By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। अभिनेता ने अपनी पहली फिल्म 'दीवाना' से ही जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी। तीन दशक से ज्यादा लंबे करियर में शाहरुख कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनके निजी जीवन के बारे में बात करें, तो अभिनेता ने अपने ड्रीम वुमेन गौरी खान से शादी की है और वे तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम खान के माता-पिता हैं। खान फैमिली अपने आलीशान घर 'मन्नत' में एक साथ रहती है।
क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान के सपनों का घर 'मन्नत' पहले किसी और का था? अभिनेता ने एक दिन इस घर का मालिक बनने का सपना देखा था और कुछ ही वर्षों में उन्होंने इसे पूरा कर लिया। जी हां! आपने सही पढ़ा। 'फिल्मीबीट' की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह 1997 की बात है जब शाहरुख 'मन्नत' के जादू से सरप्राइज रह गए थे। बता दें कि 'मन्नत' (जिसे उस समय 'विला विएना' कहा जाता था) को फिल्म 'यस बॉस' के गाने 'चांद तारे' में दिखाया गया है।
इस आलीशान महल को देखने के बाद शाहरुख खान ने एक दिन इसके मालिक बनने का सपना देखा था और यह केवल चार साल के भीतर हुआ, जब 2001 में अभिनेता ने दिग्गज बिजनेसमैन नरीमन दुबाश से ये घर खरीद लिया। बता दें कि नरीमन व्यवसाय की दुनिया में एक मशहूर पर्सनैलिटी हैं और वह अपने लीडरशिप स्किल के लिए जाने जाते हैं। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नरीमन की फाइनेंस, रियल एस्टेट और टेक्नोलॉजी सहित कई बिजनेस इंडस्ट्री पर अच्छी पकड़ है।
खैर, रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ने 'विला विएना' यानी 'मन्नत' को 13.32 करोड़ रुपए में खरीदा था। शाहरुख के सपनों का घर गौरी खान द्वारा डिजाइन किया गया और रिपोर्टों के अनुसार, अब इसकी कीमत 200 करोड़ से भी अधिक है।
कौन हैं Pooja Dadlani? जानें Shah Rukh Khan की मैनेजर के बारे में, जिनकी सालाना सैलरी है 7-8 करोड़
अक्सर कई फिल्म अभिनेताओं ने शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के बारे में खुलासा किया है। बता दें कि शाहरुख को हमेशा उनके को-स्टार्स द्वारा मोस्ट लविंग होस्ट के रूप में टैग किया गया है। हालांकि, यह गुलशन देवैया ही थे, जिन्होंने 'आईवीएम पॉप पॉडकास्ट' पर साझा किया था कि वह एक बार एक पार्टी में शामिल होने के लिए 'मन्नत' पहुंचे थे और वह इसकी खूबसूरती पर मोहित हो गए थे। अभिनेता ने बताया था कि 'मन्नत' के एंट्री गेट के बरामदे पर राधा-कृष्ण की एक बड़ी मूर्ति है, साथ ही रोशनी से जगमगाते फर्श और एक विशाल डाइनिंग टेबल भी है।
शाहरुख खान की 'डंकी' के को-स्टार विक्रम कोचर ने 'न्यूज 18' के साथ एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि 'मन्नत' में एक बड़े हॉल, बड़े एंट्री गेट, लॉबी और बहुत कुछ के साथ एयरपोर्ट व पांच सितारा होटल जैसी सुरक्षा है। 'होम बॉलीवुड' के साथ एक अन्य साक्षात्कार में विक्रम ने बताया था कि शाहरुख खान हाई-टेक्नोलॉजी से आकर्षित हैं और उनके घर 'मन्नत' में बहुत सारे रोबोट भी पड़े हैं।
जब Shah Rukh Khan ने पत्नी Gauri को दिए गए अपने पहले 'वैलेंटाइन-डे गिफ्ट' का किया था खुलासा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, इस बात में कोई शक नहीं है कि 'मन्नत' शाहरुख के सपनों का घर है। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।