By Shivakant Shukla Last Updated:
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) रोमांस के किंग हैं। गौरी खान के साथ उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है और 30 साल से ज्यादा साथ रहने के बाद भी वे एक-दूसरे का हाथ थामे बिना कभी बाहर नहीं निकलते। गौरी कभी नहीं चाहती थीं कि शाहरुख एक्टर बनें और उन्होंने कभी उनके साथ मुंबई में रहने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और एक के बाद एक शाहरुख की फिल्में सुपरहिट होती गईं।
इससे पहले, साल 2023 में शाहरुख ने एक बार अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर 'आस्क एसआरके' सेशन आयोजित किया था। एक फैन ने शाहरुख से पूछा था कि 'गौरी को उनका पहला वैलेंटाइन डे गिफ्ट क्या था?' इस पर शाहरुख ने कहा था कि यह एक पिंक प्लास्टिक की इयररिंग्स थी। उन्होंने कहा था, ''अगर मुझे ठीक से याद है, तो अब 34 साल हो गए हैं। मुझे लगता है कि पिंक प्लास्टिक की इयररिंग्स की एक जोड़ी।''
जब SRK ने शादी के बाद Juhi Chawla संग अफेयर की झूठी खबर फैलाने पर लगभग तोड़ दिया था मैगजीन का ऑफिस...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
शाहरुख खान की फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' को 31 साल पूरे हो गए और यह उनकी पहली फिल्म मानी जाती है। 'बॉलीवुड हंगामा' के साथ एक साक्षात्कार में उनके को-स्टार विवेक वासवानी ने बताया था कि सुपरस्टार क्यों फिल्मों में आने के पक्ष में नहीं थे। उनका सीधा सा जवाब था, ''उन्हें लड़कियों को गले लगाना होगा और उनकी पत्नी गौरी खान को यह पसंद नहीं है।''
जब Shah Rukh Khan को आर्यन के जन्म के वक्त सताने लगा था पत्नी गौरी की मौत का डर, खुद बताई थी वजह
विवेक ने आगे बताया था कि अपने पिता के निधन के बाद शाहरुख मुंबई लौट आए थे। वे साथ रहे। उन्होंने शाहरुख के टेलीविजन में काम करने और फिल्म के ऑफर ठुकराने की बात भी स्वीकार की थी। हालांकि, शाहरुख की मां के निधन के बाद उन्होंने बताया था कि वह फिल्मों के लिए तैयार हुए। तब तक शाहरुख सिर्फ टेलीविजन का हिस्सा बनना चाहते थे। शाहरुख ने बताया था कि वह फिल्मों में काम नहीं कर सकते, क्योंकि फिल्म में उन्हें लड़कियों को गले लगाना होगा और गौरी ने उन्हें मना किया है।
विवेक ने कहा था, ''शाहरुख खान मेरे घर में रहते थे। जब वह अपनी मां के निधन के बाद मुंबई लौटे और उन्होंने कहा चलो एक फिल्म करते हैं, तो मुझे हां कहना पड़ा। तब तक वह केवल टीवी में काम करना पसंद करते थे। वह फिल्मों के खिलाफ थे। जब मैंने उनसे कारण पूछा था, तो उन्होंने कहा था, 'मैं फिल्में नहीं कर सकता, क्योंकि फिल्मों में मुझे लड़कियों को गले लगाना पड़ेगा और गौरी ने मना कर दिया है!' मैंने उनसे कहा, 'ठीक है। आप आ जाओ और मेरे साथ रहो। हम लाइफ एक्सप्लोर करेंगे'।''
Shah Rukh ने गौरी की प्रेग्नेंसी के दौरान खरीदा था पहला घर, 'मन्नत' लेने के बाद हो गई थी आर्थिक तंगी, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
विवेक ने यह भी खुलासा किया था कि शाहरुख ने फिल्में करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि उन्हें बड़े पर्दे पर देखना उनकी मां का सपना था और वह चाहती थीं कि वह सुपरस्टार बनें। अच्छे पुराने दिनों को याद करते हुए विवेक ने कहा था, ''लेकिन उनकी मां के निधन के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने का फैसला किया, क्योंकि यह उनकी मां का सपना था कि वह एक सुपरस्टार बनें। हर रात हम 'ताज प्रेसिडेंट' होटल कफ परेड में बैठते थे, जो मेरे घर के बगल में है और विचार-मंथन करते थे कि हमें क्या बनाना चाहिए।''
इससे पहले, 'एनडीटीवी गुड टाइम्स' के लिए फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ एक साक्षात्कार में गौरी ने खुलासा किया था कि वह चाहती थीं कि उनके पति शाहरुख खान की फिल्में फ्लॉप हों। एक सेगमेंट में संदीप ने कहा था कि वह शाहरुख के साथ चट्टान की तरह खड़ी रही होंगी। गौरी ने इस बात से इनकार किया और खुलासा किया था कि वह चाहती थीं कि उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाएं। गौरी ने इसके पीछे का कारण भी बताया था और कहा था कि वह बॉम्बे आकर खुश नहीं थीं और पूरी फिल्मी दुनिया उनके लिए अलग थी।
उन्होंने कहा था, ''ठीक है, वास्तव में यह सच नहीं है, क्योंकि मैं उनके (शाहरुख खान) बॉम्बे आने से बहुत खुश नहीं थी। मुझे वास्तव में यह भी नहीं पता था कि वह कब स्टार बन गए। मेरे लिए पहली बार यहां आना, फिल्में और बाकी सब कुछ बहुत चौंकाने वाला था। यह बहुत बहुत मुश्किल था। मैं वास्तव में नहीं चाहती थी कि उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें। मैंने सोचा कि अगर यह फ्लॉप हो गई, तो मुझे दिल्ली वापस जाना चाहिए। मैंने 21 साल की उम्र में शादी कर ली थी। फिल्में कैसे और क्या होता है, मेरे लिए सब कुछ बहुत नया था। मेरे लिए यह ऐसा था, जैसे 'कुछ भी नहीं चलना चाहिए और सब कुछ फ्लॉप हो जाना चाहिए'।''
फिलहाल, आप गौरी के लिए शाहरुख के पहले तोहफे के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।