By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड में अपनी काबिलियत के दम पर खुद की जगह बनाने वाले दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को भला कौन नहीं जानता। एक्टर ने फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमाने के लिए काफी संघर्ष किया है, तब जाकर आज वह इस मुकाम तक पहुंच सके हैं कि, देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनको परिचय की आवश्यकता नहीं होती। इतना ही नहीं, एक्टर की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) भी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। गौरी ने इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाया है। शादी के कई साल बीत जाने के बावजूद भी दोनों के बीच आज भी उतना ही प्यार देखने को मिलता है। दोनों एक-दूसरे की खिंचाई करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। हाल ही में, हमारे हाथ एक वीडियो लगा है, जिसमें शाहरुख अपनी वाइफ से मजाक करते हुए देखे व सुने जा सकते हैं। आइए आपको दिखाते हैं वो वीडियो।
पहले आप ये जान लीजिए कि, दिल्ली के रहने वाले शाहरुख खान ने कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में बादशाहत हासिल की है। वह एक परफेक्ट एक्टर होने के साथ-साथ एक लविंग हसबैंड और फादर भी हैं। शाहरुख खान ने काफी मशक्कत के बाद अपनी लेडीलव गौरी (Gauri) को अपनी दुल्हन बनाया था। एक्टर ने साल 1991 में शादी रचाई थी। शादी के 6 साल बाद दोनों ने अपने घर में एक बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम ‘आर्यन खान’ है। इसके बाद गौरी ने साल 2000 में अपनी बेटी सुहाना को जन्म दिया। वहीं, ये कपल 2013 में सरोगेसी के जरिए अबराम खान का पैरेंट्स बना। शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन भले ही लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन सुहाना खान सोशल मीडिया क्वीन हैं, जो अक्सर अपनी तस्वीरों और बोल्ड लुक के चलते सुर्खियां बटोरती हैं।
(ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी की वजह से शाहरुख खान-गौरी की सुहागरात हो गई थी 'बर्बाद', जानें पूरी कहानी)
दरअसल, सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए हमें एक वीडियो मिला, जो किसी इवेंट का लग रहा है। इस वीडियो में मीडिया बातचीत के दौरान शाहरुख ने कहा, "इस बार हम कोशिश करेंगे कि ईद पर नमाज पढ़ें और गौरी हमारे लिए बिरयानी बनाए।" इस पर गौरी ने क्यूट अंदाज में कहा था, ''इंशाअल्लाह।'' यहां देखें वीडियो:
शाहरुख खान लॉकडाउन के दिनों में घर पर क्या किया करते थे और कैसे वो फैमिली का ध्यान रखते थे? इस बारे में गौरी खान ने 'एनडीटीवी' को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, पूरे लॉकडाउन के वक्त शाहरुख ने खुद घर पर ही खाना बनाया था। गौरी के मुताबिक, 'लॉकडाउन के दिनों में हम घर पर ही थे। माहौल ऐसा था कि हम किसी भी तरह से कोई बाहर का 'फूड' ऑर्डर नहीं करना चाहते थे। ऐसे में हमने 'घर का खाना' प्रेफर किया, जिसे शाहरुख बनाया करते थे। पूरे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर पर ही खाना बनाया। उन्हें खाना बनाना पसंद है और मुझे खाना पसंद है।'
(ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी का सौतेले बेटे सनी और बाॅबी देओल संग कैसा है रिश्ता? खुद एक्ट्रेस ने कही थी ये बात)
इसी इंटरव्यू के दौरान गौरी ने फिल्म इंडस्ट्री में अब तक के शाहरुख के सफर के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था, 'जब मैं मुंबई आई थीं तब महज़ 21 साल की थी और कोई बड़ा प्लान नहीं था। हम बस हवा के रुख के साथ बहते गए और सौभाग्य से हवा का रुख बेहद खूबसूरत था। पीछे मुड़कर देखने पर न ही कोई पछतावा है और न अफसोस है।' उन्होंने आगे कहा था, 'सच कहूं तो मुझे तब भी ये एहसास नहीं था कि शाहरुख बड़े स्टार बनते जा रहे हैं, जब उनकी फिल्में रिलीज़ होने के बाद सुपर-डुपर हिट होने लगीं थीं।'
गौरी ने शाहरुख की कामयाबी को लेकर आगे कहा था, 'उनके सक्सेफुल होने के बाद हमारे बीच बिलकुल भी ऐसा नहीं था कि वो कभी काम से आएं हों और मैंने उन्हें देखकर कहा हो, 'अरे वाह वो आ गए।' यह उनका संघर्ष था ... हम कई उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। शाहरुख ने अपने लिए बहुत कुछ किया है और बहुत अच्छा किया है। हम सभी आज उनकी मेहनत का आनंद ले रहे हैं।'
(ये भी पढ़ें: TV की इन 9 ऑनस्क्रीन विलेन की रियल लाइफ है काफी इंट्रेस्टिंग, जानें कौन हैं इनके लाइफ पार्टनर्स)
फिलहाल, शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को करीब 30 साल हो चुके हैं और दोनों अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं। हम तो यही कामना करते हैं कि गौरी और शाहरुख अपनी ज़िंदगी के खूबसूरत पलों को यूं हीं साथ में बिताते रहें। तो आपको इन दोनों की जोड़ी कैसी लगती है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सुझाव हो तो वो भी अवश्य दें।