By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड के पावर कपल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) सालों से एक साथ हैं और न्यू कपल्स के लिए प्रेरणा भी हैं। वैसे, तो दोनों को किसी इंटरव्यू या प्रेस इंटरेक्शन में कम ही देखा जाता है, लेकिन जब भी दोनों साथ आते हैं, तो यह चर्चा का विषय बन ही जाता है। 15 मई 2023 को गौरी खान ने अपनी कॉफी टेबल बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की और इस दौरान किंग खान ने अपनी पत्नी की खूब तारीफ की।
शाहरुख खान के आलीशान बंगले 'मन्नत' के बारे में तो सब जानते ही हैं। उन्होंने मीडिया इंटरेक्शन में मन्नत को खरीदने की बात की, जो हमेशा से उनका ड्रीम हाउस था। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपनी पत्नी गौरी खान से घर को डिजाइन करने के लिए कहा था, क्योंकि वे उस समय इंटीरियर डिजाइनर का खर्च उठाने में असमर्थ थे।
उनके शब्दों में, "जब हमने मन्नत को खरीदा था, तब यह हमारे लिए बड़ी बात थी। मुंबई में अपार्टमेंट की कीमत दिल्ली के बंगले से भी ज्यादा है। जैसे ही हमने कुछ पैसे जमा किए, हम इस बंगले को खरीदने में कामयाब रहे। यह हमारे सामर्थ्य से बाहर था, लेकिन हमने इसे खरीद लिया। हमारे पास इसे डिजाइन करने के लिए पैसे नहीं थे। हमने एक डिजाइनर को बुलाया, लेकिन वह मेरी सैलरी से बहुत ज्यादा महंगा था।'' Shah Rukh ने गौरी की प्रेग्नेंसी के दौरान खरीदा था पहला घर, 'मन्नत' लेने के बाद हो गई थी आर्थिक तंगी, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उन्होंने आगे कहा, "तो मैंने गौरी से इसे डिजाइन करने के लिए कहा। इस तरह ये जर्नी शुरू हुई। हम घर बनाने के लिए जरूरी सभी छोटी-छोटी चीजें खरीदकर घर बनाते हैं। इसमें थोड़ा समय लगता है, लेकिन हमने इसे किया। ऐसा करने में उम्र ने भी उन्हें सीखने में मदद की। मेरे लिए, अब यह बहुत अच्छा है कि मुझे किसी अन्य डिजाइनर की तलाश नहीं करनी है। हम क्या चाहते हैं, इस पर चर्चा करना आसान है। हम चाहते हैं कि चीजें साफ और अच्छी हों।"
इसी बातचीत के दौरान, शाहरुख अपनी पत्नी गौरी की उम्र को लेकर कन्फ्यूज हो गए। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि किंग खान अपनी पत्नी गौरी के जुनून के बारे में बात कर रहे थे, तभी उम्र का जिक्र करते ही वह थोड़ा अटक गए।
उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं, क्योंकि वह (गौरी) बुक लॉन्च कर रही हैं। मुझे लगता है कि यह बुक उसी के लिए है, जो अपने सपने को जीने के लिए कोशिश करते हैं, उससे लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप युवा हैं या आपकी क्या उम्र है। आप इसे किसी भी उम्र में शुरू कर सकते हैं। मुझे लगता है कि गौरी ने 46..49 की उम्र में शुरू किया था।"
इवेंट के दौरान, शाहरुख खान ने गौरी की काफी तारीफ भी की और उनके द्वारा सीखे गए सफलता के मंत्र का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'गौरी से हमने यह सीखा है कि काम पर एक संतोषजनक दिन होना जरूरी है। हमारे परिवार को यह सफलता का मंत्र देने के लिए गौरी का धन्यवाद। मैं बेहद खुश और संतुष्ट हूं कि जब वह इस किताब को लॉन्च कर रही हैं, तो मैं यहां मौजूद हूं।”
बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान ने साल 1991 में शादी की थी। कपल के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना और अबराम खान हैं। फिलहाल, दोनों अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल फ्रंट को भी अच्छे से मैनेज कर रहे हैं।
तो शाहरुख के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।