोटे होंठ हैं। मुझे नहीं पता उसे मेरे जैसे भाव मिले हैं या नहीं। लेकिन मुझे लगता है, वह एक मिश्रण है और नहीं, मैंने कोई डायपर नहीं बदला है!" (ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट अनिता हस्सनंदनी को प्लेन क्रैश से बचाते दिखे पति रोहित रेड्डी, देखें वीडियो)
एक इंटरव्यू के दौरान जब दिलवाले एक्टर शाहरुख से पूछा गया था कि आपके बच्चों की आपकी एक्टिंग को लेकर क्या सोच है? तो उन्होंने बताया था कि "आर्यन और सुहाना 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कभी खुशी कभी गम', 'कुछ-कुछ होता है' और 'दिल तो पागल है' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देखकर बड़े हुए हैं, लेकिन दोनों बच्चों का मानना है कि अपने छोटे भाई अब्राहम के लिए उनको एक ब्लॉकबस्टर फिल्म करनी है। जिससे उसको भी पता चले कि उसके पापा बेस्ट होने के साथ ही बहुत बड़े सुपरस्टार हैं।"
घर में सबसे छोटे होने के कारण अबराम खान सबसे ज्यादा शाहरुख के करीब हैं। अबराम को हमेशा शाहरुख के साथ कभी शूटिंग पर तो कभी फोटोशूट के दौरान उनकी गोद में या उनके आस-पास देखा जाता है। शाहरुख भी अबराम के साथ मस्ती करते हुए वीडियो व फोटो क्लिक कराना पसंद करते हैं और उसे अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड भी करते हैं। दरअसल, अबराम 2 बच्चों के बाद सरोगेसी से पैदा हुए थे। गौरी की तबीयत के कारण 2 साल कोशिशों के बाद, उन्होंने एक बच्चा गोद लेने के बारे में सोचा था, लेकिन अपना बायोलॉजिकल बच्चे की चाह लिए शाहरूख और गौरी ने आखिर में सरोगेसी का फैसला लिया था। इसके बाद अबराम का जन्म हुआ था पर वह प्रीमैच्योर बेबी के रूप में जन्मे थे, जिस वजह से उन्हें करीब एक महीने हॉस्पिटल में ही रखा गया था। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया था कि ''जब अबराम खान पैदा हुए तो वो प्री-मेच्योर और 1.5 किलो के थे। करीब 1 महीने तक अबराम से दूर रहने के बाद वो अब्राहम को अपने घर मन्नत ले जा सके।'' (ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित ने भाई अजीत के साथ शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा, 'कुछ ज्यादा ही मिस कर रही हूं')
चैट शो ‘Rendezvous with Simi Garewal’ के लिए सिमी गरेवाल के साथ एक थ्रोबैक बातचीत में शाहरुख ने खुलासा किया था कि आर्यन के जन्म के बाद उन्हें कैसा महसूस हुआ था? शाहरुख खान ने इस पल को याद करते हुए कहा था, ''मुझे नहीं पता। मैं देखना चाहता था कि क्या गौरी ठीक हैं क्योंकि मैं उस समय उनके करीब नहीं था। मुझे लगता है मैंने उन्हें लंबे समय तक जाना है, इसलिए, मैं उन्हें दूर ले जाना चाहता था।”
‘डीएनए’ को दिए गए इंटरव्यू में किंग ऑफ रोमांस ने बच्चो के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बातें की थी, उन्होंने अपने बच्चों के साथ रिलेशनशिप शेयर करते हुए बताया था कि वो एक-दूसरे को गालियां सिखाते हैं और गौरी-सुहाना की एक्टिंग करते हैं।
शाहरुख ने कहा था, ''मैं बहुत कूल फादर हूं। मैं और आर्यन अक्सर शॉर्ट्स पहनकर गंदे जोक मारते हैं। वैसे मैं एक दिल्ली का लड़का हूं, इसलिए आर्यन मुझसे नई तरह की गालियां और उसके नए वर्जन सीखता और मुझे सिखाता है। हम दोनों अक्सर सुहाना और गौरी की एक्टिंग भी करते हैं।'' (ये भी पढ़ें: निशा रावल ने बर्थडे से पहले हाथ में बनवाया खास टैटू, जिसमें छिपा है एक्ट्रेस के जीवन का रहस्य)
शाहरुख को बॉलीवुड का फैमिली पर्सन भी कहा जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि जब भी सुहाना ट्रोल होती हैं तो वह हमेशा सुहाना को इग्नोर करने की बातें समझाते हैं। शाहरुख खुद को लकी समझते हैं कि उनकी लाइफ में एक खूबसूरत बेटी और पत्नी हैं। शाहरुख का कहना है कि वो आज भी अपनी बेटी और अपने कमरे में नॉक करके जाते हैं, क्योंकि ये कमरा उनका प्राइवेट स्पेस होता है।
शाहरुख ने यह भी खुलासा किया था कि कैसे वह और आर्यन सिनेमा पर चर्चा करते हैं, परिवार के कुछ सदस्यों का मजाक भी उड़ाते हैं। उसी के बारे में बात करते हुए, उन्होंने साझा किया था, “हम फिल्म मेकिंग के बारे में थोड़ी बात करते हैं, क्योंकि वह उसे सीख रहा है। लेकिन वह इससे बचना चाहता है क्योंकि वह इसे अपने दम पर सीखना चाहता है। हम फिल्में देखते हैं और उन्हें देखते समय हम फिल्म निर्माण के कुछ पहलुओं के बारे में बात करते हैं। हम परेशानियों में पड़ने के बारे में बात करते हैं। किसी झगड़े को उठाते हैं और कैसे दूसरे आदमी को मारते हैं या जब एक आदमी आपके साथ गड़बड़ करता है तो उसका जवाब कैसे देते हैं, इन सारी बातों पर एक-दूसरे से बातें करते हैं। वह अपनी ख्वाहिशों के बारे में बात करता है, जहां वह एक दिन होना चाहता है। लेकिन वह इस तरह से बहुत क्लियर है कि वह सिर्फ मुझसे बड़ा होना चाहता है। फिर, हम परिवार के सदस्यों का मज़ाक उड़ाते हैं - वह ऐसा करता है, वह ऐसा करती है। हम भी शॉपिंग करने जाते हैं, कुछ लड़के टी-शर्ट खरीदते हैं। वह (आर्यन) मेरी तुलना में अधिक रंगीन है, जो अच्छा है। वह मेरी तरह ग्रे, ब्लू और ब्लैक नहीं है।"
तो, ये थी किंग ऑफ रोमांस 'शाहरुख खान' की वो लाइफ जिससे शायद बहुत सारे लोग अंजान थे। इस लाइफ में वो अपने प्यार का दूसरा पहलू पेश कर रहे हैं और युवा पेरेंट्स को एक सीख भी दे रहे हैं कि इस बदलती दुनिया में अपने बच्चों के साथ आपको कैसे पेश आना चाहिए। उम्मीद है, आपको हमारी ये स्टोरी पसंद आई होगी। आपको ये स्टोरी कैसी लगी? कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखें, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।