By Pooja Shripal Last Updated:
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। 'बॉलीवुड के बादशाह' ने साल 1991 में गौरी खान से शादी की थी और 1997 में उन्होंने अपने पहले बच्चे के रूप में आर्यन खान का स्वागत किया था। इसके बाद साल 2000 में कपल को बेटी सुहाना खान का आशीर्वाद मिला। सुहाना के जन्म के 13 साल बाद शाहरुख और गौरी ने सरोगेसी के जरिए अपने बेटे अबराम (AbRam Khan) का वेलकम किया था।
कई ए-लिस्टर्स सेलेब्स की तरह शाहरुख खान के बेटे अबराम भारत के सबसे महंगे स्कूलों में से एक मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में पढ़ते हैं। हमने अक्सर अबराम को स्कूल की अलग-अलग एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हुए देखा है। हालांकि, यह उनकी स्कूल फीस है, जिसने हमें चौंका दिया।
'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' की फीस हर क्लास के अनुसार अलग-अलग होती है। रिपोर्टों के अनुसार, एलकेजी से कक्षा 7वीं तक की मासिक फीस 1.70 लाख रुपए, कक्षा 8 से 10 तक 4.48 लाख रुपए और 11वीं व 12वीं की फीस लगभग 9.65 लाख रुपए है। वहीं, अबराम की बात करें, तो उनकी मंथली फीस 1.70 लाख रुपए है। ऐसे में उनकी वार्षिक फीस लगभग 20.40 लाख रुपए होती है।
'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' की बात करें, तो इसकी स्थापना 2003 में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी द्वारा की गई थी। तब से यह एक आईबी वर्ल्ड स्कूल रहा है। 1,30,000 वर्ग फुट में फैले इस स्कूल में आधुनिक सुविधाएं और एडवांस शिक्षण की सुविधा है। स्कूल 7 फ्लोर की बिल्डिंग में है, जिसमें शानदार क्लास, सुंदर प्ले ग्राउंड, इंटरनेट सुविधा, पूरी तरह से वातानुकूलित कक्षाएं, एक फ्लोर गार्डन, टेनिस कोर्ट और एक एक्टिविटी सेंटर है।
अबराम ही नहीं, ये स्टारकिड्स भी हैं 'धीरूभाई अंबानी स्कूल' के स्टूडेंट, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
यह स्कूल दो साल का इंटरनेशनल लेवल का डिप्लोमा कार्यक्रम (आईबीडीपी) प्रदान करता है। 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' CAIE (कैम्ब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन) और CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) से संबद्ध है। प्रतिष्ठित संस्थान अपने छात्रों को IGCSE (इंटरनेशनल जनरल सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) और ICSE (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) परीक्षाओं के लिए भी तैयार करता है।
हमने अबराम को अक्सर 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते देखा है। 2019 में स्कूल ने अपने एनुअल डे के इवेंट में अबराम ने अपनी झलक से सबका दिल जीत लिया था। अबराम को व्हाइट शॉर्ट्स और ब्लू शर्ट में देखा गया था, जिन्होंने किसी प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए हल्का मेकअप भी किया हुआ था। उनके साथ उनके पिता शाहरुख खान भी थे।
जब गौरी खान ने छोटे बेटे अबराम के बढ़ते वजन पर जताई चिंता, कहा था- 'वह दिन-प्रतिदिन मोटे होते जा रहे हैं', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, अबराम खान की भारी भरकम स्कूल फीस के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमें कमेंट करके जरूर बताएं।