By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लगभग तीन दशकों से लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनका दमदार अभिनय, मजाकिया अंदाज और विनम्र स्वभाव ने उन्हें वह बना दिया है, जो वह आज हैं। दिल्ली के एक सामान्य लड़के से मुंबई के 'किंग खान' बनने तक के उनके सफर ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है। शाहरुख अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ लविंग हसबैंड और अपने तीनों बच्चों, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के एक बिंदास पिता भी हैं। किंग खान ने अपने बच्चों के पालन पोषण में कोई कमी नहीं की है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वह एक सख्त पिता भी हैं। वह अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को घर पर शर्टलेस नहीं होने देते हैं। तो आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों?
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर 1991 को अपनी प्रेमिका गौरी से शादी की थी। 13 नवंबर 1997 को दोनों एक बच्चे के माता-पिता बन गए थे, जिसे उन्होंने प्यार से आर्यन खान नाम दिया है। आर्यन वही हैं, जिन्होंने शाहरुख और गौरी में पैरेंटहुड की भावना पैदा की थी और इस तरह, वह अपने माता-पिता के दिल में एक विशेष स्थान रखते हैं। स्टाइल से लेकर लुक तक, आर्यन अपने पिता शाहरुख खान की कॉर्बन कॉपी हैं। शाहरुख खान खुद भले ही अपनी फिल्मों में शर्टलेस होते हैं और वो बतौर रोमांटिक हीरो पहचाने जाते हैं। लेकिन उन्होंने अपने घर में बेटे आर्यन को सख्त हिदायत दी हुई है कि, वो घर में बिना शर्ट के ना घूमें।
(ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी की वजह से शाहरुख खान-गौरी की सुहागरात हो गई थी 'बर्बाद', जानें पूरी कहानी)
दरअसल, साल 2017 में एक फेमस मैगजीन 'फेमिना' को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था, ‘मेरा ये मानना है कि घर में एक आदमी को अपनी मां, बहन या महिला दोस्तों के सामने शर्टलेस जाने का अधिकार नहीं है। मैं आर्यन से कहता हूं कि वह घर पर हमेशा टी-शर्ट पहनकर रहें।’ उन्होंने कहा था, ‘यदि आप अपनी मां, बेटी, बहन, महिला मित्रों को उनके कपड़ों के बिना देखकर असहज महसूस करते हैं, तो आप उनसे आपको शर्टलेस स्वीकार करने की उम्मीद क्यों करेंगे? स्तनों के होने या न होने से इसका कोई लेना-देना नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘ऐसा कुछ न करें, जिसे कोई लड़की नहीं कर सकती है।’
शाहरुख खान व्यक्तिगत और सामाजिक दोनों मामलों में बहुत स्ट्रिक्ट हैं। एक्टर ने 31 मार्च, 2021 को अपने ट्विटर हैंडल पर #AskSRK सेशन की मेजबानी की थी। इस दौरान उनके कई फैंस ने उनसे उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में कई सवाल पूछे थे और उनमें से एक ने पूछा था, ‘लड़की पटाने के लिए एक-दो टिप्स दे दो।’ जैसा कि शाहरुख सभी को सम्मान देने में विश्वास करते हैं, उन्होंने उदारता से अपने उस फैंस को सबक सिखाया था और जवाब दिया था, ‘एक लड़की के लिए पटाने जैसे शब्द का इस्तेमाल न करें, जेंटलनेस और रिस्पेक्ट के साथ ट्राई करने की कोशिश करें।’
(ये भी पढ़ें: ईशा देओल की शादी की अनदेखी फोटोज आईं सामने, देखें वरमाला से लेकर विदाई सेरेमनी तक की झलक)
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन उनके बेहद करीब हैं। शाहरुख ने अपने बेटे का नाम आर्यन क्यों रखा, इसकी वजह उन्होंने ‘Rediff.com’ को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी। शाहरुख ने कहा था, ‘हमने बस उसका नाम आर्यन रख दिया। मैं नहीं जानता क्यों? मुझे बस ये नाम सुनना अच्छा लगता है। मुझे लगता है जब आर्यन किसी लड़की को कहेगा कि मेरा नाम आर्यन है, तो वह वाकई इंप्रेस हो जाएगी। उसके लुक्स हम दोनों का मिक्स वर्जन है। दरअसल, मेरे और गौरी के फीचर्स एक जैसे हैं। हम दोनों के लिप्स मोटे और आखें बड़ी हैं। मैं नहीं जानता हूं कि उसके एक्सप्रेशन मेरी तरह हैं, लेकिन वह हमारा मिश्रण है।’
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शाहरूख खान के बड़े बटे आर्यन खान लाइमलाइट से दूर नजर आते हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और खबरें हैं कि जल्द ही वो फिल्मी दुनिया में कदम रख सकते हैं।
(ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी का सौतेले बेटे सनी और बाॅबी देओल संग कैसा है रिश्ता? खुद एक्ट्रेस ने कही थी ये बात)
फिलहाल, किंग खान के इस कड़े रूल पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।