By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार साल देखने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में अपने बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने पर होने वाले एडिशनल स्ट्रेस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्होंने और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने बच्चों को अपना करियर चुनने की आजादी दी है।
'एमबीसी बॉलीवुड' से बातचीत में शाहरुख खान ने अपने बच्चों के फिल्म इंडस्ट्री में आने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि अब वे खुद फिल्मों में हैं और यह उनकी चॉइस है। मैंने और गौरी ने एक परिवार के रूप में उन्हें 'यह या वह' करने के लिए कभी नहीं कहा। वे जो चाहें उसे चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। उनमें से मेरी बेटी ने अभिनेत्री बनना चुना। मेरे बेटे ने निर्देशन सीखने का फैसला किया, इसलिए वे दोनों फिल्मों में हैं। बेटा फिल्म का डायरेक्शन कर रहा है, बेटी पहले ही एक फिल्म में अभिनय कर चुकी है।"
उन्होंने कहा कि बच्चों के फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से डबल स्ट्रेस बढ़ जाता है, क्योंकि परिवार अब लगातार कई शुक्रवारों की उम्मीद या चिंता कर रहा है। हालांकि, 'पठान' अभिनेता को इस बात से सांत्वना मिलती है कि उनके बेटे और बेटी दोनों (जिनकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है) ने एक अभिनेता के रूप में उनके जीवन को काफी समय तक देखा है। उन्होंने कहा, ''कई बार ऐसा हुआ है कि बतौर एक्टर मैंने जब कोई निर्णय लिया हो, मेरी फैमिली हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है। भले ही मेरे परिवार वालों को मेरी सिचुएशन समझ ना आई हो, लेकिन बावजूद इसके मुझे उनका पूरा सपोर्ट मिला है।''
Shahrukh Khan Car Collection: वैनिटी वैन से 12 करोड़ की लग्जरी कार तक के मालिक हैं एक्टर...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
शाहरुख ने कहा कि उनके बच्चे स्वयं चुनौतियों का अनुभव करते हुए इंडस्ट्री की मांगों को पूरा करने में उनके प्रति अधिक समझदार और दयालु हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे खुशी इस बात की है कि अब मेरे दोनों बच्चे इसका हिस्सा होने जा रहे हैं। अब वह मेरी भावनाओं को अच्छे से समझेंगे और मेरे साथ अब ज्यादा नर्मी से पेश आएंगे।''
किंग खान इस समय अपनी लेटेस्ट फिल्म 'डंकी' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जो इस साल की उनकी तीसरी सबसे सफल फिल्म है। इससे पहले 'पठान' और 'जवान' दोनों ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं। सुहाना ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। वहीं, उनके बेटे आर्यन वर्तमान में 'स्टारडम' नामक अपनी पहली वेब सीरीज के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।
शाहरुख से जुड़े अनसुने राज: पत्रकार को धमकी देने से चांद पर जमीन तक, जानें एक्टर के बारे में सबकुछ
फिलहाल, शाहरुख खान के बच्चों के बॉलीवुड में एंट्री पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।